राजस्थान की अर्थव्यवस्था QUIZ 02

राजस्थान की अर्थव्यवस्था QUIZ 02


Q1 राजस्थान में भारी पानी का निर्माण कहां होता है
(अ)  कोटा
(ब)  अंता
(स)  सूरतगढ़
(द )  रावतभाटा

Q2 राज्य में ऊर्जा कृत कुए सबसे अधिक संख्या वाला जिला है
(अ) जयपुर
(ब) अलवर
(स) भरतपुर
(द)  करौली

Q3  राजस्थान में सर्वाधिक जल विद्युत योजना से प्राप्त होती है
(अ) सतपुड़ा जल विद्युत परियोजना
(ब) माही जल विद्युत
(स) भांगड़ा परियोजना
(द)  व्यास परियोजना

Q4 SEEZ मैं कौन सा जिला शामिल नहीं है
(अ) जैसलमेर
(ब) जोधपुर
(स) बाड़मेर
(द)  बीकानेर

Q5 राज्य में सौर ऊर्जा चालित मिल्क चिलिंग प्लांट स्थित है
(अ) रानीवाड़ा
(ब) भरतपुर
(स) जयपुर
(द)  जैसलमेर

Q6 नेप्था आधारित विद्युत गृह की स्थापना की गई है
(अ) धौलपुर
(ब) अलवर
(स) बाड़मेर
(द)  नागौर

Q7 दीनबंधु मॉडल का संबंध किस प्रकार की ऊर्जा से है
(अ) सौर ऊर्जा
(ब) बायोगैस
(स) पवन ऊर्जा
(द) भूतापीय ऊर्जा

Q 8 राज्य का प्रथम सुपर ताप विद्युत गृह है
(अ) सूरतगढ़
(ब)  मांगरोल
(स)  कोटा
(द)  रामगढ़
Q9 राजस्थान में लिग्नाइट कोयले पर आधारित परियोजना कौन सी है
(अ) बरसिंगसर परियोजना
(ब) अंता परियोजना
(स) सिद्धमुख परियोजना
(द)  उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q10 राजस्थान में जिला उद्योग केंद्रों की संख्या है
(अ)  23
(ब)   33
(स)  31
(द)   35

Q11 राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम की स्थापना किस वर्ष में की गई है
(अ) 1991
(ब) 1984
(स)  1972
(द)  1986

Q12  राजस्थान में औद्योगिक विकास का कार्य करने वाली संस्था है
(अ) रीको
(ब) आरएफसी
(स) राजसिको
(द)  रूड

Q13 निम्नलिखित में से कौन सा स्थान हथकरघा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
(अ) निवाई
(ब)  गंगापुर
(स)  कैथून
(द)  भीनमाल

Q14 राज्य में बादला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) उदयपुर
(द)  बीकानेर

Q15  राज्य में फॉस्फेट बेनेफिशिएसन संयंत्र कहां पर स्थापित है
(अ)  चांदमारी
(ब)   दरीबा
(स)  जामर कोटडा
(द)  जावर

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website