राजस्थान के वन व वन्य जीव QUIZ(Forests and wildlife of Rajasthan QUIZ)

राजस्थान के वन व वन्य जीव QUIZ


(Forests and wildlife of Rajasthan QUIZ)


1 राज्य मे रामसर स्थल कितने  हैं।
A   1
B   3
C   4
D.  उक्त कोई नही✔

2 राजस्थान के पश्चिमी मरूस्थलीय भाग मे वन किस रूप मे पाये जाते  हैं।
अ   मिश्रित पतझड़ वन
ब   उष्ण कटिबंध सदारहित वन
स  उष्ण कटिबंध वनो के रुप म्
द   मरुद्भिद् के रूप मे ✔

3 राजस्थान मे सबसे कम क्षेत्र मे  कौनसे वन फैले है
अ   रक्षित वन
ब    आरक्षित वन
स    अवर्गीकृत वन✔
द    धौंक वन

4 सर्वप्रथम "वन्य पक्षी सुरक्षा अधिनियम" कब बनाया गया ।
अ 1835 ई.
ब 1887 ई.✔
स 1910 ई.
द  1951 ई.

5 किस संविधान संशोधन द्वारा "वन्य जीव" विषय को राज्य सूची से हटा कर समवर्ती सूची मे डाल दिया गया  ?
अ   26वें
ब    42वें✔
स    44वें
द    71वें

6 राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण हेतु "टाइगर प्रोजेक्ट" कब शुरू की गई ?
अ  1 जनवरी 1972
ब   1अप्रैल 1972
स   1अप्रैल 1973✔
द    15 अगस्त 1973

7 सत्याग्रह उद्यान कहाँ स्थित हैं।
अ   भीनमाल { जालोर }
ब    हल्दीघाटी
स    चितौड़गढ
द    आऊवा { पाली }✔

8 सुभाष उद्यान स्थित हैं।
अ    भीनमाल { जालोर }✔
ब     नाहरगढ
स     सुंधा पर्वत
द     सिवाना { बाड़मेर }

9 राज्य का वन क्षेत्र की वृद्धि के मामले मे देश मे कौनसा स्थान हैं।
अ  पहला
ब   दूसरा
स  चौथा
द   छठा✔

10 किस जिले के वन क्षेत्र मे सर्वाधिक वृद्धि हुई ।
अ  उदयपुर
ब   पाली
स  जोधपुर
द   जैसलमेर✔

11 वन रिपोर्ट - 2015 के अनुसार राज्य मे न्यूनतम वनावरण हैं-
1. जालोर
2. बाड़मेर
3. जोधपुर✔
4. जैसलमेर

12 नालसांडोल औषद्यीय उद्यान किस जिले मे स्थित है ?
1. झालावाड़
2. बीकानेर
3. उदयपुर✔
4. पाली

13 राजस्थान को कुल कितने वन खण्डो मे बांटा गया !
अ 10
ब 11
स 12
द 13✔

14 "बूर" क्या  है -
अ. पशुओ की एक बीमारी
ब  एक प्रकार की सीपी
स  मरूस्थल की सुगंधित घास✔
द  बाड़मेर की प्रसिद्ध रेजी

15 "जेट्रोफा करकस" किस पौधे का वैज्ञानिक नाम है -
अ.  इजरायली बबूल
ब   खेजड़ी
स   रतनजोत✔
द   होहोबा

16राज्य का सबसे बड़ा "प्रोप - रूट" कहां स्थित है
अ  राजगढ { चुरू }
ब.  आहोर  { जालोर }
स.  झाड़ोल { उदयपुर }
द.   मादड़ी { उदयपुर }✔

Q.17 वन क्षेत्र के निकट रहने वाले लोगों के विकास, उनकी वनों पर निर्भरता कम करने, रोजगार उपलब्ध करवाने, वन्य जीव वनों की रक्षा के लिए 'वन धन योजना' कहाँ पर लागू की गई थीं।
(A)  रणथंबोर टाइगर रिजर्व
(B) राष्ट्रीय मरु उघान
(C) कुंभलगढ वन्यजीव अभ्यारण
(D) उपरोक्त सभी ✔

Q.18 पक्षियों की संख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा अभयारण्य कौन सा है
(A) सैंथल सागर दोसा ✔
(B) सुमंत सर को सर
(C) दर्रा वंयजीव अभ्यारण
(D) सीता माता अभयारंय

Q.19  वन विभाग राजस्थान सरकार के प्रशासनिक प्रतिवेदन 2015 16 के अनुसार राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर है जिसने से कितने हैक्टेर पर वन है
(A) 32856.35 हैक्टेयर
(B) 32678.35 हैक्टेयर
(C) 32828.35 हैक्टेयर ✔
(D) 328267.56 हैक्टेयर

Q.20 वन विभाग राजस्थान सरकार के प्रशासनिक प्रतिवेदन 2015 16 के अनुसार राजस्थान का कुल भौगोलिक क्षेत्रफ़ल 342239 वर्गकिमी है तो बताइए राजस्थान के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वन होने चाहिए
(A) 11%
(B) 10.46%
(C) 9.59%✔
(D) 8.87%

Q.21 राजस्थान में वानस्पतिक विविधता की दृष्टि से राज्य का सबसे संपन्न वन क्षेत्र कौन सा माना जाता है
(A) उष्ण कटिबंधीय कांटेदार वन
(B) अर्द्ध उष्ण सदाबहार वन ✔
(C) शुष्क सागवान वन
(D) मिश्रित पतझड़ वन

Q.22 निम्नलिखित में से  कथन कौन सा जो सत्य नहीं है
(A) धामन दुधारु पशुओं की मुख्य घास है
(B) सेवन घास वर्षा रितु में स्वत उग जाती है
(C) सेवन घास का सर्वाधिक उपयोग भेड़ों के चारे मैं होता है
(D) सभी कंथन सत्य नहीं हैं। ✔

Q.23 राजस्थान राज्य में तेदू पत्ता का राष्ट्रीयकरण वर्ष 1974 में राजस्थान तेन्दू पत्ता अधिनियम के द्वारा पारित कर दिया गया बताईयें तेन्दू पत्ता अधिनियम कब पारित किया गया
(A) 1974 ✔
(B) 1975
(C) 1986
(D) 2009

Q.24 वन्य - प्राणी सप्ताह कब मनाया जाता है
(A) 1 से 7 अक्टूबर ✔
(B) 18 से 22 अप्रैल
(C) 1से 5 जून
(D) 12 से 16 सितंबर

Q.25 विश्व पर्यावरण दिवस 26 जून 2016 को जयपुर में होने वाले समारोह में उदयपुर के किस व्यक्ति को राज्य स्तरीय राजीव गांधी पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार 2015 प्रदान किया गया
(A) सत्यनारायण जोशी
(B) दारा सिंह राणावत
(C) सूरत सिंह पुनिया
(D) गोपाल पोरवाल✔

Q.26 1952 की घोषित वन नीति के अनुसार देश में वन भूमि 33% , पर्वतीय भागों में कितनें प्रतिशत होनीं चाहिए जो मैदानों में 20 -25 %होनी चाहिए।
(A) 45 %
(B) 55 %
(C) 75 %
(D) 65 %✔

Q.27 1952 में मरुस्थल वनारोपण शोध केंद्र के रुप में स्थापित काजरी का नाम केंद्रीय मरु अनुसंधान संस्थान कब कर दिया गया
(A) 1953
(B) 1957 ✔
(C) 1956
(D) 2000

Q.28 संगठन जिसे वन विकास वंयजीव सुरक्षा की श्रेणी में वर्ष 2015 का अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार प्रदान किया गया है
(A) जलधारा विकास संस्थान भीलवाड़ा✔
(B) वन विकास संस्थान प्रतापगढ़
(C) वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति सूरतगढ़
(D) वन विकास संस्थान सिरोही

Q.29 निम्न में से किसे जंगल की आग कहा जाता है
(A) बोहिनिय वेरीगेटा
(B) जेकेरान्डा मैमोसाफ़ोलिया
(C) ब्यूटिया मोनोस्पर्मा ✔
(D) टेक्टोना ग्रांडिस

Q.30 कथन:- राजस्थान राज्य के कुल प्रतिवेदित क्षेत्रफल में वन भूमि 7.8 प्रतिशत है
कारण:- स्थानीय वनस्पति का संग्रह हेर्बेरियम कहलाता है
(A)  कथन और कारण दोनों गलत है
(B) कथन और कारण धोना सही है✔
(C) कथन सही है कारण गलत है
(D) कथन गलत है कारण सही है

Q.31  खैर का वानस्पतिक नाम हैं।
(A) एनेसिया केपू  
(B) अकेशिया - कटेचू ✔
(C) ब्यूटिया मोनोस्पेमा
(D) लसिथूरूस सिडीकुस

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website