राजस्थान पुलिस भाग-B स्पेशल 02

राजस्थान पुलिस भाग-B स्पेशल 02


1. आभानेरी की चाँदबावड़ी किस जिले में स्थित है-
A-दौसा✔
B-बूंदी
C-धौलपुर
D-कोटा

2.पांचना बाँध किस जिले में है-
A-सवाई माधोपुर
B-करौली✔
C-झालावाड़
D-टोंक

3.नटनी का चबूतरा कहाँ स्थित हैं-
A-जयसमन्द झील
B-पिछोला झील✔
C-राजसमंद झील
D-पुष्कर झील

4.छापी सिंचाई परियोजना का सम्बंध किस जिले से है-
A-झालावाड़✔
B-कोटा
C-भीलवाड़ा
D-सिरोही

5.प्राचीन एवम विशिष्ट प्रजातियों के वृक्षों की पहचान सुरक्षित करने के उद्देश्य से किस पुरस्कार की स्थापना की गई-
A-अमृतादेवी पुरस्कार
B-महावृक्ष पुरस्कार✔
C-थार वृक्ष पुरस्कार
D-रोहिड़ा पुरस्कार

6.गांगेय सूंस स्तनपायी किस अभ्यारण्य की विशिष्ट पहचान है-
A-सीतामाता अभ्यारण्य
B-चम्बल घड़ियाल अभ्यारण्य✔
C-सरिस्का अभ्यारण्य
D-जयसमन्द वन्य जीव अभ्यारण्य

7. "रेत का तीतर" के नाम से कौनसा पक्षी प्रसिद्ध है-
A-पीवणा
B-क्रोमन
C-बटबड़✔
D-कुर्जा

8. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौनसी फसल उगाई जाती हैं-
A-उड़द✔
B-जौ
C-तिल
D-सोयाबीन

9.राज्य में सरसों तेल उद्योग का प्रमुख केन्द्र है-
A-अजमेर
B-भरतपुर✔
C-टोंक
D-दिढोल

10.टसर(कृत्रिम रेशम)विकास कार्यक्रम,1986 में किस जिले में प्रारंभ नही किया गया-
A-उदयपुर
B-कोटा
C-जयपुर✔
D-बांसवाड़ा

11.सांगरी फल किस ऋतु में लगते है-
A-शर्दी
B-गर्मी✔
C-वर्षा
D-कोई नही

12.युब्लेफरिस छिपकली किस अभ्यारण में है ?
A. चुरू
B. माउंटआबू✔
C. प्रतापगढ़
D. जयपुर

13.राजस्थान मे नागौर जिले सर्वप्रथम पंचयती राज व्यस्था शुरु की
a-बगदरी✔
b-गागल
c-बदबदिया
d-सर्लिया

14.धुन का धनी किसे कहा गया है?
A-जय नारायण व्यास ✔
B-संत दादूदयाल
C-बलवंत राय मेहता
D-गोगाजी

15.18 57 की क्रांति का भामाशाह किसे कहा गया है ?
A- अमरचंद बांठिया✔
B- सेठ दामोदर दस राठी
C- जमनालाल बजाज
D- 1 व् 2 दोनों

16.देश का प्रथम सम्पूर्ण साक्षर आदिवासी जिला है ?
A-उदयपुर
B-डूंगरपुर ✔
C-बांसवाड़ा
D-प्रतापगढ़

17.राजस्थान की पद्मभूषण प्राप्त करने वाली प्रथम महिला है ?
A-तारा भंडारि
B-निवेदिता
C-जानकी देवी बजाज
D-रतन शास्त्री✔

18..हल्दीघाटी का युद्ध का अबुल फजल ने कहा था-
A-गोगुन्दा का युद्ध
B-खमनौर का युद्ध✔
C- मेवाड़ का थर्मोपल्ली
D-मेवाड़ का मैराथन

19.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में कहाँ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारम्भ किया हैं?
A. सूरतगढ़ ✔
B. हनुमानगढ़
C. संगरिया
D. नोखा

20.राजस्थान में कुक्कुट पालन प्रशिक्षण सन्स्थान कहाँ स्थित हैं?
A. अलवर
B. अजमेर ✔
C. कोटा
D. टोंक

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website