शिक्षा मनोविज्ञान - अधिगम और चिन्तन01

शिक्षा मनोविज्ञान - अधिगम और चिन्तन01


(Learning and thinking)


प्रश्न-1.निष्क्रिय अधिगमकर्ता की पहचान होती है-*
(a) प्रदर्शन विधि से
(b) प्रयोगशाला विधि से
(c) व्याख्यान विधि से
(d) खेल विधि से
C✅


*प्रश्न-2.सृजनात्मकता अथवा मौलिकता की मुख्य विशेषताओं में माना जाता है-*
(a) अभिसारिता
(b) अपसरिता
(c) रूढ़िवादिता
(d) नवीनता का विरोध
B✅

*प्रश्न-3.निम्नलिखित में से किस स्थिति में सामान्यीकरण और विभेदीकरण दोनों का समावेश होता है-*
(a) प्रत्यय निर्माण
(b) प्रत्यक्ष ज्ञान/ अवबोधन
(c) जाँच पड़ताल
(d) संवेदना
A✅

*प्रश्न-4.बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में माता-पिता को..........भूमिका निभानी चाईए-*
(a) सहानुभूतिपूर्ण
(b) तटस्थ
(c) नकारात्मक
(d) अग्रोन्मुखी
D✅

*प्रश्न-5.बाह्य जगत के सम्बन्ध में ज्ञान हासिल करना है-*
(a) अनुकूलन
(b) संगठन
(c) संज्ञान
(d) उपरोक्त सभी
C✅

*प्रश्न-6.इनमें से कौनसा अधिगम का कारक है-*
(a) अभिप्रेरणा
(b) ध्यान
(c) रूचि
(d) उपर्युक्त सभी
D✅

*प्रश्न-7.अधिगम क्या नहीं है ?*
(a) अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन
(b) विकास
(c) अनुभवों का संगठन
(d) सहज व्यवहार
B✅

*प्रश्न-8.बालक विद्यालय में जीवन शैली सीखता है-*
(a) संवेग से
(b) व्यवहार से
(c) वातावरण से
(d) अनुकरण से
D✅

*प्रश्न-9.सीखने (अधिगम) का विकास निम्न के अंतर्गत आता है-*
(a) संवेगात्मक विकास
(b) सामाजिक विकास
(c) मानसिक विकास
(d) शारीरिक विकास
C✅

*प्रश्न-10.कक्षा-कक्ष में अधिगम करने का महत्वपूर्ण नियम है।*
(a) अभ्यास का नियम
(b) रटने का नियम
(c) उपस्थिति का नियम
(d) पाठ्य-वस्तु की नकल करने का नियम
A✅

*प्रश्न-11.प्रयत्न एवं भूल द्वारा अधिगम का सिद्धान्त किसने दिया-*
(a) थार्नडाइक
(b) कोहलर
(c) हेगरटी
(d) सी.एल. हक़
A✅

*प्रश्न-12.तत्परता के द्वारा हम कार्य सीख लेते है-*
(a) धीरे
(b) शीघ्र
(c) अधूरा
(d) पूर्ण
B✅

*प्रश्न-13.अधिगम को अत्यंत प्रभावशाली बनाया जा सकता है-*
(a) स्व-प्रेरणा द्वारा
(b) नई शिक्षण तकनीक द्वारा
(c) धन द्वारा
(d) कंठस्थ द्वारा
A✅

*प्रश्न-14."सीखना विकास की प्रक्रिया है।" अधिगम की यह परिभाषा दी है-*
(a) वुडवर्थ
(b) क्रो एंड क्रो
(c) स्किनर
(d) थार्नडाइक
A✅

*प्रश्न-15.अधिगम को प्रभावित करने वाले घटक है-*
(a) उचित वातावरण
(b) प्रेरणा
(c) परिपक्वता
(d) उपर्युक्त सभी
D✅

*16.निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यय पर्यावरण से प्रभावित होता है?*
1) बुद्धि
2) शारीरिक वृद्धि
3) स्वभाव
4) इनमें से सभी
C✅


*17.निम्नलिखित में से किस कारण से बालक में कुण्ठा जन्म लेती है?*
1)व्यक्तिगत अक्षमता के फलस्वरूप
2)प्रोत्साहन के अभाव के परिणामस्वरूप
3)अभिप्रेरकों के संघर्ष के फलस्वरूप
4) इनमें से कोई नहीं
A✅

*18. निम्न में से कौन-सा एक राष्ट्रीय एकता में बाधक तत्त्व नहीं है?*
1) भाषावाद
2) प्रकृतिवाद
3) जातिवाद
4) सम्प्रदायवाद
B✅

*19.किसने कहा है कि, "शिक्षा को मनुष्य और समाज का निर्माण करना चाहिए"?*
1) महात्मा गाँधी
2) डॉ. राधाकृष्णन
3) टैगोर
4) इनमें से कोई नहीं
C✅

*20. निम्नलिखित में से कौन 'इमील' के लेखक हैं?*
1) प्लेटो
2) हरबर्ट स्पेन्सर
3) रूसो
4) सुकरात
C✅

*21.शिक्षा का तात्पर्य है-*
1) तथ्यों का ज्ञान
2) तथ्यों की खोज
3) व्यवहार में परिवर्तन
4) व्यवहार में सुधार
D✅

*22."शिक्षा मनुष्य में अंतर्निहित पूर्णता की अभिव्यक्ति है।" यह कथन किसका है?*
1) गाँधी
2) विवेकानन्द
3) टैगोर
5) दयानन्द
B✅

*23.किस परीक्षण में विश्वसनीयता अधिक होती है?*
1) निबन्धात्मक
2) संक्षिप्त प्रश्न परीक्षण
3) वस्तुनिष्ठ परीक्षण
4) इनमें से कोई नहीं
C✅

*24.'परिवार' शिक्षा का किस प्रकार का साधन है?*
1) औपचारिक साधन
2) अनौपचारिक साधन
3)औपचारिकेत्तर साधन
4) इनमें से कोई नहीं
B✅

*25.विद्यालय का कार्य होता है-*
1) संस्कृति का संरक्षण
2) संस्कृति का परिष्करण
3) संस्कृति के नये प्रतिरुपों का निर्माण
4) इनमें से सभी
D✅

*26.निर्वाण प्राप्त करना किस शिक्षा का महत्त्वपूर्ण उद्देश्य है?*
1) वैदिक शिक्षा
2) ब्राह्मणकालीन शिक्षा
3) बौद्ध शिक्षा
4) इस्लामी शिक्षा
C✅

*27.एक कक्षा में छात्रों की संख्या कम क्यों होनी चाहिए?*
1) छात्र पर शिक्षक के व्यक्तिगत ध्यानाकर्षण हेतु।
2) भीड़ कम करने हेतु।
3) अधिक फीस प्राप्त करने हेतु।

4) इनमें से सभी।
A✅


*28.प्रतिभाशाली बालक की क्या विशेषता होती है?*
1) अध्ययन में अरुचि
2) सेवाभाव
3) मानसिक प्रक्रिया की तीव्रता
4) पर्यटन में रुचि
C✅

*29.अभिक्रमित अध्ययन का जन्मदाता किसे कहा जाता है?*
1) लुम्स
2) डेनग्लेसर
3) स्किनर
4) इनमें से कोई नहीं
C✅

*30.भारत के संविधान में किस धारा के अंतगर्त प्राथमिक शिक्षा को नि:शुल्क एवं अनिवार्य बनाने का प्रावधान है?*
1) धारा 33
2) धारा 24
3) धारा 45
4) धारा 13
C✅​​

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website