1st & 2nd Grade Exam Old Paper 09

1st & 2nd Grade Exam Old Paper 09


प्रश्न-01. महात्मा गांधी ने अहमदाबाद में नवजीवन का प्रकाशन 7 अक्टूबर 1919 को किन भाषाओं में किया ?
{अ} हिंदी और गुजराती
{ब} अंग्रेजी और हिंदी
{स} हिंदी और बंगाली
{द}  अंग्रेजी और गुजराती
[अ] ✅


प्रश्न-02. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे ?
{अ} चर्चिल
{ब} कैमरून
{स} कैम्पबेल
{द} पार्मस्टन
[द] ✅

प्रश्न-03. लाला लाजपत राय ने कांग्रेस के कितने वार्षिक अधिवेशनों की अध्यक्षता की ?
{अ} 1
{ब} 2
{स} 0
{द} 4
[स] ✅

प्रश्न-04. एक संयुक्त परिवार में पिता, माँ, 3 विवाहित पुत्र एवं एक अविवाहित पुत्री है। पुत्रों में दो पुत्रों के दो-दो पुत्रियां है और एक के पुत्र है। इस परिवार में कुल महिला सदस्यों की संख्या कितनी है ?
{अ} 4
{ब} 9
{स} 8
{द} 7
[ब] ✅

प्रश्न-05. मनीषा का एक पंक्ति में बायीं ओर से 11वाँ तथा दायीं ओर से 11वाँ नंबर है, तो पंक्ति में कुल कितनी छात्राएं हैं ?
{अ} 21
{ब} 20
{स} 22
{द} 24
[अ] ✅

प्रश्न-06. किसी कक्षा में 11 विद्यार्थियों के गणित में प्राप्तांक 45, 20, 41, 43, 25, 54, 47, 36, 40, 62, 55 हैं, तो इसकी माध्यिका होगी-
{अ} 41
{ब} 39
{स} 45
{द} 43
[द] ✅

प्रश्न-07.यदि A जमा, B घटा, C गुणा तथा D भाग दर्शाता है, तो 4A3B3A2 किसके बराबर है ?
{अ} 2
{ब} 4
{स} 6
{द} 8
[स] ✅

प्रश्न-08. 'आजकल इन दिनों हत्यायें बहुत हो रही है।' वाक्य में अशुद्धि है-
{अ} परसर्ग सम्बन्धी
{ब} अव्यय सम्बन्धी
{स} विशेषण सम्बन्धी
{द} संज्ञा सम्बन्धी
[ब] ✅

प्रश्न-09. अर्क-अरक-
{अ} सूर्य-रस
{ब} सूर्य-एक पौधा
{स} रस-सूर्य
{द} रस-परिक्रमा
[अ] ✅

प्रश्न-10.निम्न में से कौनसा शब्द में ईला प्रत्यय से नहीं बना है ?
{अ} चमकीला
{ब} रंगीला
{स} रसीला
{द} विषैला
[द] ✅

प्रश्न-11. I always.........my breakfast at 07:30 a.m.
{अ} will taken
{ब} took
{स} take
{द} has taken
[स] ✅

प्रश्न-12. Radha..........a letter at this time tomorrow.
{अ} read
{ब} will be reading
{स} is reading
{द} reads
[ब] ✅

प्रश्न-13. Able-
{अ} Unable
{ब} Disable
{स} अ और ब दोनों
{द} None of the above
[अ] ✅

प्रश्न-14. नीति आयोग की पहली बैठक कब हुई ?
{अ} 1 जनवरी, 2015
{ब} 7 जनवरी, 2015
{स} 3 फरवरी, 2015
{द} 8 फरवरी, 2015
[द] ✅

प्रश्न-15.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत कब की ?
{अ} 8 अगस्त 2015
{ब} 14 जुलाई 2015
{स} 15 जुलाई 2015
{द} 1 जुलाई 2015
[स] ✅

प्रश्न-16.उन दो भारतीय-अमेरिकी व्यक्तियों का क्या नाम है जिन्हें ग्रेट इमिग्रेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ?
{अ} सुमित्र गौड़ और विजेश जौहर
{ब} शांतनु नारायण और विवेक मूर्ति
{स} आदित्य मुखर्जी और कपिल द्विवेदी
{द} सदानंद शाह और विवेक तिवारी
[ब] ✅

प्रश्न-17. सीआईएसएफ को भारत के किस एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वर्ल्ड क्वालिटी कांग्रेस द्वारा सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था का सम्मान दिया गया ?
{अ} इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
{ब} राजा सांसी एयरपोर्ट
{स} छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
{द} जॉली ग्रांट एयरपोर्ट
[अ] ✅

प्रश्न-18. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ किस फूलों के फार्म को देखने गये ?
{अ} कार्डोन
{ब} मिसामाहिरा
{स} क्योलोव
{द} दांजिगेर
[द] ✅

प्रश्न-19.निम्न में से कौनसा असोम के तेल क्षेत्र के अन्तर्गत नहीं आता है ?
{अ} हुगरीजन मोरेन
{ब} डिग्बोई
{स} अलियाबेट
{द} नाहरकटिया
[स] ✅

प्रश्न-20. साइटोरियम-
{अ} मध्य कर्ण में पायी जाने वाली मसल जो मानव शरीर की सबसे छोटी माँसपेशी है।
{ब} मानव शरीर में पायी जाने वाली सबसे लंबी मांसपेशी जो जांघ में पायी जाती है।
{स} तंत्रिका कोशिका शोथ
{द} तंत्रिका की क्षति से उत्पन्न दर्द
[ब] ✅

प्रश्न-21.निम्नलिखित में से कौनसा वन्य जीव अभयारण्य हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है ?
{अ} शरावती घाटी अभयारण्य
{ब} धौलाधर अभयारण्य
{स} पोंग बाँध झील अभयारण्य
{द} चन्द्रताल अभयारण्य
[अ] ✅

प्रश्न-22. कार्यपालिका का मुख्य कार्य है-
{अ} कानून बनाना
{ब} कानून की व्याख्या करना
{स} अ और ब दोनों
{द} कानून को लागू करना
[द] ✅

प्रश्न-23. न्यायिक पुनर्निरीक्षण के महत्व के संबंध में कौन सा कथन असत्य है-
【1】 राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में निर्णय
【2】 संविधान की सुचिता की रक्षा
【3】 प्रगतिशीलता में बाधक
【4】 राजनीतिक गुटबाजी से ऊपर
कूट:-
{अ} केवल 4
{ब} 2 और 3
{स} केवल 3
{द} 1 और 4
[स] ✅

प्रश्न-24.भारत के कौनसे एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति जो एक बार चुनाव में पराजित हुए तथा बाद में निर्विरोध निर्वाचित हुए ?
{अ} वी वी गिरी
{ब} नीलम संजीव रेड्डी
{स} के आर नारायणन
{द} शंकर दयाल शर्मा
[ब] ✅

प्रश्न-25.सोमवती अमावस्या को भरने वाले सुईयां मेले को अर्द्धकुम्भ की मान्यता प्राप्त है।- यह मेला राजस्थान के किस जिले में भरता है ?
{अ} बाड़मेर
{ब} भीलवाड़ा
{स} जयपुर
{द} सिरोही
[अ] ✅

प्रश्न-26. जब पुष्कर की पहाड़ियों में वर्षा होती है तो बाढ़ कहाँ आती है ?
{अ} मेड़ता
{ब} ब्यावर
{स} जैतारण
{द} बालोतरा
[द] ✅

प्रश्न-27. विश्व वन दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
{अ} 11 मार्च
{ब} 23 दिसम्बर
{स} 21 मार्च
{द} 7 जुलाई
[स] ✅

प्रश्न-28. सर्व शिक्षा अभियान की शुरुआत नवंबर 2000 में हुई, राजस्थान में योजना प्राथमिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु भारत सरकार व राज्य सरकार की 85:15 की भागीदारी से कब शुरू की गई ?
{अ} 2000-01
{ब} 2001-02
{स} 2002-03
{द} 2003-04
[ब] ✅

प्रश्न-29. निम्न में से कौन सा माध्यमिक शिक्षा विभाग का कार्य नहीं है ?
【1】 शिक्षा नीति का निर्धारण एवं क्रियान्वयन
【2】 माध्यमिक शिक्षा का विस्तार
【3】 शिक्षा पर धनराशि का नियोजन
【4】 भाषाओं को प्रोत्साहन देना
कूट:-
{अ} उपर्युक्त में से कोई नहीं
{ब} उपर्युक्त सभी
{स} केवल 4
{द} केवल 2
[अ] ✅

प्रश्न-30. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(NCERT) की स्थापना शिक्षा मंत्री (श्री केएल श्रीमाली), भारत सरकार द्वारा कब की गई ?
{अ} 1958
{ब} 1959
{स} 1960
{द} 1961
[द] ✅

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website