2nd GRADE CLERK EXAM OLD PAPER 15

2nd GRADE CLERK EXAM OLD PAPER 15


Q1 बनास बेसिन का मुख्य क्षेत्र किस जिले में है
A उदयपुर
B भीलवाड़ा
C  टोंक ✔
D कोटा


Q2 भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है
A  अनुच्छेद 368✔
B  अनुच्छेद 258
C अनुच्छेद 307
D अनुच्छेद 361

Q3 15 वी लोकसभा में राजस्थान से कितनी महिलाएं चुनी गई है
A  3✔
B 2
C 4
D 1

Q4 देश के सभी नागरिकों को विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करने वाली योजना का नाम है
A योग्य
B  आधार ✔
C पहचान
D  परिवर्तन

Q5राष्ट्रपति भारत में वित्तीय आपातकाल घोषित कर सकता है
A अनुच्छेद 352 के अंतर्गत
B अनुच्छेद 356 के अंतर्गत
C अनुच्छेद 351 के अंतर्गत
D अनुच्छेद 360 के अंतर्गत✔

Q6 2010 में किस राज्य को स्टेट राज्य का राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किया गया
A  जम्मू कश्मीर
B  कर्नाटक
C तमिलनाडु
D राजस्थान✔

Q7 भूरी दोमट मिट्टी पाई जाती है
A अजमेर एवं जयपुर
B बीकानेर एवं श्री गंगानगर✔
C  AB दोनों
D कोई नहीं

Q8 डूंगरपुर से शुरु होने वाली रेलवे लाइन राजस्थान के दक्षिणी भाग को किस बड़ी रेलवे स्टेशन से जोड़ देगी
A रतलाम ✔
B उदयपुर
C मुंबई
D कोलकाता

Q9 किस जिले का लाल पत्थर प्रसिद्ध है
A  बांसवाड़ा
B करौली ✔
C जैसलमेर
D जोधपुर

Q10 धर्मत का युद्ध किन दो शासकों के बीच लड़ा गया
A औरंगजेब और बाबर
B जसवंत सिंह व औरंगजेब ✔
C मोटा राजा उदय व कुंभा
D जसवंत सिंह व बाबर

Q11 बिजोलिया आंदोलन का दूसरी बार प्रारंभ होने का कारण था
A  किसानों का विद्रोह
B चंवरी कर✔
C  बेगू आंदोलन
D उपरोक्त सभी

Q12 मई 1947 को कालीबाई अपने अध्यापक को मुक्त कराने के दौरान पुलिस की गोली के द्वारा भून दी गई यह वीर बालिका किस जिले की थी
A भरतपुर
B अलवर
C डूंगरपुर✔
D कोटा

Q13 खीमेल माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है
A केकड़ी
B सिरोही ✔
C पुष्कर
D टोंक

Q14 किस संप्रदाय के अनुयाई धड़कते हुए अंगारो पर नृत्य करते हैं
A रामदासी
B जसनाथ ✔
C हरि वंश
D निरंजनी

Q15 राजस्थान शैली के चित्र कला विकसित हुई
A 16वीं शताब्दी में ✔
B 17वीं शताब्दी में
C 15वीं शताब्दी में
D 18वीं शताब्दी में

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website