April 2018 Current Affairs Quiz 04 ( नवीनतम समसामयिक )

April 2018 Current Affairs Quiz 04


Q1 इंडिया बिज़नेस लीडर अवार्ड्स कार्यक्रम में बिजनेस लीडर श्रेणी के तहत किस राज्य को स्टेट ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला है
A छत्तीसगढ़ ✔
B पंजाब
C हरियाणा
D कर्नाटक

Q2 नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2018 में किस संस्थान को सर्वोत्तम भारतीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया
A दिल्ली विश्वविद्यालय
B भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद
C भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु ✔
D एम्स नई दिल्ली

Q3 हाल ही में विकास मंत्रालय ने नई दिल्ली में उन्नत भारत अभियान शुरू किया है
A अभियान 2 ✔
B अभियान 3
C अभियान 1
D अभियान दिल्ली

Q4 हाल ही में लिलि स्टेट फेस्टिवल की शुरुआत की गई है
A मणिपुर ✔
B जम्मू कश्मीर
C आंध्र प्रदेश
D उत्तर प्रदेश

Q5 हाल ही में जिस सरकार ने मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
A शाहरुख खान
B शूटर गौरी शोरान✔
C जेरेमी लाल्रिन्नुग्गा
D कोई नहीं

Q6 किसे असम पुनर्गठन अधिनियम के तहत स्वायत्तशासी राज्य का दर्जा दिया गया था
A मेघालय ✔
B मध्य प्रदेश
C केरल
D कर्नाटक

Q7 अनम विवेकानंद रेड्डी का हाल ही में निधन हो गया वह थे
A फिल्मकार
B राजनेता ✔
C पत्रकार
D संगीतकार

Q8 किस बैंक के साथ भारत में समावेशी परियोजना के लिए भारत में नवाचार हेतु डॉलर 125 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A विश्व बैंक✔
B स्टेट बैंक
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q9 हाल ही में उज्बेकिस्तान की एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में युवा वर्ग में रजत और जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता है
A जेरेमी लाल्रिन्नुग्गा ✔
B मनु सिंघवी
C मनु भाकर
D कोई नहीं

Q10 हाल ही में मोदी ने ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारंभ किया है
A मध्य प्रदेश में ✔
B उत्तर प्रदेश प्रदेश में
C राजस्थान में
D गुजरात में

Q11 संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार से सम्मानित किया है
A निधि शर्मा
B एस के भार्गव
C अबू जैद ✔
D उपरोक्त सभी

Q12 हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को किस पुरूस्कार से सम्मानित किया है
A पदम भूषण ✔
B सर्वश्रेष्ठ खेल पुरस्कार
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं

 

Quiz Winner- कृष्णा जी ब्यावर- 11/12


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website