Bhaktikal Question 09

Bhaktikal Question 09


Q.1 अष्टछाप के कवियों में  सूरदास के बाद किंसने 'वात्सल्य रस' का उच्चतर चित्रण किया है?

A कुम्भनदास
B नंददास
C कृष्णदास
D परमानन्द दास✅

Q.2 'सूर वात्सल्य ओर वात्सल्य सुर' किसकी उक्ति है?
A आ०शुक्ल✅
B हजारीप्रसाद
C रामविलास शर्मा
D डॉ. नगेन्द्र

Q.3 भागवत दशम स्कन्ध भाषा किस की रचना हैं?
A नंददास ✅
B परमानंद दास
C कृष्णदास
D चतुर्भुजदास

Q.4 वल्लभाचार्य के अनुसार भक्त का एक रूप नहीं है?
A प्रवाही पुष्ट
B शुद्ध पुष्ट भक्त
C पुष्टि-पुष्ट भक्त
D उपर्युक्त सभी✅

Q.5 राधा का सर्वप्रथम उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?

A गीता
B सूरसागर
C गोपाल तापनी उपनिषद✅
D ईस्यावाशोप-निषद

Q.6 भक्ति काल के 'राधा' और 'कृष्ण' क्या थे?

A आराध्य देव
B शक्ति और ब्रह्मा ✅
C प्रेमिका-प्रेमी
D नायिका-नायक

Q.7 कृष्ण भक्ति को साहित्य की 'रस परिपाटी' पर किसने स्थापित किया ?

A जीवाराम जी
B विद्यापति
C सनातन गोस्वामी ✅
D जीव गोस्वामी

Q.8 नंददास की नायिका भेद संबंधी रचना है?

A रूप मंजरी
B रसमंजरी✅
C मान मंजरी
Dअनेकार्थ मंजरी

Q.9 निम्न में से किस पर्व में महाभारत में रामकथा का वर्णन है ?

A आरण्यक पर्व ✅
B वनपर्व
C आदि पर्व
D उपर्युक्त सभी

Q.10 किस जातक कथा में राम कथा है ?

A साधुशील जातक
B अनामर्क जातक ✅
C बाबेरू जातक
D चम्मसाटक जातक

Q.11 निम्न मे से असंगत है?
A रामतारक मंत्र--रामानंद
B द्वादश यश--चतुर्भुज दास
C श्रंगार सोरठा--रहीम
D महावाणी--गदाधर भट्ट✅

Q.12 'तपसी शाखा' का प्रवर्तन किंसने किया?

A कील्हदास✅
B अन्नतादास
C जीव गोस्वामी
D जीवाराम जी

Q.13 भक्ति का मार्ग ऊंच-नीच सबके लिए खोलने का श्रेय आचार्य शुक्ल ने किसको दिया है ?

A कबीर
B तुलसी
C रामानंद ✅
D शंकराचार्य

Q.14 रचना व रचनाकार का असंगत विकल्प है?

A अवधविलास--लालदास
B मूल गोसाई चरित्र-बेनीमाधव दास
C श्रीरामार्चन पद्धति--कपूरचंद त्रिखा✅
D पौरुषेय रामायण--नरहरि बारहठ

Q.15 "अस्थिचर्ममय देह मम तामे ऐसी प्रीति" यह कथन किसका है?

A तुलसी
B रत्नावली✅
C हुलसी
D महंत राघवानंद

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website