Botany Quiz 01

Botany Quiz 01


Q.1 अनिषेक जनन पाया जाता हैं?
A केला ✅
B आम
C नींबू
D संतरा

Q.2 अश्वगंधा  तथा अफीम के किन किन भागों से ओषधिय महत्व के पदार्थ प्राप्त किये जाते हैं?
A फल & बीज
B फल & मुल
C कच्चे फल का दुध & मुल
D मुल & कच्चे फल का दुध ✅

Q.3 ग्रीन हाउस प्रभाव किस गैस की वायुमंडल में सान्द्रता बढ़ने से उत्पन्न हुआ है?
A कार्बन डाइ आक्साइड ✅
B आक्सीजन
C नाइट्रोजन
D अमोनिया

Q.4 जीवाणुओं में उपस्थित अतिरिक्त वर्तुल DNA को कहते हैं?
A परिवर्तित DNA
B प्लास्मिड। ✅
C जीवाणु भोजी
D पुनः संयोजी जीवाणु

Q.5 एगार पोष पदार्थ है?
A असंगठित कोशिका समूह
B कर्तोतक
C जैली जैसा पदार्थ ✅
D आक्जीन

Q.6 वृद्धि नियामक का उदाहरण नहीं है?
A अॅाक्जीन
B हार्मोन
C लवण  ✅ -
D विटामिन

Q.7 इमारती काष्ठ वृक्ष का कौन सा ऊतक होता हैं?
A प्राथमिक जाइलम
B द्वितीयक जाइलम ✅
C प्राथमिक फ्लोएम
D द्वितीयक फ्लोएम

Q.8 खेजड़ी का वैज्ञानिक नाम है?
A Tectona grandis
B Tecomella undulata
C prosopics cineraria ✅
D Dalbergia sissoo

Q.9 वर्मी कम्पोस्ट कहलाता हैं?
A केंचुआ का पालन ✅
B मुर्गे पालन
C मधुमक्खि पालन
D रेशमकिट पालन

Q.10 निम्न में से कोन सा तत्व पौधों का सूक्ष्म पोषक हैं?
A नाइट्रोजन
B बोरोन ✅
C फास्फोरस
D पोटेशियम

Q.11 स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक हैं?
A CO2.जल
B क्लोरोफिल
C सूर्य का प्रकाश
D सभी ✅

Q.12  कोनसा सही है?
A निषेचन से युग्मनज
B बीजाण्ड से  बीज
C अण्डाशय से फल
D सभी सही है  ✅

Q.13 निम्न में लिंग सहलग्न विकार है?
A एडव्रड सान्ड्रोम
B डाउन सान्ड्रोम
C पटाऊ सान्ड्रोम
Dटर्नर सान्ड्रोम ✅

Q.14 पादप में जाइलम उत्तरदायि हैं?
A जल का। वहन ✅
B भोजन का वहन
C अमीनो अम्लों का वहन
D आक्सीजन का वहन

Q.15 पेड़ पौधों को कोशिकाएँ नियमित आकार की होती हैं क्योंकि इनकी झिल्ली बनी हुई होती हैं?
A क्लोरोफिल
B क्लोरोप्लास्ट
C रेशा
D सेल्युलोज ✅

Q.16 निम्न में से कौन सी रचना पादप कोशिका को जन्तु कोशिका से विभेदन करती हैं?
A कोशिका भित्ति
B पर्णहरित
C सेन्ट्रिओल
D ये सभी ✅

Q.17 वनस्पति विज्ञान का पिता किसे कहते हैं?
A एकलर
B हिप्पोक्रेटस
C अरस्तू
D थियोफ्रेस्टस ✅

Q.18 कौन सा पौधा कवक और शैवाल का परस्पर संबंध दर्शाता है?
A लाइकेन ✅
B क्लोरोला
C एस्पर्जिलस
D लेकेनोरा

Q.19 किस पौधे की पत्नी में जड़ जाती हैं?
A जूशिया
B अमरबेल
C ब्रायोफाइलम ✅
D आर्किड

*Q.20 पौधों में प्रकाश संश्लेषण पतियों के किस भाग में सम्पन्न होता हैं?
A पर्णाधार (लीफबेस)
B पर्णवृतं (पिटिओल्स)
C पर्णदल (लैमिना) ✅
D सभी में

Q.21 पौधों की उम्र का पता लगाया जाता हैं?
A पति के गिरने के आधार पर
B वाष्पीकरण की दर से
C पति के हरे रंग के आधार पर
D पेड़ में उपस्थित वार्षिक वलय गिनकर ✅

Q.22 पौधों में पति द्वारा निर्मित भोजन को पौधों के अन्य भागों में पहुंचाता हैं?
A जाइलम
B फ्लोएम ✅
C वार्षिक वलय
D सभी

Q.23 निम्न में से प्राथमिक उपभोक्ता हैं?
A गाय
B बकरी
C चूहा
D सभी ✅

Q.24 हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता हैं?
A नार्मन बोरलॅाग ✅
B लूई पाश्चर
C रॅाबर्ट कोच
D पंचानन माहेश्वरी

Q.25 केले में एक विशेष प्रकार का पुष्पक्रम होता हैं?
A हाइपोथेडियम
B स्पेडिक्स ✅
C कोरिम्ब
D पेनिकिल

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website