Education Psychology Quiz 04

Education Psychology Quiz 04


 शिक्षा- मनोविज्ञान 


1. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता –
1) आवश्यकता
2) वातारण
3) भौतिक संरचना✅
4) जन्म-जात

2. गिलफोर्ड ने ‘अभिसारी चिंतन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया है –
1) बुद्धि
2) सृजनात्मक✅
3) बुद्धि एवं सृजनात्मक
4) इनमे से कोई नहीं

3. विकास की दिशा होती है –
1) सर से पैर की ओर ✅
2) पैर से सर की ओर
3) पूर्व से पश्चिम की ओर
4) पश्चिम से पूर्व की ओर

4. ‘पर्सोना’ शब्द का अर्थ है –
1) खिलौना
2) घड़ा
3) मुखौटा✅
4) व्यक्ति

5. व्यक्तित्व का स्याही धब्बा परीक्षण देन है –
1) फ्रायड
2) हरमन रोर्शाक✅
3) वुडवर्थ
4) मन

6. हमारे मस्तिष्क का चेतन भाग होता है –
1) 1/10✅
2) 2/10
3) 3/10
4) 4/10

7. जन्मजात प्रेरक नहीं है –
1) भूख
2) आदत✅
3) प्यास
4) नींद

8. मानसिक मंदता का प्रमुख कारण है –
1) वातारण
2) वंशानुक्रम
3) दोनों✅
4) कोई नहीं

9. T.A.T. परीक्षण में कार्ड की संख्या होती है –
1) 10
2) 20
3) 30✅
4) 40

10. विकास शुरू होता है –
1) शैशवास्था से
2) पूर्व-बाल्यावस्था से
3) उत्तर-बाल्यावस्था से
4) प्रसवपूर्व अवस्था से✅

11. ‘चिडचिडे’ व्यक्ति में अधिकता होती है –
1) पित्त
2) रक्त
3) कफ✅
4) स्नायु द्रव्य

12. कौन-सा प्रेरक अर्जित प्रेरक नहीं है –
1) मद व्यसन
2) आदत की विवशता✅
3) आकांक्षा का स्तर
4) क्रोध

13. बाल अपराधी की आयु होती है –
1) 18 वर्ष से कम✅
2) 18 वर्ष से अधिक
3) 20 वर्ष
4) इनमे से कोई नहीं

14. रूचि होती है –
1) जन्मजात
2) अर्जित
3) दोनों
4) कोई नहीं

15. चिंतन की प्रक्रिया में सबसे कम महत्वपूर्ण है –
1) चित्र
2) प्रतीक एवं चिह्न
3) मांसपेशीय क्रियायें✅
4) भाषा

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website