GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-02

(GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-02)


?Topic-भारत में राजनीतिक विकास?


Q.1-पांडिचेरी का भारत में विलय कब हुआ?
?उत्तर-1956 में(फ्रांसीसी आधिपत्य से मुक्त हुए)

Q.2-गोवा का भारत में विलय कब हुआ?
?उत्तर-1961 में(पुर्तगाल आधिपत्य मुक्त करवाया)

Q.3-राजस्थान के एकीकरण को इसके वर्तमान स्वरूप में आने का कार्य लगभग कितने समय में पूरा हुआ?
?उत्तर-8 वर्ष 7 माह

Q.4-राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन कब किया गया व इसके अध्यक्ष कौन थे?
?उत्तर-सन 1953 में (जस्टिस फजल अली)

Q.5-जूनागढ़ रियासत का भारत में विलय कब हुआ?
?उत्तर-फरवरी 1948 में

Q.6-भाषायी आधार पर पहला राज्य कौन सा बना था?
?उत्तर-आंध्र प्रदेश

Q.7-मनुस्मृति के लेखक कौन थे?
?उत्तर-मनु

Q.8-अर्थशास्त्र पुस्तक के लेखक कौन हैं?
?उत्तर-कौटिल्य

Q.9-बंबई राज्य को कब विभाजित किया गया तथा किन किन राज्यों में विभाजित किया गया?
?उत्तर-1960 में(महाराष्ट्र व गुजरात)


Q.10-राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
?उत्तर-गुरुमुख निहाल सिंह
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰


सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट?www.https://samanyagyanedu.in

टॉपिक-भौतिक विज्ञान

Q.1-एंपियर विधुत धारा का मात्रक किस पद्धति में हैं?
उत्तर-FPSपद्धति में

Q.2-एक माइक्रोन में एगस्ट्राम की संख्या होती है?
उत्तर-10 की घात 4

Q.3-एगस्ट्राम किस भौतिक राशि का मात्रक है?
उत्तर-प्रकाश की तरंगदैध्र्य का

Q.4-लीटर किस पद्धति का मात्रक हैं?
उत्तर-मीटरी पद्धति

Q.5-वर्नियर कैलिपर्स की अल्पतम माप क्या होती हैं?
उत्तर-0.01 मिमी.

Q.6-स्क्रूगेज किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर-पेंच सिद्धांत

Q.7-रॉकेट किस नियम पर आधारित हैं?
उत्तर-संवेग संरक्षण के नियम

Q.8-पानी का घनत्व अधिक होगा यदि उसका ताप है?
उत्तर-4°C

Q.9-वह ताप जिस पर केल्विन ताप का मान सेल्सियस ताप के मान का दोगुना होता है,है?
उत्तर-273°C

Q.10-किस दर्पण से बने प्रतिबिंब का आवर्धन सदैव एक होता है?
उत्तर-समतल दर्पण
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट?www.https://samanyagyanedu.in

टॉपिक-जीव विज्ञान
????????


Q.1-"जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है" यह किसका कथन है?
उत्तर-लैमार्क का

Q.2-संसार का सबसे बड़ा पुष्प हैं?
उत्तर-सबसे बड़ा पुष्प रेफ्लेसिया & सबसे छोटा पुष्प वुल्फिया

Q.3-लाइसोसोम किसका कार्य करते हैं?
उत्तर-अंतः कोशिकीय पाचन में

Q.4-कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है?
उत्तर-लाइसोसोम को

Q.5-वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र हैं?
उत्तर-पोटोमीटर

Q.6-आलू किस कुल से संबंधित हैं?
उत्तर-सोलेनेसी कुल

Q.7-भारतीय वनस्पति विज्ञान के जनक के नाम से कौन जाने जाते हैं?
उत्तर-विलियम रोकस्वर्ग

Q.8-भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां है?
उत्तर-कोलकाता में

Q.9-सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की थी?
उत्तर-इवानोसकी ने

Q.10-मानव शरीर में किस अंग की हड्डी सबसे लंबी होती है?
उत्तर-बाहु(भुजा)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

सामान्य ज्ञान ग्रुप टीम की वेबसाइट?www.https://samanyagyanedu.in

??Topic-उद्योग??

Q.1-सफेद सीमेंट का कारखाना कहां स्थित है?
?उत्तर-गोटन(नागौर में)


Q.2-भारत सरकार का उपक्रम इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कहां स्थित हैं?
?उत्तर-कोटा में

Q.3-दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का 40% हिस्सा राजस्थान में है, जिसकी लंबाई है?
?उत्तर-576 किमी.

Q.4-राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना कहां की गई?
?उत्तर-डीग(भरतपुर में)

Q.5-किस शहर को राजस्थान राज्य की औद्योगिक राजधानी कहा जाता है?
?उत्तर-कोटा को

Q.6-राजस्थान "एयर कार्गो" कॉन्पलेक्स स्थित हैं?
?उत्तर-सांगानेर (जयपुर)

Q.7-राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स को स्थापित किया गया है?
?उत्तर-चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में

Q.8-राजस्थान में सर्वप्रथम सन 1964 में वनस्पति घी उद्योग कहां स्थापित किया गया?
?उत्तर-भीलवाड़ा

Q.9-सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध के लिए संस्था स्थापित की गई हैं?
?उत्तर-जयपुर में

Q.10-राजस्थान वित्त निगम(RFC) की स्थापना कब हुई?
?उत्तर-17 जनवरी 1955

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website