GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-08

GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-08


??टॉपिक-राजस्थान सामान्य ज्ञान 01 ??

Q.1-राजस्थानी इतिहास के पितामह कौन कहलाते हैं?

??उत्तर-कर्नल जेम्स टॉड

Q.2-संयुक्त वृहत राजस्थान संग का नाम राजस्थान कब पड़ा?

??उत्तर-26 जनवरी 1950 को

Q.3-किस दिन सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर सीधी गिरती हैं?

??उत्तर-21 जून को

Q.4-छप्पन के मैदान का निर्माण कौन सी नदी करती हैं?

??उत्तर-माही नदी

Q.5-राजस्थान बोलियों का सर्वप्रथम वर्णन किया है?

??उत्तर-सर जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन ने

Q.6-भवाई नृत्य के जन्मदाता कौन हैं?

??उत्तर-बाघाजी

Q.7-चरी नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित हैं?

??उत्तर-किशनगढ़

Q.8-नवाब फैजुल्ला के समय प्रारंभ चारबैत लोक गायन शैली हैं जिस का प्रधान केंद्र कहां है?

??उत्तर-टोंक में

Q.9-जसनाथी संप्रदाय की उत्पत्ति किस जिले में हुई?

??उत्तर-बीकानेर में

Q.10-मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

??उत्तर-1938 में

 

??टॉपिक-राजस्थान सामान्य ज्ञान 02 ??
??????????

Q.1-उदय सिंह की छतरी कहां बनी हुई है?

??उत्तर-गोगुंदा में

Q.2-किस महारानी के जौहर को चित्तौड़ का दूसरा साका भी कहा जाता है?

??उत्तर-हाड़ी रानी कर्मवती ने

Q.3-बिठौरा का युद्ध कब हुआ था?

??उत्तर-सितंबर 1857 में

Q.4-प्रतिहार वंश का केंद्र कहां है?

??उत्तर-मारवाड़ में

Q.5-यादव(करौली) राजवंश के संस्थापक कौन है?

??उत्तर-अर्जुन पाल

Q.6-महाराणा प्रताप की संकटकालीन राजधानी थी?

??उत्तर-चावंड(उदयपुर)

Q.7-कुंभा का निवास स्थान था?

??उत्तर-कटार गढ़

Q.8-राजस्थान का भीष्म पितामह कहा जाता है?

??उत्तर-कुवर चूड़ा को

Q.9-चित्तौड़ के विजय स्तंभ का मुख्य सूत्रधार था?

??उत्तर-जैता

Q.10-कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति के रचयिता कौन थे?

??उत्तर-अत्रि

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website