GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-12

GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-12


?टॉपिक-राजस्थान में उद्योग?
??????????

Q.1-देश की पहली डबल सटैक कंटेनर ट्रेन का शुभारंभ कब किया गया?

✒उत्तर-23 मार्च 2006 को

Q.2-ब्रह्मगुप्त अनुसंधान एवं विकास केंद्र किस जिले में है?

✒उत्तर-जोधपुर में

Q.3-राजस्थान निवेश प्रोत्साहन बोर्ड का गठन कब किया गया?

✒उत्तर-9 जून 2009 को

Q.4-कांच पर सोने की सूक्ष्म चित्रांकन की कला कहलाती हैं?

✒उत्तर-थेवा कला

Q.5-लकड़ी का नक्काशीदार फर्नीचर कहां बनता है?

✒उत्तर-बाड़मेर में

Q.6-आजम प्रिंट के लिए मशहूर है?

✒उत्तर-अकोला(चित्तौड़गढ़)

Q.7-राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स किस स्थान पर स्थित है?

✒उत्तर-डीडवाना में

Q.8-भारत सरकार का उपक्रम इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड स्थित हैं?

✒उत्तर-कोटा में

Q.9-राजस्थान में दूसरे एग्रो फूड पार्क की स्थापना कहां की गई हैं?

✒उत्तर-बोरानाडा (जोधपुर)

Q.10-राजस्थान की प्रसिद्ध हस्तकला ब्लू पॉटरी का उद्भव कहां से हुआ था?

✒उत्तर-पर्शिया (फारस)

 

टॉपिक-राजस्थान के प्रमुख संत संप्रदाय✍
??????????

Q.1-जसनाथी संप्रदाय के प्रवर्तक संत कौन हैं?

✒उत्तर-जसनाथ जी

Q.2-विश्नोई संप्रदाय की प्रमुख पीठ कौन सी है?

✒उत्तर-मुकाम तालवा,बीकानेर

Q.3-लालदासी संप्रदाय के प्रवर्तक संत कौन हैं?

✒उत्तर-संत लालदास जी

Q.4-रामस्नेही संप्रदाय की प्रमुख पीठ कौन सीहैं?

✒उत्तर-शाहपुरा,भीलवाड़ा जिस के संस्थापक संत रामचरण जी थे!

Q.5-निरंजनी संप्रदाय के संत प्रवर्तक कौन हैं?

✒उत्तर-संत हरिदास जी

Q.6-रामानंदी संप्रदाय के संत प्रवर्तक कौन है?

✒उत्तर-संत श्री कृष्ण दास जी जिस की प्रमुख पीठ गलता जी जयपुर में हैं!

Q.7-निंबार्क संप्रदाय के प्रवर्तक संत कौन हैं?

✒उत्तर-आचार्य निंबार्क जी

Q.8-चरणदासी पंथ के प्रवर्तक संत कौन हैं?

✒उत्तर-चरण दास जी

Q.9-दादू पंथ की प्रमुख पीठ कहां है?

✒उत्तर-नारायणा जयपुर में

Q.10-रामस्नेही संप्रदाय(रैणशाखा) की प्रमुख पीठ कहां है?

उत्तर-रैण(मेड़ता, नागौर)

 

??टॉपिक-सामान्य ज्ञान??

1.कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?

✒उतर-लैक्टोमीटर

2.नासिक किस नदी के किनारे स्थित है?

✒उतर-गोदावरी

3.राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?

✒उतर-सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश

4.जापान की मुद्रा कौनसी है?

✒उतर-येन

5.इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है?

✒उतर-देहरादून

6.हाइड्रोजन बम्ब किस सिद्धांत पर आधारित है?

✒उतर-नाभिकीय संलयन

7.पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

✒उतर-विटामिन B-3

8.मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है?

✒उतर-विटामिन D

9.भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है?

✒उतर-36,000 किलोमीटर

10.मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है?

✒उतर-37° C या 98.4 F

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website