GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-14

GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-14


?टॉपिक-प्रमुख युद्ध?

Q.1-माउंट आबू का युद्ध कब हुआ था?

?उत्तर-1178 ईस्वी में

Q.2-बिचोड़(बूंदी) का युद्ध कब हुआ था?

?उत्तर-1745 ईस्वी

Q.3-राजमहल का युद्ध किसके बीच हुआ था?

?उत्तर-ईश्वर सिंह व माधोसिंह के बीच

Q.4-मतीरे की राड़ का युद्ध किसके बीच हुआ था व इस में किसकी जीत हुई थी?

?उत्तर-अमर सिंह राठौड़ व करण सिंह के बीच हुआ था व इसमें अमर सिंह की जीत हुई थी!

Q.5-सारंगपुर का युद्ध कब हुआ था?

?उत्तर-1437 ईस्वी में

Q.6-खातोली का युद्ध कब हुआ?

?उत्तर-1518 ईस्वी

Q.7-रणथंबोर का युद्ध किसके बीच हुआ था?

?उत्तर-हम्मीर चौहान व अलाउद्दीन खिलजी के बीच

Q.8-राजस्थान की थर्मोपोली के नाम से किस युद्ध को जाना जाता है?

?उत्तर-हल्दीघाटी के युद्ध को

Q.9-दत्ताणी का युद्ध कब हुआ था?

?उत्तर-1583 ईस्वी में

Q.10-तराइन के प्रथम युद्ध में किसकी विजय हुई थी?

?उत्तर-पृथ्वीराज चौहान की

 

?टॉपिक-राजस्थान सामान्य ज्ञान?

Q.1-ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का निर्माण किसने प्रारंभ करवाया?

▪उत्तर-इल्तुतमिश ने

Q.2-राजस्थान का जिब्राल्टर किस किले को कहा जाता है?

▪उत्तर-तारागढ़ किले को(अजमेर)

Q.3-राजस्थान का वह अभ्यारण जो जंगली मुर्गों के लिए प्रसिद्ध है?

▪उत्तर-माउंट आबू अभ्यारण

Q.4-राजस्थान का प्रथम मंदिर जिसमें तिथि अंकित हैं?

▪उत्तर-शीतलेश्वर महादेव का मंदिर(झालावाड़)

Q.5-बिंदोरी क्या है?

▪उत्तर-झालावाड़ का प्रमुख गैर शैली होली का नृत्य

Q.6-अलाउद्दीन आलमशाह का मकबरा कहां स्थित हैं?

▪उत्तर-तिजारा में

Q.7-राजस्थान का नंदनकानन कहा जाता है?

▪उत्तर-सिलीसेढ़ झील को

Q.8-पूर्वी राजस्थान का कश्मीर किस जिले को कहा जाता है?

▪उत्तर-अलवर को

Q.9-राजस्थान में छत्र विलास उद्यान कहां स्थित हैं?

▪उत्तर-कोटा में

Q.10-राजस्थान में प्रथम लोक अदालत कहां स्थापित की गई?

▪उत्तर-कोटा में(1975)

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website