GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-16

GOVT EXAM IMPORTANT QUESTION-16


?टॉपिक-विश्व की प्राचीन सभ्यताएं?
??????????

Q.1-मेसोपोटामिया की पहली लिपि का विकास कहां हुआ था व लिपि का क्या नाम था?

?उत्तर-सुमेर में(कीलाक्षर लिपि)

Q.2-सिंधु सरस्वती सभ्यता का अवसान कब शुरु हो गया था और यह विलुप्त कब हुई थी?

?उत्तर-2750 ईसापूर्व के बाद इस सभ्यता का अवसान प्रारंभ हुआ और 1500 ईसा पूर्व तक यह विलुप्त हो गई!

Q.3-मेसोपोटामिया किस भाषा का शब्द हैं ,और इसका अर्थ क्या है?

?उत्तर-मेसोपोटामिया यूनानी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ है-दो नदियों के बीच की भूमि!

Q.4-मेसोपोटामिया में असीरियाई लोगों ने अपना साम्राज्य कब स्थापित किया?

?उत्तर-लगभग 1100-612 ईसा पूर्व

Q.5-मेसोपोटामिया को उपजाऊ अर्धचंद्र क्यों कहा जाता है?

?उत्तर-मेसोपोटामिया को इसकी अर्धचंद्र सी आकृति तथा खेती की दृष्टि से अत्यधिक उर्वर होने के कारण "उपजाऊ अर्धचंद्र" भी कहा जाता है!

Q.6-मेसोपोटामिया के लोग अपने संरक्षक देवता को क्या कहते थे उसका क्या अर्थ था?

?उत्तर-"जिगुरात" कहते थे जिसका अर्थ है-"स्वर्ग की पहाड़ी"

Q.7-यूनानी सभ्यता के प्रमुख नगर कौन-कौन से थे?

?उत्तर-यूनानी सभ्यता में दो प्रमुख नगर राज्य थे-सपाटा और एथेंस

Q.8-चंद्रावती सभ्यता की खोज किसने की थी?

?उत्तर-इसकी खोज सन 1822 में कर्नल जेम्स टॉड द्वारा की गई!

Q.9-बालाथल सभ्यता कहां पर स्थित हैं?

?उत्तर-बालाथल सभ्यता उदयपुर जिले की वल्लभ नगर तहसील में स्थित है!

Q.10-विश्व प्रसिद्ध ग्रंथ इलियड और ओडेसी के रचनाकार कौन थे?

?उत्तर-होमर के द्वारा इनकी रचना की गई!

 

?टॉपिक-राष्ट्रीय पार्क व वन्य जीव अभ्यारण?
??????????

Q.1-पर्यावरण नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?

?उत्तर-राजस्थान

Q.2-बंद बरेठा अभ्यारण को किस उपनाम से जाना जाता है?

?उत्तर-परिंदों का घर

Q.3-भारत में पहला जंतुआलय कब व कहां स्थापित किया गया?

?उत्तर-मद्रास में 1855 ई•

Q.4-ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किसे कहते हैं?

?उत्तर-गोडावण को

Q.5-प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत किस वर्ष हुई?

?उत्तर-1973 में

Q.6-कोटा जंतुआलय कब स्थापित किया गया?

?उत्तर-1954 ईस्वी में

Q.7-बास्केटबॉल को राजस्थान के राज्य खेल का दर्जा कब मिला?

?उत्तर-1948 में

Q.8-रणथंबोर के बाघों का "जच्चा घर" किस अभ्यारण को कहा जाता है?

?उत्तर-रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को

Q.9-रणथंभौर राष्ट्रीय पार्क को राजस्थान के प्रथम राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा कब मिला?

?उत्तर-1 नवंबर 1980 को

Q.10-बाघ शिखर सम्मेलन आयोजित करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?

उत्तर-राजस्थान(अक्टूबर नवंबर 2010 को)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website