JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 13

JUNIOR ACCOUNTANT EXAM OLD PAPER 13


Q1 कौनसी परियोजना राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है
A चंबल माही परियोजना
B सरदार सरोवर परियोजना✔
C  इंदिरा गांधी नहर परियोजना
D उपरोक्त सभी

Q2 पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट केनाल से प्रमुखता कौन से जिलो को आपूर्ति की जाएगी
A Ajmer Jaipur
B Bhilwara sikar
C Bikaner Nagaur✔
D Udaipur Jhunjhunu

Q3 किस वृक्ष का वैज्ञानिक नाम प्रोसेसिप सिनेरिया है
A खेजड़ी ✔
B रोहिड़ा
C कैक्टस
D कोई नहीं

Q4 हिरण संरक्षण  के लिए कौन सी जाति प्रसिद्ध है
A वैष्णव
B  विश्नोई ✔
C मीणा
D उपरोक्त सभी

Q5 थार लिंक एक्सप्रेस रेल जो जोधपुर वह मुनाबाव स्टेशन के बीच चलती कितने किलोमीटर की दूरी तय करती है
A 250 ✔
B 300
C 200
D 350

Q6 राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से कौन सा एक जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है
A Pratapgarh
B Udaipur
C Banswara✔
D Bhilwara

Q7 महाराणा प्रताप का जन्म कहां हुआ
A  गोगुंदा में
B कुंभलगढ़ में ✔
C Aएवं Bदोनों
D कोई नहीं

Q8 हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ
A 1576 में ✔
B 1662 में
C 1575 में
D 1577 में

Q9 मेवाड़ के इतिहास में किस सेविका ने राजकुमार को बचाने के लिए अपने बच्चे की कुर्बानी दी थी
A रानी कर्णावती
B पन्नाधाय ✔
C सहल कंवर
D रानी पदमनी

Q10 राजपूताना की किस रियासत में आजाद मोर्चे की स्थापना हुई
A Jaipur ✔
B Ajmer
C Dungarpur
D Bikaner

Q11 अड़ाई दिन का झोपड़ा कहां पर स्थित है
A Jaipur
B Chittaur
C Bundi
D Ajmer✔

Q12 सरगासूली स्थित है
A Jaipur ✔
B Alwar
C Bikaner
D Thonk

Q13 लोक संगीत कि वह जनजाति जो मुख्य नागौर और जोधपुर जिले में पाई जाती हैं
A मिरासी ✔
B अल्लाहा
C ताशा
D उपरोक्त सभी

Q14 बागड़ी बोली प्रचलित है
A बांसवाड़ा डूंगरपुर ✔
B अजमेर जोधपुर
C  सीकर झुंझुनू
D  चुरू बीकानेर

Q15 राज्य में नौटंकी किस जिले में खेली जाती है
A Alwar
B Bharatpur ✔
C Sikar
D Jaipur

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website