JULY 2017 CURRENT QUIZ 03

JULY 2017 CURRENT QUIZ 03


Q1 बेटी बचाओ पर्यावरण बचाओ शाकाहारी वनों के संदेश को देशवासियों तक पहुंचाने के लिए साइकिल की यात्रा पर राजस्थान का कौन सा व्यक्ति निकला है
A सुरेश शर्मा
B अजय सिंह राणावत
C करण सिंह जागावत ✔
D उपरोक्त सभी

Q2 विश्व के सबसे बड़े ग्रेनाइट ग्लोब का निर्माण राजस्थान के किस एयरपोर्ट पर किया गया है
A  जोधपुर एयरपोर्ट पर ✔
B उदयपुर एयरपोर्ट पर
C किशनगढ़ एयरपोर्ट पर
D जयपुर एयरपोर्ट पर

Q3 किस जिले के जनाना अस्पताल पर एयर एंबुलेंस उतरने लगेगी
A अजमेर जनाना अस्पताल
B जयपुर जनाना अस्पताल ✔
C भीलवाड़ा जनाना अस्पताल
D जोधपुर जनाना अस्पताल

Q4 देश का पहला राज्य जहां एजुकेशन फेस्टिवल जैसे महत्वपूर्ण आयोजन होगा
A  केरल
Bb गुजरात
C राजस्थान ✔
D तमिलनाडु

Q5 फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2017 क्राउन जीता है
A आयुषी शर्मा
B मनुषी छिल्लर✔
C  कृपा वर्मा
D आरोही कृपलानी

Q6 विश्व की पहली ATM मशीन ने 50 वर्ष पूरे  जिस दिन किए हैं वह है
A 27 जून ✔
B 25 जून
C 2 जुलाई
D 7 जुलाई

Q7 एफआईए फार्मूला तीन यूरोपियन चैंपियनशिप में जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन बन गए हैं
A नारायण कार्तिकेयन
B अश्विन सुंदर
C जेहन दारूवाला ✔
D करुण चंडोक

Q8 किन देशों ने अंतरिक्ष कृषि और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौते किए हैं
A भारत और चीन
B इजरायल और चीन
C भारत और इजरायल ✔
D भारत और अमेरिका

Q9 सरकार ने किसे एवियन इन्फ्लूएंजा है जिसे सामान्य तौर पर बर्ड फ्लू बोला जाता है से मुक्त घोषित किया है
A चीन को
B अमेरिका को
C भारत को ✔
D नेपाल को

Q10 केंद्र सरकार ने एक छात्र वैज्ञानिक संयोजन कार्यक्रम की शुरुआत की है उसका नाम है
A छात्र मोटिवेशन कार्यक्रम
B जिज्ञासा कार्यक्रम ✔
C अभिवृत्ति कार्यक्रम
D उपरोक्त सभी

Q11 ब्रिटेन में निवेश करने वाले देशों में चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है
A  चीन
B श्रीलंका
C भारत ✔
D स्पेन

Q12 जून 2017 में भारत में अमेरिका के राजदूत के रुप में नियुक्त किया गया है
A  केथन आई जस्टर ✔
B ईश्वर वर्मा
C केथलीन स्टीफन
D जे रोमन

Q13 किस देश ने 2045तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है
A फ्रांस
B स्वीडन ✔
C भारत
D चीन

Q14 भारतीय अर्थव्यवस्था के आने वाली तिमाहियों में वास्तविक जीडीपी होने की उम्मीद है
A 6.9%✔
B 6.10%
C 6.12%
D 6.11%

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website