JULY 2017 CURRENT QUIZ 04

JULY 2017 CURRENT QUIZ 04


Q1 थांगजाम तब्बी देवी ने 2017 एशियाई के कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है वह किस भारतीय राज्य से है
A  मिजोरम
B अरुणाचल प्रदेश
C  त्रिपुरा
D मणिपुर✔

Q2 भारत की पहली जैव मीथेन बस किस भारतीय कंपनी द्वारा निर्मित की गई है
A टाटा मोटर्स लिमिटेड✔
B  बजाज ऑटो लिमिटेड
C  महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी
D हुंडई मोटर्स लिमिटेड

Q3 भारतीय स्टेट बैंक द्वारा घरेलू खरीददारी के लिए कौन सा पोर्टल शुरू किया गया है
A  SBI रियलिटी ✔
B SBI ड्रीम होम
C  SBI रियल स्टेट
D  SBI होम

Q4 नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है
A 19 जुलाई
B 20 जुलाई
C 18 जुलाई ✔
D 11 जुलाई

Q5 किस बॉलीवुड अभिनेता ने 2017 आईआईएफए महीला ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता है
A आलिया भट्ट
B दिशा पाटनी
C सोनम कपूर
D तापसी पन्नू✔

Q6 कौन सा रेलवे स्टेशन सिर्फ महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित भारत का पहला स्टेशन बन गया है
A माटुंगा रेलवे स्टेशन✔
B  हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
C छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन
D कोलकाता रेलवे स्टेशन

Q7 लड़कियों का डच ओपन जूनियर 15 स्क्वैश चैंपियनशिप 2017 किसने जीता है
A योजना सिंह
B ऐश्वर्या खूब चंदानी
C अनन्या डाबेक✔
D नेहा चौधरी

Q8 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक जीते हुए सुंदर सिंह किस खेल से जुड़े हुए हैं
A क्रिकेट
B  बैडमिंटन
C भाला फेंक ✔
D टेनिस

Q9 भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित 1600 HP डीईएमयू ट्रेन जुलाई 2017 में किस रेलवे स्टेशन से शुरू हुई है
A फरुखनगर रेलवे स्टेशन
B  सफदरगंज रेलवे स्टेशन ✔
C हबीबगंज रेलवे स्टेशन
D  मुंबई रेलवे स्टेशन

Q10 श्रीनगर नगर निगम के नए ब्रांड एंबेसडर जुलाई 2017 में किसको नियुक्त किया गया है
A शौकत खान
C बिलाल डार ✔
C अल्ताफ बुखारी
D चौधरी सुखेन

Q11 रेलवे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे जुलाई 2017 में एक एकीकृत मोबाइल ऐप रेल सारथी का शुभारंभ किया है सारथी क्या है
A  सिन्जीर्ग्रेटेड एडवांस एप्लीकेशन रेल ट्रेवल हेल्प एंड इंफॉर्मेशन✔
B  सिक्योरिटी एडवांस एप्लीकेशन रेल ट्रैवल्स हेल्प एंड इनफार्मेशन
C  तुल्यकालिक उन्नत आवेदन रेल यात्रा सहायता व सूचना
D उपरोक्त सभी

Q12 भारत का पहला टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन सपोर्ट सेंटर किस राज्य में स्थापित किया जाएगा
A  पंजाब ✔
B दिल्ली
C कोलकाता
D  मुंबई

Q13 किस देश ने हाल ही में लंदन में हुए महिला विश्व कप 2017 जीता है
A इंग्लैंड ✔
B भारत
C चीन
D  श्रीलंका

Q14 एटलेटिको डी कोलकाता का नाम बदलकर रखा गया है
A  अमार तुमार कोलकाता ✔
B हमारा अपना कोलकाता
C AB दोनों
D कोई नहीं

Q15 हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जो पदम भूषण सम्मान से सम्मानित थे उनका निधन हो गया वह है
A शिवाजीराव पाटिल✔
B  शिवराज सिंह
C देशमुख गोसाई
D नरेंद्र चौहान

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website