MADHYA PRADESH GOVT EXAM QUESTION 01

मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान


(MADHYA PRADESH GOVT EXAM QUESTION 01)


1. मध्यप्रदेश के किस सम्भाग में सर्वाधिक जिले शामिल हैं-

(a) इन्दौर (b) जबलपुर (c) उज्जैन (d) ग्वालियर 

Answer: इन्दौर

2.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों की शुरूआत मध्य प्रदेश में कब से हुई--

(a) वर्ष 1901 (b) वर्ष 1902 (c) वर्ष 1903 (d) वर्ष 1904 

Answer: वर्ष 1904

3. क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला (b) दूसरा (c) तीसरा (d) चौथा 

Answer: दूसरा

4. मध्य प्रदेश एवं राजस्थान का सीमा निर्धारण कौन-सी नदी करती है?

(a) नर्मदा (b) सोन (c) बेतवा (d) चम्बल 

Answer: चम्बल☘

5.  राष्ट्रीय अंगूर अनुसन्धान केन्द्र कहां स्थापित किया जा रहा है?

(a) खण्डवा (b) रतलाम (c) अलीराजपुर (d) देवास 

Answer: रतलाम☘

6. डायनासोर जीवाश्म उद्यान कहां बनाया जा रहा है?-

(a) धार (b) हरदा (c) उज्जैन (d) मन्दसौर

Answer: धार

7.  मध्य प्रदेश में यूरेनियम कहां पाया जाता है?

(a) गोण्डवाना (b) सरगुजा (c) शहडोल (d) इनमें कोई नहीं 

Answer: शहडोल

8. लाख बनानेका शासकीय कारखाना कहां पर स्थित है -

(a) डिण्डोरी (b) उमरिया (c) बानमौर (d) छिन्दवाडा

Answer उमरिया

9. प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कहां से प्रकाशित हुआ था?

(a) इन्दौर (b) रतलाम (c) ग्वालियर (d) जबलपुर 

Answer: ग्वालियर

10. मध्य प्रदेश में अभी तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगा है?

(a) 4 (b) 3 (c) 2 (d) 1

Answer: 3

11. अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध जिला है?-

(a) शाजापुर (b) रतलाम (c) नीमच (d) देवास

Answer: नीमच

12. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?

(a) इन्दौर (b) जबलपुर (c) सागर (d) भोपाल 

Answer: इन्दौर

13. मध्य प्रदेश की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही वह खिलाड़ी, जिसे अर्जुन अवॉर्ड व विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) श्वेता मिश्रा (b) संध्या अग्रवाल (c) कीर्ति पटेल (d) राजेश्वरी ठोलकिया 

Answer: संध्या अग्रवाल

14. मध्य प्रदेश में ताम्र बस्ती के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?

(a) कायथा (b) नवदाटोली (c) नागदा (d) ये सभी

Answer: ये सभी

15. मध्यप्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्त्रोत कहां है?

(a) छिन्दवाड़ा (b) बालाघाट (c) मण्डला (d) सतना 

Answer: बालाघाट

16.मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?

(a) सीहोर (b) भोपाल (c) होशंगाबाद (d) बेतूल 

Answer: सीहोर

17.मध्य प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कहां अंकित किया जाता है?

(a) ग्वालियर (b) विदिशा (गंजबासौदा) (c) गुना (d) बालाघाट 

Answer: विदिशा (गंजबासौदा)

18. एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना कहां स्थित है?

(a) उज्जैन (b) खरगौन (c) भोपाल (d) धार 

Answer: उज्जैन

19. मध्य प्रदेश सरकार ने बारहसिंगा को राज्य पशु कब घोषित किया?

(a) 1 नवम्बर, 1982 (b) 1 नवम्बर, 1981 (c) 1 नवम्बर, 1983 (d) 1 नवम्बर, 1984

Answer: 1 नवम्बर, 1981

20. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(a) श्री कैलाशनाथ काटजू (b) श्री द्वारका प्रसाद मिश्रा (c) श्री रविशंकर शुक्ल (d) श्री प्रकाश चन्द्र सेठी 

Answer: श्री रविशंकर शुक्ल

21. राज्य के प्रथम लोकायुक्त थे–-

(a) पी वी दीक्षित (b) सत्यनारायण सिन्हा (c) भगवत दयाल शर्मा (d) राम किशोर शुक्ला

Answer: पी वी दीक्षित

22. सिंहस्थ मेला (कुम्भ) कहां लगता है?

(a) उज्जैन (b) छतरपुर (c) चन्देरी (d) शिवपुरी

Answer: उज्जैन

23.राज्य में नगरीय जनसंख्या कितनी है?

(a) 27.6 प्रतिशत (b) 26.6 प्रतिशत (c) 25.6 प्रतिशत (d) 25.6 प्रतिशत 

Answer: 27.6 प्रतिशत☘

24. प्रदेश का सबसे पुरान चिकित्सा महाविद्यालय है?

(a) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर) 

(b) महात्मा गांधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इन्दौर) 

(c) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर) 

(d) एस.एन. मेडिकल कॉलेज (रीवा)

Answer: गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय

25. मध्य प्रदेश में विश्वामित्र पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(a) खेल (b) साहित्य (c) सुगम संगीत (d) समाज कार्य 

Answer: ख

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website