Mathematics Quiz 12

Mathematics Quiz 12


Q1.क्रिकेट के खिलाड़ी ने 24 पारियों में कुछ औसत रन बनाएं |! 25वी पारी में उसने 90 रन बनाए जिससे 25वी पारी का औरत 3 अधिक हो गया तो बताओ 24वी पारी का औसत क्या था ?
A-15 ✅
B-18
C-25
D-30

Q2.18 संख्याओं का औसत 20 निकाला गया परंतु बाद में पता चला कि एक संख्या 53 के स्थान पर 35 जोड़ ली गई है तो बताओ सही औसत  क्या है ?
A-18
B-19
C-20
D-21 ✅

Q3.किसी कक्षा के सभी छात्रों का औसत वजन 33.75 किग्रा है उनमें से 7 छात्रों का वजन औसत वजन 42 किग्रा है तथा शेष छात्रों का औसत वजन 32 किग्रा है तो उस कक्षा में कुल कितने छात्र हैं  ?
A- 40 ✅
B-50
C-60
D-70

Q4.एक किले में कुछ सैनिकों के लिए निश्चित खाद्य सामग्री थी । 10 दिनों के बाद सैनिकों का ¼ भाग पलायन कर गया तो अब यह खाद्य सामग्री उतने ही दिन चलेगी जितना कि पहले । तो बताओ वहां कितने समय के लिए खाद्य सामग्री थी ?
A-30
B-40 ✅
C-50
D-60

Q5.A एक कार्य 20 दिनों में , B वही कार्य 40 दिनों में पूरा कर सकता है  । यदि वे दोनों मिलकर वह कार्य 5 दिन तक करें तो उस कार्य का कितना भाग शेष रह जाएगा?
A-5/8 ✅
B-8/15
C-7/15
D-1/10

Q6.किसी टंकी का 3/4 भाग पानी से भरा हुआ है उसमें से 30 लीटर पानी निकाला जाए तो टंकी खाली हो जाती है टंकी की धारिता है ?
A-36 लीटर
B-42 लीटर
C-40 लीटर ✅
D-38 लीटर

Q7.दो बर्तनों A तथा B में  एल्कोहल तथा पानी का मिश्रण क्रमशः5:3 तथा 5:4 अनुपात में है तदनुसार वे दोनों घोल परस्पर किस अनुपात में बर्तन C में मिलाया जाए कि नए मिश्रण में एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 7:5 हो जाये?
A-2:3 ✅
B-3:2
C-3:5
D-2:5

Q8.राम तथा मोहन की उम्र का अनुपात 4:5 एवं राम तथा अनिल की उम्र का अनुपात 5:6 है यदि उनकी उम्र का योग 69 वर्ष है तो राम की उम्र क्या है?
A- 24 वर्ष
B- 20 वर्ष ✅
C-30 वर्ष
D-25 वर्ष

Q9.तीन कारों द्वारा 1:2:3 के अनुपात में दूरी तय की गई ।  यदि यात्रा के समय का अनुपात 3:2:1 है तो उनकी चाल का अनुपात है -
A-3:9:1
B-1:3:9 ✅
C-1:2:4
D-4:3:2

Q10.सुनील ने अपनी कुल आय का 20% मकान किराए के रूप में खर्च करते हैं और शेष का 70% घरेलू चीजों पर खर्च करते हैं तदनुसार उनकी बचत 1800रुपये  की हो तो उनकी कुल आय (रुपए) में कितनी है?
A-7,800
B-7,000
C-8,000
D-7,500✅

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website