Rajasthan Current Affairs 2018 Question Quiz 10

Rajasthan Current Affairs 2018 Question Quiz 10


 

प्रश्न-1.. राजस्थान के किस स्थान पर एक अनोखी आस्था के रूप में कुत्ते की समाधि स्थित है??
(अ)- बालापुर गांव भिनाय अजमेर
(ब)- अंबा तलाई गांव गिर्वा उदयपुर
(स)- जल खेड़ा गांव लाडपुरा कोटा
(द)- शिमला गांव सरदारशहर चूरु

द- शिमला गांव सरदारशहर चूरु(1588 में पानी के लिए हुए संघर्ष में एक कुत्ते ने अपने मालिक जेताराम को बचाने के लिए अपने प्राण दिए थे तभी से अथार्थ 429 वर्षों से गांव के लोग इस समाधि की पूजा करते हैं यह समाधि मां खींवणी के मंदिर के बाहर बनी हुई हैं यहाँ वर्ष में 3 बार और आसोज, माघ और चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मेला कब लगता है*✅⚜

प्रश्न-2.. अक्टूबर 2017 के दौरान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल के 10वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया??
(अ)- जैसलमेर
(ब)- जयपुर
(स)- उदयपुर
(द)- जोधपुर

द- जोधपुर✅⚜

प्रश्न-3.. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा राजस्थान के किस जिले में अपने मिसाइल बेस का निर्माण किया जाएगा??
(अ)- सिरोही
(ब)- पाली
(स)- बीकानेर
(द)- जैसलमेर

ब- पाली(सेंदड़ा) पाली के वन और पहाड़ी क्षेत्र में इजराइल की भाँति बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम स्थापित होगा पाली के अलावा अलवर के खोआं में भी ऐसा बेस बनेगा*✅⚜

प्रश्न-4.. राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा श्वानों को प्रशिक्षण करने हेतु डाँग एबिलिटी सेंटर कब प्रारंभ किया गया??
(अ)- 24 जून 2017
(ब)- 24 मई 2017
(स)- 24 अगस्त 2017
(द)- 24 जुलाई 2017
स- 24 अगस्त 2017✅⚜

प्रश्न-5.. अगस्त 2017 में राज्य का दूसरा अभय कमांड सेंटर कहां आरंभ किया गया है??
(अ)- अलवर
(ब)- भीलवाड़ा
(स)- अजमेर
(द)- कोटा

द- कोटा( 18 अगस्त 2017 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोटा में उच्च तकनीक से बैस अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर का उद्घाटन किया राज्य का पहला अभय कमांड सेंटर जयपुर में है*✅⚜

प्रश्न-6.. ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की अगुवाई में नदी अभियान रैली का प्रारंभ किया गया यह यात्रा 28 सितंबर 2017 को राजस्थान में जयपुर में आई थी??
(अ)- 1 अप्रैल 2017 को जोधपुर से
(ब)- 1 जुलाई 2017 को कोलकाता से
(स)- 3 सितंबर 2017 को कोयंबटूर से
(द)- 12 सितंबर 2017 को दिल्ली से

स- 3 सितंबर 2017 को कोयंबटूर से(यह रैली पूरे भारतवर्ष में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है 28 सितंबर 2017 को यह राजस्थान के जयपुर जिले में आई थी*✅⚜

प्रश्न-7.. 26 सितंबर 2017 को देश में पहली बार जोधपुर एयरबेस पर तैनात हुआ स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर ए. एल. एच. मार्क 4 (एडवांस लाइफ हेलीकॉप्टर) है??
(अ)-रुद्र
(ब)-शिव
(स)-त्रिनेत्र
(द)-शंभु

अ-रुद्र(रुद्र ने जोधपुर में 3 वर्षों से तैनात ध्रुव का स्थान दिया है 290 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा की उड़ान क्षमता से युद्ध रुद्र 40 से 45 राँकेट और 8 मिसाइल ले जाने में सक्षम है*✅⚜

प्रश्न-8.. गृह विभाग द्वारा राजस्थान के किस जिले में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर खोलने की विधि एवं प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की गई है??
(अ)- जयपुर
(ब)- जोधपुर
(स)- उदयपुर
(द)- अजमेर

स- उदयपुर( उदयपुर की गिरवा तहसील के मोरवानिया में यह पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बनाया जाएगा राज्य का यह आठवां ट्रेनिंग स्कूल होगा अलवर भरतपुर बीकानेर झालावाड जोधपुर खेरवाड़ा और किशनगढ़ में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पहले से है अक्सर और कमांडो ट्रेनिंग के लिए जोधपुर में राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जयपुर में पुलिस अकादमी है*✅⚜

प्रश्न-9.. देश का पहला अभिलेख म्यूजियम स्थापित होगा??
(अ)- जोधपुर
(ब)- उदयपुर
(स)- बीकानेर
(द)- जयपुर

स- बीकानेर(इसमें 17वीं और 18 वीं शताब्दी के मूल अभिलेखों सहित विभिन्न गैलरी के माध्यम से दुर्लभ अभिलेखों को देखा जा सकेगा*✅⚜

प्रश्न-10.. 6-8अक्टूबर 2017 तक तीन दिवसीय साउथ एशियन सुपर फेस्टिवल कहां आयोजित किया गया??
(अ)- जयपुर
(ब)- उदयपुर
(स)- जोधपुर
(द)- अजमेर

अ- जयपुर( फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर (फोसवाल) की ओर से जयपुर के डिग्गी पैलेस में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और राजस्थान के पर्यटन विभाग के सहयोग से इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया था*✅⚜

प्रश्न-11.. फ्रांसीसी जेट विमान राफेल का तीसरा बेड़ा कहां तैनात किया जाएगा??
(अ)- जोधपुर
(ब)- बीकानेर
(स)- बाड़मेर
(द)- जैसलमेर

अ- जोधपुर( हरियाणा के अंबाला और पश्चिम बंगाल से हासीमारा एयरबेस के बाद फ्रांसीसी जेट विमान राफेल का तीसरा बेड़ा जोधपुर में तैनात होगा भारतीय वायु सेना ने सितंबर 2016 में फ्रांस से 36 राफेल जेट विमान (2 स्क्वाड्रन) खरीदने की योजना को मंजूरी दी थी*✅⚜

प्रश्न-12.. वुमन लीडर इन राजस्थान लेजिस्लेचर सिंस 1952 की लेखिका है??
(अ)- अनुमा
(ब)- श्रीमती सीमा मेघवाल
(स)- श्रीमती सुमित्रा सिंह
(द)- सुनीता चौधरी

अ-अनुमा( 5 अक्टूबर 2017 को इस पुस्तिका का लोकार्पण किया गया था*✅⚜

प्रश्न-13.. 7 से 10 अक्टूबर 2017 तक राष्ट्रीय बाल नाट्य समारोह फनगामा कहां आयोजित किया गया??
(अ)- अजमेर
(ब)- उदयपुर
(स)- जयपुर
(द)- जोधपुर

स- जयपुर (यह समारोह क्यूरियो चिल्ड्रंस थिएटर एंड परफॉर्मिंग संस्था और रविंद्र मंच सोसाइटी की ओर से आयोजित किया गया*✅⚜

प्रश्न-14.. 8 अक्टूबर 2017 को राजस्थान में कहां देश में पहली बार चौराहे पर स्थापित भगवान महावीर जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया??
(अ)- पाली
(ब)- चूरु
(स)- सिरोही
(द)- सीकर

द- सीकर(यह प्रतिमा तापड़िया बगीची पर बनाए गए अहिंसा स्थल में स्थापित की गई है 48 इंच लंबी और 2.5फिट चौड़ी यह प्रतिमा बिजोलिया के पत्थर से बनाई गई है पूरे निर्माण में कहीं भी चूना ईंट का प्रयोग नहीं किया गया है✅⚜

प्रश्न-15.. शिक्षा विभाग के नए आदेश के तहत कर्मचारियों द्वारा दहेज ना लेने का सत्यापित पत्र विभाग को देने का नियम किन कर्मचारी पर लागू किया गया है??
(अ)- 1 जनवरी 2006 या उसके बाद नियुक्त कर्मचारी
(ब)- 1 जनवरी 2008 या उसके बाद नियुक्त कर्मचारी
(स)- 1 जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्त कर्मचारी
(द)- 1 जनवरी 2009 या उसके बाद नियुक्त कर्मचारी

स- 1 जनवरी 2004 या उसके बाद नियुक्त कर्मचारियों✅⚜

प्रश्न-16.. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के कौन से जिले सर्वाधिक प्रदूषण ग्रस्त हैं??
(अ)- जयपुर जोधपुर अलवर कोटा उदयपुर
(ब)- बूंदी कोटा उदयपुर अजमेर जयपुर
(स)- जोधपुर अलवर पाली सिरोही कोटा
(द)- झुंझुनू अजमेर जयपुर जोधपुर अलवर

अ- जयपुर जोधपुर अलवर कोटा उदयपुर( डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इस जिलों में PM 2.5 का स्तर 10 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की अपेक्षा खतरनाक स्थिति में है*✅⚜

प्रश्न-17.. 27 नवंबर 2017 को जयपुर स्थित नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम में किस कवि/ कवयित्री की मॉम प्रतिमा स्थापित की गई??
(अ)- सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(ब)- सुभद्रा कुमारी चौहान
(स)- डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन
(द)- महादेवी वर्मा

स- डॉक्टर हरिवंश राय बच्चन(हरिवंश राय बच्चन की 110 वीं जयंती पर उनका वैक्स स्टेच्यू लगाया गया जो उनके पुत्र प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के निकट स्थापित किया गया है 45 किलो के इसको मूर्तिकार सुशांतो राय ने बनाया है*✅⚜

प्रश्न-18.. भारत और UK की सेनाओं के मध्य युद्धाभ्यास अजेय वाँरियर 2017 का आगाज कब हुआ??
(अ)- 1 दिसंबर 2017
(ब)- 10 दिसंबर 2017
(स)- 1 जनवरी 2017
(द)- 10 जनवरी 2017

अ- 1 दिसंबर 2017(भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में यह युद्धाभ्यास 14 दिसंबर 2017 तक आयोजित किया गया इस देश का पहला संस्करण 2013 में बेलगांव में और दूसरा ब्रिटेन के वेस्ट डाउन कैंप में 2015 में आयोजित हुआ था वर्तमान में महाजन फील्ड में युद्धाभ्यास का यह तीसरा संस्करण आयोजित किया गया*✅⚜

प्रश्न-19.. राष्ट्रीय जनजातीय संग्रहालय राज्य में कहां बनाया जाएगा??
(अ)- रूपवास भरतपुर
(ब)- मानगढ़ धाम बांसवाड़ा
(स)- गलियाकोट डूंगरपुर
(द)- शाहबाद बाँरा

ब- मानगढ़ धाम बांसवाड़ा✅⚜

प्रश्न-20.. 13 दिसंबर 2017 को राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कौन सी नई घोषणा की गई??
(अ)- सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष
(ब)- राज्य के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क एंजियोग्राफी
(स)- सड़क हादसे में घायलों को 48 घंटे तक की मुफ्त चिकित्सा
(द)- उपरोक्त सभी

द-उपरोक्त सभी( झुंझुनू में राज्य सरकार क कार्यकाल के 4 साल पूरे होने के मौके पर 13 दिसंबर 2017 को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सरकार द्वारा 140000 नई भर्तियां निकालने का भी ऐलान किया गया वसुंधरा राजे द्वारा राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला की तर्ज पर झुंझुनू मैं राज्य क्रीड़ा संस्थान की स्थापना की घोषणा की गई जिससे राज्य की सभी 15 खेल अकादमियां संबंध होगी

?इसके अतिरिक्त➖➖

  • ✍?जनवरी 2018 से प्रदेश के सहकारी भूमि विकास बैंकों से किसानों को 5.5% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होगा अभी ब्याज दर 6.7%है

  • ✍?भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को अप्रैल 2018 से बीमा कंवर 600000 से बढ़ाकर ₹1000000 किया जाएगा

  • ✍?जेनेरिक औषधी के लिए चरणबद्ध रूप से 200 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे

  • ✍?राज्य में 1000 नये पशु चिकित्सा उपकेंद्र और पशु चिकित्सालय बनेंगे

  • ✍?अजमेर भीलवाड़ा चूरु और बीकानेर में 50 बेड वाले आयुष चिकित्सालय खोले जाएंगे

  • ✍?झुंझुनू में सैनिक स्कूल के लिए 184 करोड रुपए की घोषणा की गई 


 


Quiz Winner- मनीष जी सिकराय दौसा


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

ममता शर्मा -कोटा

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website