Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 02 ( राजस्थान नवीन जीके )

राजस्थान नवीन समसामिकी ( Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 02 )


No of Question - 15

प्रश्न-1 तीसरा ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट कहा आयोजन हुवा.

प्रश्न-2 राज्य सरकार ने 7 नवम्बर, 2017 को व्यय सुधार समिति का गठन किस की अध्यक्षता में किया गया है.?

प्रश्न-3 सेम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम(SRM) 2016 की जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की शिशु मृत्यदर में कितने है..?

प्रश्न-4 केन्द्र सरकार द्वारा राज्य में सड़को के विकास के लिए कितने रुपयो की मंजूरी मिली है

प्रश्न-5 शंभु-शेखर सक्सेना सामाजिक विकास संस्थान के 8वे राज्य स्तरीय पत्रकारिता में जल संरक्षण के लिए किसे पुरस्कार मिला.?

प्रश्न-6 शंभु-शेखर सक्सेना सामाजिक विकास संस्थान के 8वे राज्य में विशिष्ट पुरस्कार किसे मिला.?

प्रश्न-7 शंभु-शेखर सक्सेना सामाजिक विकास संस्थान के 8वे राज्य स्तरीय पत्रकारिता में साहित्य का राज्य स्तरीय का पुरस्कार मिला.?

प्रश्न-8 राज्य की किस जेल में "जेलवाणी" रेडियो सेवा का शुभारम्भ किया.?

प्रश्न-9 राज्य में कितने जिलो में कितनी नई तहसीलो का गठन किया गया है..

प्रश्न-10 निम्न में से किस जिले में नई तहसील नही बनेगी..?

प्रश्न-11. 7वे वेतनमान में हुवी 7 बिन्दुओ पर छ: माह में सरकार को रिपोर्ट देने के लिए सरकार द्वारा वेतन विसंगति समिति का गठन किया गया उस के अध्यक्ष थे.?

प्रश्न-12 राज्य में कितनी नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया गया है..?

प्रश्न-13 राज्य के प्रसिद्ध खिलाड़ी कौन है जिन्हें 7 नवम्बर 2017 को माहाराणा प्रताप अवॉर्ड से नवाज़ा गया..?

प्रश्न-14 राज्य की नवीन प्रसिद्ध तैराक जिनका अभी हाल ही भारतीय टीम में चयन हुवा है..?

प्रश्न-15 राजस्थान की अनुष्का सिंह भाटी जिन्होंने 37वी नार्थ जोन शूटिंग चेम्पियनशिप प्रतियोगिता-2017 में राज्य को दो स्वर्ण पदक दिलाये उस का सम्बन्ध किस खेल से है..?




Specially thanks to Quiz Maker ( With Regards )

अय्यूब जी खान, शाहपुरा, भीलवाड़ा(राज.)

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website