Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 01 ( राजस्थान नवीन जीके )

राजस्थान नवीन समसामिकी ( Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 01 )


No Of Question - 15 

प्रश्न-1 वर्तमान में राज्य के राज्यपाल कौन है..?

प्रश्न-2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के किस स्थान पर देश की आधुनिक रिफाइनरी एंव पेटो केमिकल हब के कार्य का शुभारम्भ 16 जनवरी 2017 को किया..?

प्रश्न-3 राज्य की पहली किन्नर पुलिस कांस्टेबल बनी गंगाकुमारी का सम्बन्ध किस जिले से है..?

प्रश्न-4 राजस्थान पर्यटन को मिला "बेस्ट वेडिंग डेस्टनेशन अवार्ड" राज्य को किस अन्य राज्य के साथ इस अवार्ड के साथ साझा करना पड़ा..?

प्रश्न-5 भारत में पहली बार 17वी एशिया आसियाना चिकित्सा भौतिकी कांग्रेस के साथ 38वाँ भारतीय चिकित्सा भौतिक संगठन का वार्षिक सम्मेलन कहा आयोजित हुवा..?

प्रश्न-6 29 जनवरी 2018 को हुवे लोक सभा की दो(अजमेर,अलवर) और विधान सभा की एक सीट(मांडलगढ़,भीलवाड़ा) में कोंग्रेस की विजय हुवी इस में विधानसभा के प्रतियाक्षी(जितने वाले) कौन थे..?

प्रश्न-7 वर्तमान में 26 जनवरी 2018 को कौनसा गणतंत्र दिवस मनाया गया..?

प्रश्न-8 26 जनवरी 2018 को राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह किस जिले में आयोजित हुवा..?

प्रश्न-9 जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल(JLF) का 11वाँ संस्करण 25-29 जनवरी 2018 को जयपुर के होटल डिग्गी पैलेस में सम्पन्न हुआ इस का उद्घाटन किस ने किया..?

प्रश्न-10 वेस्ट नीदरलैण्ड संस्था द्वारा राज्य के किस जिले को ठोस कचरा प्रबन्धन एंव सेपेटेज वेस्ट निस्तारण पर रिसर्च करने के लिए चुना गया..?

प्रश्न-11 18वाँ, "अखिल भारतीय अचेतक सम्मेलन जो की 8 जनवरी 2018 को, होटल रेडिसन ब्लू में हुवा और इस का उद्घाटन केंद्रीय संसदीय कार्य, रसायन एंव उर्वरक मंत्री अनंत कुमार और श्रीमती वसुंधरा राजे ने किया, इस का आयोजन कहा हुवा..?

प्रश्न-12 राज्य का वह जिला जिसे जनवरी 2018 में 33वे शहर के रूप में "खुले में शौच मुक्त"(ODF) घोषित किया गया है..?

प्रश्न-13 थिम "स्टार्ट अप इण्डिया- स्टेण्ड अप इण्डिया" के आधार पर 28वाँ पश्चिमी राजस्थान उधोग हस्तशिल्प उत्सव कहा सम्पन हुआ..?

प्रश्न-14 राज्य का पहला गॉव जो शराबबंदी कराने के लिए प्रसिद्ध हुआ(वर्ष-2016)..?

प्रश्न-15 राज्य के किस दुर्ग को देश के 100 आदर्श स्मारकों में शामिल किया गया है..?




Specially thanks to Quiz Maker  ( With Regards )
अय्यूब जी खान, शाहपुरा, भीलवाड़ा(राज.)

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website