RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 01)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017


( PART 01)



  • राजस्थान के जयपुर शहर में किस योजना के तहत 15 छोटे बड़े सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं-- स्मार्ट सिटी योजना के तहत

  • राजस्थान के जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए गए स्मार्ट क्लासरूम की शुरुआत किस दिन से की गयी-- 5 सितंबर 2017

  • स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजस्थान के जयपुर शहर के 15 सरकारी विद्यालयों में बनाए गए स्मार्ट क्लासरूम में किसके द्वारा पढ़ाई कराई जाएगी-- प्रोजेक्टर के द्वारा

  •   मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में किस एसोसिएशन के छठे वार्षिक सम्मेलन को संबोधित किया गया था--इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन

  • राजस्थान के जैसलमेर जिले के होटल सूर्यगढ़ में इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन का छठा वार्षिक सम्मेलन कब आयोजित किया गया-- 3 सितंबर 2017 को

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किस लोकदेवता के पैनोरमा का उद्घाटन 3 सितंबर 2017 को किया गया-- बाबा रामदेव का

  • बाबा रामदेव के आशीर्वाद से प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में देश की पहली कौन  से कॉम्प्लेक्स की स्थापना की जा रही है-- रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए किस अभियान के माध्यम से राज्यों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ेगी- एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत

  • किस अभियान के तहत नई दिल्ली के असम भवन में असम और राजस्थान के पार्टनर स्टेट के रूप में राजस्थानी फूड फेस्टिवल का शुभारंभ किया-- एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत

  • नई दिल्ली के असम भवन में असम और राजस्थान के पार्टनर स्टेट के रूप में राजस्थानी फूड फेस्टिवल का शुभारंभ कब किया गया --1 सितंबर 2017 को

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत  का मुख्य संदेश क्या है--विविधता में एकता

  • राजस्थान के कितने मंत्रियों को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है--पांच मंत्रियों को

  • राजस्थान के पांच मंत्रियों द्वारा मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में कब अपना कार्यभार संभाला-- 4 सितंबर 2017

  • राजस्थान के किस मंत्री को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री का पदभार दिया गया है--गजेंद्र सिंह शेखावत 

  •  

  • राजस्थान के किन पांच मंत्रियों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है--गजेंद्र सिंह शेखावत,पीपी चौधरी,सी आर चौधरी,अर्जुन राम मेघवाल, राज्यवर्धन सिंह राठौर

  • राजस्थान के किस मंत्री को केंद्रीय संसदीय कार्य ,जल संसाधन नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार राज्यमंत्री का दर्जा दिया है--अर्जुन राम मेघवाल को

  • राजस्थान के मंत्री सी आर चौधरी जिन्हें 4 सितंबर 2017 को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है इन्हें किस विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है-- वाणिज्य और उद्योग विभाग

  • राजस्थान सरकार द्वारा किस योजना को आगे बढ़ाते हुए अब सरकारी अस्पतालों में ₹10 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराना शुरू किया गया है-- अन्नपूर्णा रसोई योजना को

  • अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में ₹10 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से हुई है--अजमेर जिला( 4 सितंबर 2017 )

  • राजस्थान की कौनसी शाही ट्रेन इस साल के टूरिस्ट सीजन में नए लुक और कलेवर के साथ पर्यटकों के सामने होगी-- पैलेस ऑन व्हील्स (शाही ट्रेन)

  • राजस्थान की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स जो कि नए लुक और कलेवर के साथ पर्यटको के लिए तैयार की गई है का पहला चक्कर कब शुरू हुआ--6 सितंबर 2017 को

  • राजस्थान की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को राजस्थान में कितने सालों से संचालित किया जा रहा था--35 साल से

  • 35 साल से संचालित ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को अब किस ट्रेन के नाम से जाना जाएगा--हेरिटेज पैलेस ऑन व्हील्स के नाम से

  • राजस्थान में संचालित किस ट्रेन का नाम बदलकर पैलेस ऑन व्हील्स कर दिया गया है-- राजस्थान ऑन व्हील्स ट्रेन का

  • रेलवे के एक कोच की कोड लाइफ कितनी होती है --25 साल

  • राजस्थान की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के कोचेज  के संचालन को कितना समय हो चुका है --23 साल

  • राजस्थान के हनुमानगढ़ में टिब्बी के सिद्धिविनायक शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आईपीएस पंकज चौधरी और एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु द्वारा किस पुस्तिका का विमोचन किया गया था-- दृष्टि स्मारिका का

  • आईपीएस पंकज चौधरी द्वारा हनुमानगढ़ में टिब्बी के सिद्धिविनायक शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को किन क्षेत्रों से ऊपर उठकर देशहित के काम करने के लिए प्रेरित किया-- जाति ,धर्म क्षेत्र से ऊपर उठकर

  • राजस्थान के रेगिस्तान क्षेत्र में कौन सी खेती वरदान साबित हो रही है--एलोवेरा (ग्वारपाठा)

  •  

  •  राजस्थान के किस जिले में उत्पादित एलोवेरा की मांग देश में बढ़ रही है--चूरू जिला

  • राजस्थान के चूरु जिले में एक बार बुआई के बाद एक बीघा खेत में प्रतिवर्ष कितने लाख तक की किसानों को सकल आय देने वाले एलोवेरा का उत्पादन हो रहा है--दो लाख रुपये

  • एलोवेरा (ग्वारपाठा) को उगाने के लिए किस प्रकार की जलवायु की आवश्यकता होती है--शुष्क उष्ण जलवायु

  • राजस्थान के चूरु जिले में उत्पादित एलोवेरा को हरिद्वार के अलावा और कहां भेजा जा रहा है--चीन और नेपाल

  • किस मिशन के अंतर्गत एलोवेरा पर अनुदान का कार्यक्रम वर्ष 15-16 से उद्यान विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है--राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत

  •  उद्यान विभाग द्वारा संचालित 2016-17 में कुल कितने हेक्टेयर में एलोवेरा पर अनुदान जारी किया जा चुका है-- 175 हेक्टेयर में

  • वर्ष 2016--17 में चूरू जिले के राजस्व आंकड़ों के अनुसार एलोवेरा फसल का कुल क्षेत्रफल कितना था-- 200 हैक्टेयर

  • राजस्थान के चूरु जिले में एलोवेरा फसल का औसत उत्पादन लगभग कितने हेक्टेयर है --400 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर

  •  

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया जाता है --17 सितंबर को

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को किस दिवस के रूप में भाजपा पार्टी बनाना चाहती है--सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में

  • राजस्थान के किस जिले के दशहरे मेले को दिल्ली के प्रगति मैदान की तर्ज पर मनाया जाएगा--कोटा जिले का राष्ट्रीय दशहरा मेला

  • राजस्थान के कोटा जिले में आयोजित दशहरा मेला कितने साल पुराना ऐतिहासिक राष्ट्रीय दशहरा मेला है --113 साल पुराना

  • प्रदेश में सहकारिता विभाग की ओर से किसानों को कौन सा कार्ड जारी किया गया है जिसके द्वारा किसान किसी भी समय अपने खाते से राशि निकाल सकते हैं--रूपे कार्ड

  • राजस्थान के किसान रुपे कार्ड के द्वारा राज्य में किस समिति स्तर पर होने वाली खरीद का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेगा-- ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर

  • राज्य की लगभग कितनी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में जल्दी पोस मशीन लगाई जाएगी --6000 ग्राम सेवा सहकारी समिति में

  •  

  • राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने रूपे डेबिट कार्ड का वितरण किस दिन किया था--4 सितंबर 2017 को

  • राजस्थान के किस पंचायत समिति की सहकारी समिति में किसानों को रुपे कार्ड का वितरण प्रथम बार किया गया-- सांगानेर पंचायत समिति

  • जयपुर जिले की सांगानेर पंचायत समिति की किस ग्राम सेवा सहकारी समिति में मंत्री अजित सिह क्लिक द्वारा किसानों को रूपे कार्ड का वितरण किया गया --रामपुरा ऊंती ग्राम सेवा सहकारी समिति में

  • भारतीय सेना के पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चिमन सिंह शेखावत का निधन कब हुआ-- 3 सितंबर 2017 को

  • भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल चिमन सिंह शेखावत किस मेडल से सम्मानित हैं--परम विशिष्ट सेवा मेडल से

  • लेफ्टिनेंट जनरल चिमन सिंह शेखावत को भारत के किस युद्ध की कमान संभालने को दी गई थी --भारत-पाक युद्ध (1971)


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website