RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017 ( PART 03)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017


( PART 03)



  1. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किस दिन जयपुर से बाहर निकलकर राजस्थान के दूसरे शहरों में डीजी फर्स्ट कराने का सुझाव दिया गया था --आईटी दिवस 21 मार्च को

  2. इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन का छटवा एनुअल कन्वेंशन राजस्थान के किस जिले में आयोजित किया जाएगा --जैसलमेर के सूर्यगढ़ में

  3.  इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन का छटवा एनुअल कन्वेंशन जैसलमेर में कब आयोजित किया गया --2 और 3 सितंबर 2017 को

  4. इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन का छटवा एनुअल कन्वेंशन किस थीम पर आधारित था -- हारनेसिंग हेरिटेज  टू टूरिज्म एडवांटेज

  5. हारनेसिंग  हेरिटेज टू टूरिज्म एडवांटेज थीम पर आयोजित इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन के छठे एनुअल कन्वेंशन का उद्घाटन किसने किया-- राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

  6. जैसलमेर जिले में आयोजित किए गए पहली बार इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन के छटवे एनुअल कन्वेंशन के दौरान किस बुक के तीसरे संस्करण का अनावरण भी किया गया---  आई एच एच ए की कॉफी टेबिल बुक का             

  7. राज्य स्तरीय सीनियर तेराकी प्रतियोगिता जयपुर में कब आयोजित की गई थी,- 25 अगस्त 2017 को

  8. राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के प्रथम दिन कितने रिकॉर्ड बने --पांच रिकॉर्ड

  9. राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में 1500मीटर फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में किस प्रतियोगी ने रिकॉर्ड बनाया-- अक्षित चौधरी

  10. जयपुर राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में जयपुर के अक्षित चौधरी ने कितने वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है --39 साल पुराना

  11. जयपुर के अक्षित चौधरी द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में किस प्रतियोगी का रिकॉर्ड तोड़ा गया है --अनिल कुमार (अजमेर)

  12.  राज्य स्तरीय सीनियर तेराकी प्रतियोगिता में 1500 मीटर फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग में जयपुर के अक्षय चौधरी ने कितने समय में 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है --17 मिनट 26.75 सेकंड में

  13. राजस्थान के सीनियर तेराकी प्रतियोगिता 2017 में राजस्थान के किस जिले के प्रतियोगी द्वितीय स्थान पर रहे-- सुशील कुमार (सीकर)

  14. राजस्थान सीनियर  तेराकी प्रतियोगिता में 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले महिला  वर्ग में किस  प्रतियोगी ने अपना ही बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ा है-- फिरदोस कायमखानी ने (2015 का राजस्थानी सीनियर तेराकी प्रतियोगिता में,)

  15.  200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक पुरुष वर्ग में जयपुर के किस प्रतियोगिता 2 मिनट 36.46 सेकंड का समय लेकर नया रिकॉर्ड तैयार किया है --तनिष्क  कंस्वा  नयासर ने

  16. 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक महिला वर्ग में सीकर जिले की किस प्रतियोगी ने 3 मिनट 4.90 सेकंड का समय लेकर अपना 2015 में बनाया रिकॉर्ड तोड़ा -- जया शेखावत

  17. मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत किस पुरुस्कार की पहल के अंतर्गत राजस्थान का देश के सर्वोच्च तीन राज्य में स्थान बना है-- स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार2016 17 में

  18. भारत सरकार के स्वच्छ विद्यालय राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत देशभर में राजस्थान क का तीसरा स्थान किन राज्यों के बाद है--तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के बाद

  19. भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों के कितने विद्यालय को पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था --643 विद्यालयों को

  20. भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 643 विद्यालयों में से कितने राजकीय विद्यालयों को चुना गया है --172 राजकीय विद्यालयों को

  21. भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए विभिन्न  मानदंडों पर सर्वोत्कृष्ट मानते हुए कितने विद्यालय को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है-- 15 विद्यालयों को

  22. भारत सरकार द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत कितने रूपए की राशि प्रदान की जाएगी-- ₹50000 की

  23. भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार2016-17 के कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया-- 1 सितंबर 2017 दिल्ली

  24. लंबे समय से आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे राजस्थान के किस जिले के जाटों को ओबीसी में शामिल किया गया है-- धौलपुर और भरतपुर

  25. राजस्थान में धौलपुर और भरतपुर के जाटों को छोड़कर अन्य जाटों को आरक्षण कब दिया गया था --1999 में

  26. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर यात्रा के उपलक्ष में उनकी अगवानी को लेकर किस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी --नमोत्सव

  27.  27 अगस्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदयपुर यात्रा के उपलक्ष में खेल गांव में जनसभा के मौके पर मोदी के कार्यक्रम की विकास यात्रा और उनकी योजनाओं को लेकर तैयार किए गए कितने नमो पत्र आमजन को बांटे गए-- डेढ़ लाख नमो पत्र

  28.  राज्य में प्रसूताओं में प्रसव के दौरान अधिक रक्त स्त्राव यानी पीपीएच को रोकने में अब कौन सहायता करेगा --बीकाणा बैलून

  29. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की किस स्त्री व प्रसूति रोग विभाग अध्यक्ष ने महंगे  बाकरी बैलून उपकरण का प्रभावी जुगाड़ वर्जन तैयार किया है-- डॉक्टर सुधीर अग्रवाल ने

  30. प्रसुताओं में प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव को रोकने वाले बीकाणा बैलून की खासियत है  --सर्जिकल ग्लव्ज और कैथेटर से निर्माण (आवश्यकता होने पर)


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website