RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017 ( PART 01)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017


( PART 01)



  • राजस्थान में किस टैंक के निर्माण के द्वारा किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा-- मिनी परकोलेशन टैंक द्वारा

  • मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ कब और किस जिले से किया गया-- 9 दिसंबर 2016, दौसा जिला

  •  मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ  राजस्थान के किस मंत्री द्वारा  किया गया--श्री अरुण चतुर्वेदी द्वारा

  • मंत्री श्री अरुण लाल चतुर्वेदी ने दोसा जिले की किस ग्राम पंचायत  के ग्राम भैयापुरा भाटी की बगीची  मैं मिनी परकोलेशन टैंक निर्माण में श्रम दान देकर मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया-- संथाल ग्राम पंचायत

  • राजस्थान के किस अस्पताल में पहली कूल्हे के जोड़ की सफल आर्थोस्कोपिक दूरबीन सर्जरी संपन्न हुई --सवाई मानसिंह अस्पताल,जयपुर

  • देश के सबसे बड़े राज्य में पहली बार SMS अस्पताल में किस जिले के व्यक्ति के कूल्हे के जोड़ का सफल आर्थोस्कोपिक(दुरबीन) सर्जरी की गई- धौलपुर जिला,उम्र 20 साल, निरंजन

  • राज्य सरकार द्वारा वित्त विभाग के किस  प्रमुख सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है--प्रेम सिंह मेहरा

  • वित्त विभाग के प्रमुख सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रेम सिंह  मेहरा राज्य निर्वाचन आयोग के कौन से आयुक्त निर्वाचित हुए हैं-- छठवे आयुक्त

  • राजस्थान के राज्य राजमार्गों पर सड़क संपर्क परिवहन दक्षता और सुरक्षा में सुधार के लिए किस बैंक ने भारत के साथ 220 मिलियन के ऋण करार पर हस्ताक्षर किए हैं-- एशियाई विकास बैंक ने

  • एशियाई विकास बैंक द्वारा राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम हेतु ऋण की पहली अनुमोदित किस्त है-- 220 मिलियन

  • राजस्थान राज्य राजमार्ग निवेश कार्यक्रम के  तहत एशियाई विकास बैंक द्वारा अनुमोदित ऋण कितना है-- 500 मिलियन

  • राजस्थान में किस बैंक के सहयोग से सड़क परिसंपत्ति प्रबंधन सड़क सुरक्षा और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्रों में राज्य सार्वजनिक निर्माण विभाग की क्षमता में वृद्धि होगी-- एशियाई विकास बैंक के सहयोग से

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को 4 जुलाई 2017 को उनके निवास स्थान पर किस स्थान के पूर्व प्रधान प्रेम गालव ने बॉरा-अंता क्षेत्र में पिछले 3 साल में राज्य सरकार के विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका भेंट की गई--मांगरोल क्षेत्र

  • पूर्व प्रधान प्रेम गालव  द्वारा  बॉरा-अंता  क्षेत्र में सरकार द्वारा पिछले 3 साल में किए गए विकास कार्यो पर आधारित पुस्तिका का नाम है-- यादों की कसौटी

  • राज्य में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में कौन सा पखवाडा संचालित किया गया--मोबिलाइजेशन पखवाडा

  • राज्य में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मोबिलाइजेशन पखवाडा कब तक संचालित किया गया-- 10 जुलाई तक

  • किस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा योग्य दंपत्तियों में सीमित परिवार व बच्चों में अंतर रखने के प्रति जन जागृति हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई है--मोबिलाइजेशन पखवाडा

  • नई लहर नया विश्वास संपूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकास किस कार्यक्रम की थीम थी-- विश्व जनसंख्या दिवस की

  • विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडा कब से कब तक आयोजित किया गया-- 11 जुलाई से 24 जुलाई तक

  •  

  • राज्य में योग्य दंपत्ति सर्वे में चिन्हित दंपत्तियों को आवश्यक परिवार कल्याण साधनों के उपयोग हेतु प्रेरित कर और आमजन में प्रचार प्रसार कार्य सहित विभिन्न गतिविधियों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश किस कार्यक्रम में दिए गए--जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में

  • राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को अच्छा परिणाम देने पर हर साल किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा--श्री गुरुजी सम्मान से

  •  

  • राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में 3 जुलाई 2017 को किस कार्यक्रम की बैठक में राज्य मे  टॉपर शिक्षक को सम्मानित करने का निर्णय लिया--शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यास कार्यक्रम में

  • राज्य मे प्रतिवर्ष आयोजित किस विभाग के  समारोह मे प्रत्येक जिले में टॉपर शिक्षक को श्री गुरूजी सम्मान पुरस्कार  से सम्मानित किया जायेगा --प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा

  • राजस्थान के किन जिलों में नवीन और बंद पड़े सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई परियोजना को सोलर ऊर्जा से संचालित करने की शुरुआत की जाएगी-- उदयपुर डूंगरपुर और बांसवाडा जिले में

  •  

  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा सामुदायिक जल  उत्थान सिंचाई योजना को सोलर ऊर्जा से संचालित करने के लिए जनजाति जिलों उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा )में कितने रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है--1078.04 लाख की

  • जनजाति क्षेत्रीय विकास आयुक्त है--भवानी सिंह देथा

  •  

  • राजस्थान के उदयपुर जिले में कितनी सामुदायिक  जलोत्थान सिंचाई योजनाओं का सौर ऊर्जा से संचालित होगा--सात जलोत्थान सिंचाई योजनाओं का( डूंगरपुर 8और बांसवाडा 11 परियोजनाएं)

  • हॉलीवुड बॉलीवुड हॉट स्पोर्ट्स जगत में खास पहचान रखने वाले किस वाहन को अब राजस्थान के आमेर में नाहरगढ़ फोर्ट में भी शुरू किया जाएगा -- सेग्वे राइड स्कूटर

  • किस डिपार्टमेंट ने एक निजी कंपनी के साथ मिलकर दो हेरिटेज डेस्टिनेशन पर  सेग्वे स्कूटर  शुरू की है-- आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट ने

  •  राजस्थान के जयपुर जिले के आमेर और नाहरगढ़ फोर्ट में  सेग्वे राइड किस थीम पर शुरू किया गया है --जयपुर डिफरेंटली

  • मुंबई के मड आइलैंड में आयोजित मिसेज इंडिया 2017 प्रतियोगिता में राजस्थान के किस जिले की प्रतियोगी ने मिसेज इंडिया का खिताब जीता है --अजमेर जिले की

  • अजमेर जिले की किस प्रतियोगी ने  मिसेज राजस्थान और मिसेज इंडिया मोस्ट एंटरटेनिंग 2017 का खिताब जीता-- अन्नपूर्णा सेन

  •  

  • मुंबई में आयोजित मिस्टर इंडिया 2017 में राजस्थान से कुल कितनी प्रतिभागियों ने भाग लिया था --5 प्रतिभागियों ने

  • मिसेस इंडिया 2017की  खिताब से विजय अन्नपूर्णा सेन राजस्थान मैं किस व्यक्ति की पुत्री है--वीरेंद्र सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष नाई महासभा के)

  • देशभर में बेहतर आईपीडी  सेवाओं जैसे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ,इंटीग्रेटेड एंबुलेंस योजना आदि के सफल संचालन के लिए राजस्थान को  देशभर में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है--द्वितीय स्थान

  • राजस्थान को किस सेवा में केंद्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और अनुप्रिया पटेल के द्वारा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया है--बेहतर आईपीडी सेवाएं प्रदान करने हेतु

  • मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित किस विषय की राष्ट्रीय संगोष्ठी में राजस्थान को आईपीडी सेवाओं में अवार्ड देने का निर्णय लिया गया-- गुड  रेप्लीकेबल प्रैक्टिसेज एंड इनोवेशन इन पब्लिक हेल्थ केयर सिस्टम संगोष्ठी में

  • राजस्थान की प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी है वीनू गुप्ता राजस्थान को आईपीडी सेवाओं में दिया गया अवार्ड राजस्थान के किन अधिकारियों ने प्राप्त किया-- डॉक्टर तरुण चौधरी और डॉक्टर जलज विजय ने

  • राजस्थान में वर्तमान समय में कितने मदर मिल्क बैंक संचालित किए जा रहे हैं--10 मदर मिल्क बैंक

  • राज्य सरकार द्वारा आगामी समय में और कितने मदर मिल्क बैंक खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है--सात मदर मिल्क बैंक

  • चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद राजस्थान में कुल कितने मदर मिल्क बैंक स्थापित हो जाएंगे--17 मदर मिल्क बैंक

  • राज्य सरकार द्वारा नए स्थापित किए जाने वाले सात मदर मिल्क बैंक में से पूर्व मे किन जिलों में मदर मिल्क बैंक खोले जाएंगे--करौली ,सवाई माधोपुर, धोलपुर

  • राजस्थान विश्वविद्यालय के नए कुलपति हैं--प्रोफेसर राकेश कुमार कोठारी

  • एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर के कुलपति कै.सी.सोडानी को किस विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किया गया है--गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय

  • गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय राजस्थान के किस जिले में स्थापित है-- बांसवाड़ा

  •  

  • राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति बने प्रोफेसर राकेश कुमार कोठारी इससे पूर्व राजस्थान विश्वविद्यालय में किस पद से रिटायर हुए थे-- वाणिज्य संकाय के डीन पद

  • राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश कुमार कोठारी ने सबसे पहले राजस्थान विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कब ज्वाइन किया था--25 नवंबर 1978 को

  • राजस्थान के किस जिले में देश है पहला पिकनिक स्पॉट बनाया गया है--कोटा जिला

  • ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के तहत  कोटा जिले की लाइफ लाइन के रूप में किस प्रोजेक्ट को इस माह के अंत तक यातायात के लिए खोलने की उम्मीद है-- हैंगिंग ब्रिज को

  • देश का पहला पिकनिक स्पॉट जो कि राजस्थान के कोटा जिले में बनाया गया है इसकी लागत कितनी है--231 करोड़

  •  

  • कोटा में निर्मित हैंगिंग ब्रिज की लोडिंग क्षमता हरेक पॉइंट पर कितनी है--155.4 टन

  • राजस्थान में निर्मित किस पुल पर वाहन चालक बीच में वाहन नहीं रोक पाएंगे--हैंगिंग ब्रिज

  • कोटा राजस्थान में निर्मित किस ब्रिज पर जाने के लिए किसी भी प्रकार का टोल नहीं वसूला जाएगा--हैंगिंग ब्रिज

  • कोटा में निर्मित हैंगिंग ब्रिज जिसे कोटा की लाइफ लाइन कहा जाता है इस पुल की लंबाई कितनी है--700  मीटर

  • कोटा में निर्मित हैंगिंग ब्रिज पर कितने करोड़ की लागत से शीघ्र ही लाइटिंग की जाएगी-- 7 करोड़ की लागत से

  •  

  • कोटा में निर्मित हैंगिंग ब्रिज कि   यू.एस. स्थित किस कंपनी द्वारा नाइजल बी क्रुक  सुरक्षा मापदंडों के निरीक्षण कर रिपोर्ट को हेड क्वार्टर भेजा जा चुका है--कंसल्टेंसी कंपनी लुईस बर्जर के द्वारा

  • सरकारी स्कूलों में लगाए गए किस दान पात्र में दान करने पर दानदाताओं को इनकम टैक्स में दो लाख तक की छूट मिलेगी--अक्षय दान पात्र में

  • सरकारी स्कूल में विकास के लिए सहयोग करने वाले दान दाताओं को किस अधिनियम के तहत  आयकर में छूट दी जा सकती है--आयकर अधिनियम के तहत

  • सरकारी स्कूल में किस तिथि को सर्वाधिक दान करने वाले भामाशाह को सम्मानित किया जाएगा-- 15 अगस्त को

  • प्रिया संस्थान की ओर से वर्ष 2017का बेजनाथ पवार कथा साहित्य पुरस्कार किस साहित्यकार को दिया जाएगा--नंद भारद्वाज को

  • बेजनाथ पवार कथा साहित्य पुरस्कार से सम्मानित नंद भारद्वाज राजस्थान के किस जिले से संबंधित है--बाड़मेर  (माड़पुरा गांव)


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website