RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017 ( PART 03)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017


( PART 03)



  • दक्षिण राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट नेचुरल अट्रैक्शन का अवार्ड दिया गया है--पिछोला झील (उदयपुर)

  • उदयपुर की पिछोला झील को बेस्ट नेचुरल अट्रैक्शन का अवार्ड कब दिया गया--11 मई 2017 को

  • नई दिल्ली के होटल ताज मानसिंह में 11 मई 2017 को आयोजित पर्यटन सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे--राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह

  • नई दिल्ली में आयोजित पर्यटन सम्मान समारोह में उदयपुर की जगप्रसिद्ध पिछोला झील को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया-- भारत का फेवरेट नेचुरल अट्रैक्शन हॉलिडे आईक्यू अवार्ड

  • जीएसटी नेटवर्क द्वारा बीटा लांच की गतिविधियों में राजस्थान देशभर में कौन से स्थान पर है--दूसरे स्थान पर

  • व्यवहारियों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को लाईव इन्वायरमेंट में संपादित करने के लिए जीएसटी नेटवर्क में बीटा लॉन्च की गतिविधि कब से प्रारंभ की गई है--1 से 15 मई 2017 तक

  • जीएसटी नेटवर्क में बीटा लॉन्च की गतिविधि के लिए वाणिज्य विभाग द्वारा  समर्पित कौन सा सेंटर स्थापित किया गया है--सिमुलेशन सेंटर

  • वाणिज्य विभाग द्वारा ऐसे कितने व्यक्तियों का चयन किया गया है जिन्होंने जीएसटी माइग्रेशन पूर्ण कर लिया है--115 व्यवहारी

  • किस गतिविधि के तहत 2 से 7 मई तक जीएसटी आर-1(स्टेटमेंट ऑफ आउट वर्ड सप्लाइज) की गतिविधि की गई जिसमें 115 व्यापारियों द्वारा 3413 बिलो का अपलोड किया गया--बीटा लॉन्च की गतिविधि के तहत

  • राजस्थान के किस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित सोलर लैंप प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा--डूंगरपुर जिला

  • डूंगरपुर का सौलर लैम्प प्रोजेक्ट कितने माह में शुरू हो जाएगा/-दो माह के अंदर

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित डूंगरपुर का सोलर लैंप प्रोजेक्ट में लगभग कितने रुपए का खर्च किया जा रहा है-एक करोड़ रुपए का

  • राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शुरू होने वाले सोलर लैंप प्रोजेक्ट से सालाना कितने मेगा वाट उत्पादन की उम्मीद है--2 मेगावाट

  •  देश का पहला सोलर मॉडल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट राजस्थान के किस जिले में स्थापित किया जा रहा है--डूंगरपुर जिला

  • देश का पहला सोलर मॉड्यूल मैनुफैक्चरिंग प्लांट किसके द्वारा लगाया जा रहा है--मुंबई आईआईटी के सहयोग से

  •  मुंबई आईआईटी के सहयोग से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट किस प्लांट की सफलता को देखते हुए लगाया जा रहा है-- डूंगरपुर का सोलर लैंप प्रोजेक्ट की सफलता के कारण

  • राजस्थान में स्थापित किस प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण रूप से महिलाएं करेंगी--सोलर लैंप प्रोजेक्ट डूंगरपुर

  • सोलर लैंप प्रोजेक्ट डूंगरपुर में कार्य करने के लिए कितनी महिलाओं का चयन किया गया है--60 महिलाओं का

  • राजस्थान में स्थापित किस पहले प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन महिलाओं के नाम पर किया जा रहा है--सोलर लैंप प्रोजेक्ट डूंगरपुर ​

  • सोलर लैंप प्रोजेक्ट डूंगरपुर में कितने वाट तक के सौलर उपकरण तैयार किए जाएंगे--1 वाट से लेकर 30वाट तक

  • डूंगरपुर में स्थापित सौलर लैम्प प्रोजेक्ट का संचालन किसके द्वारा किया जाएगा--आईआईटी मुंबई के द्वारा

  • नगरी निकाय से जुड़ी आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए 10 मई 2017 से किस शिविर का आयोजन किया गया है-- मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना का

  • मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत शिविर कब तक लगाए जाएंगे--10 जुलाई तक

  • राजस्थान में कितने खिलाड़ियों को महाराणा प्रताप पुरस्कार से सम्मानित किया गया है--41 खिलाड़ियों को

  • राजस्थान में कितने प्रशिक्षकों को गुरु वशिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है--13 प्रशिक्षकों को

  • राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव है--नारायण सिंह

  •  महाराणा प्रताप सम्मान समारोह के अवसर पर 46 खिलाड़ियों को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है--राइजिंग स्टार  अवार्ड से

  • 15 मई 2017 को आयोजित सम्मान समारोह में साल 2016 में पैरा ओलंपिक ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता किस पैरालम्पिक को 75लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया-- देवेंद्र झाझड़िया को

  •  15 मई 2017को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान रणजी टीम के कप्तान पंकज सिंह को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया--अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस

  • किस वर्ष के बाद प्रदेश के खिलाड़ियों को महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित किया गया--वर्ष 2006-07 के बाद

  • पैरालंपिक खेलों में कितने वर्ष बाद दूसरा स्वर्ण पदक जीता गया था-- 12 साल बाद

  • पैरालंपिक खेलों में 12 साल बाद दूसरा स्वर्ण पदक किस व्यक्ति  द्वारा जीता गया--देवेंद्र झाझरिया

  • पैरा ओलंपिक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के एकमात्र खिलाड़ी हैं--देवेंद्र झाझड़िया

  • भारतीय सेना के किस कोर ने राजस्थान के रेगिस्तान में "थार- शक्ति"नामक युद्धाभ्यास किया-- चेतक कोर ने

  • राजस्थान के रेगिस्तान में "थार शक्ति"नामक युद्धाभ्यास में लगभग कितने सैनिकों ने भाग लिया-- 20000 सैनिक

  • किस युद्धाभ्यास में अत्याधुनिक सर्विलांस सेंसर का प्रयोग किया गया था--"थार-शक्ति""नामक युद्धाभ्यास में

  • भैरो सिंह शेखावत स्मृति व्याख्यानमाला में देश के किस राज्य को रोल मॉडल स्टेट बताया है--सिक्किम राज्य को 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website