RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 08)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017


( PART 08)



  • केंद्र सरकार ने सेंटर  काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन नई दिल्ली के मापदंडों को पूरा नहीं करने के कारण सत्र 2017-18 के लिए किस जिले के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की मान्यता रद्द कर दी है --श्रीगंगानगर जिला (पंजाब आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल)

  •  राजस्थान के किस बैंक को उत्कृष्ट सरकारी बैंकिंग सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ₹15000 का पुरस्कार दिया गया है --अपेक्स बैंक को

  • राजस्थान राज्य सहकारी बैंक   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता आंदोलन किस अग्रणी नेता और सहकार भारती के संस्थापक के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह पर सहकार सम्मेलन का आयोजन किया-- लक्ष्मण राव इनामदार

  • नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सहकारिता आंदोलन के अग्रणी नेता और सरकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इनामदार के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह पर सरकार सम्मेलन का आयोजन कब किया गया-- 21 सितंबर 2017 को

  •  राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के किस स्थान में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक समारोह का उद्घाटन किया गया-- शाहपुरा तहसील

  • भीलवाड़ा के शाहपुरा में एयू स्माँल फाइनेंस बैंक समारोह का उद्घाटन किस मंत्री द्वारा करवाया गया --राज्यवर्धन सिंह राठौर( केंद्रीय खेल युवा और सूचना प्रसारण राज्यमंत्री है)

  •  राज्यवर्धन सिंह राठौर  सरकार ने आधार और मोबाइल से वंचित लोगों को आर्थिक विकास से की धारा से जोड़ने के लिए कौन सी योजना बनाई है --जन धन योजना

  •  बूंदी जिले की बहुप्रतीक्षित गरड़दा मध्यम सिंचाई परियोजना को कितने वर्ष बाद केंद्रीय जल आयोग द्वारा स्वीकृति जी जाने के कारण उसका निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ-- 7 वर्ष बाद

  • राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष की प्रथम फ्री तीर्थ यात्रा का शुभारंभ कब और कहां से किया जाएगा --26 अक्टूबर 2017( दुर्गापुरा स्टेशन जयपुर से -रामेश्वरम के लिए)

  •  राजस्थान के देवस्थान आयुक्त हैं --जितेंद्र कुमार उपाध्याय

  •  

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा की गई बजट घोषणा के अनुसार किस योजना के तहत रेल यात्रा के लिए देवस्थान विभाग और IRCTC के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए-- दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017

  • 22 सितंबर 2017 राजस्थान का कौन सा स्टेशन का पहला उपरे स्टेशन बन गया है जहां पर स्टेशन पर ही ओला कैब जोन होगा --अजमेर स्टेशन

  • उत्तर पश्चिमी रेलवे में पहली बार किस स्टेशन पर ओला कैब जॉन अथात स्टेशन परिसर से ही टेक्सी बुक कराने की सेवा शुरू की गई है --अजमेर स्टेशन पर

  • राजस्थान सहकारी बैंक कर्मचारी संघ किस संघ से संबंधित है --भारतीय मजदूर संघ से

  •  राजस्थान सहकारी बैंक कर्मचारी संघ यूनिट के  द्विवार्षिक चुनाव कब संपन्न किए गए --23 सितंबर 2017

  • राजस्थान सहकारी बैंक कर्मचारी संघ यूनिट के अध्यक्ष बने --अमर सिंह (सचिव- नारायण बोरा,उपाध्यक्ष -मांगीलाल खंडेलवाल)

  •  

  •  राजस्थान के किस जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया गया --चूरू जिला

  •  पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपनी शिक्षा राजस्थान के किस क्षेत्र में पूरी की थी-- शेखावाटी क्षेत्र में

  • राजस्थान महिला और बाल विकास विभाग द्वारा जयपुर के जवाहर कला केंद्र में किस योजना का लोकार्पण किया गया-- चिराली साथ सदा के लिए योजना का

  • राजस्थान महिला और बाल विकास विभाग द्वारा चिराली साथ सदा के लिए योजना का शुभारंभ कब किया गया-- 26 सितंबर 2017 को

  •  किस योजना के तहत गांव में महिला सुरक्षा के लिए वालंटियर्स लगाए जाएंगे और महिलाओं के प्रेशर ग्रुप बनाए जाएंगे-- चिराली साथ सदा के लिए

  •  

  •  राजस्थान महिला और बाल विकास विभाग द्वारा शुरु की गई थी चिराली साथ सदा के लिए योजना सबसे पहले राजस्थान के कितने जिलो में चलाई जाएगी --7 जिलों (बांसवाड़ा, भीलवाड़ा ,बूंदी, जालौर ,झालावाड ,नागौर, प्रतापगढ़)

  •  महिला हिंसा की रोकथाम के लिए और महिलाओं की स्थिति समाज में बेहतर करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा किसी योजना की पहल की गई है --चिराली योजना की

  • सालों इंतजार के बाद बीकानेर के नाल एयर टर्मिनल   पर पहली फ्लाइट कब उतरी थी-- 26 सितंबर 2017 को

  •  26 सितंबर 2017 को सालों बाद बीकानेर के नाल एयर टर्मिनल पर आई फ्लाइट में कौन कौन से मंत्री उपस्थित थे-- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

  •  

  • उत्तर पश्चिमी रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में टी पी शर्मा ने जयपुर में अपना पदभार कब संभाला --26 सितंबर 2017 को

  • उत्तर पश्चिमी रेलवे के नए महाप्रबंधक टीपी शर्मा इससे पूर्व किस रेलवे जोन में कार्यरत थे-- पूर्व मध्य रेलवे में 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website