Rajasthan General Knowledge Quiz 23

 Rajasthan General Knowledge Quiz 23


Q.01 : कालीबंगा संस्कृति की खोज 1951 मे सर्वप्रथम किसके व्दारा की गई थी?
(i) थापर
(ii) अमलांद घोष✅
(iii)बी. वी. लाल
(iv) उपरोक्त सभी 

Q02 : किस विद्वान ने आहड़ सभ्यता का समृध्दि काल 1900 ई. पू. से 1200 ई. पू. तक माना ?
(i) डॉ. वी. एन शर्मा
(ii) आर. सी. अग्रवाल ने
(iii) एच.डी. सांकलिया
(iv) गोपीनाथ शर्मा✅

Q03 : निम्न मे से गुहिल की कुल कितनी शाखाए मानी जाती है ?
(i)65
(ii)43
(iii)24✅
(iv)31

Q04 : "ऐसे 10 किलों को भी मै मुसलमान के एक बाल के बराबर महत्व नही देता " उक्त कथन जलालउद्दीन खिलजी ने किस किले के लिए कहा ?
(i) चितौड़
(ii) रणथंभौर✅
(iii) सिवाणा
(iv)मेहरानगढ 

Q05 : निम्न मे से राजस्थान मे छप्पनिया अकाल घटित हुआ था ?
(i) 1905 - 1906 AD
(ii) 1888 - 1889 AD
(iii) 1899 - 1900 AD✅
(iv) 1956 - 1958 AD

Q06 : निम्न मे से खानवा का युध्द कब हुआ था ?
(i)10 मार्च 1517
(ii) 18 मार्च 1576
(iii) 17 मार्च 1527✅
(iv)17 मार्च 1526

Q07 : महाराणा प्रताप का निधन कब हुआ था ?
(i) फरवरी 1540
(ii) जनवरी 1597✅
(iii)जून 1539
(iv)मार्च 1550

Q08 : केसरी सिंह बारहठ की मृत्यु कब हुई थी ?
(i) 14 अप्रेल, 1941✅
(ii) 16 मार्च, 1940
(iii) 11 अक्टुबर, 1947
(iv) 2 नवम्बर, 1945

Q09 : राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान का नाम कब दिया गया ?
(i) 25 मार्च, 1948
(ii) 1 नवम्बर, 1956✅
(iii) 15 अगस्त, 1947
(iv) 31 मार्च, 1949

Q10 : संयुक्त राजस्थान का नाम कब अंगीकृत किया गया था ?
(i) 26 जनवरी, 1950 ✅
(ii) 26 जनवरी, 1959
(iii)15 अगस्त, 1947
(iv) इनमे से कोई नही 

Q11 : राजस्थान संघ का अंतिम निर्माण कब हुआ था ?
(i) 18 अगस्त, 1948
(ii) 18 अप्रेल, 1948✅
(iii) 28 अप्रेल, 1948
(iv)18 मई, 1948

Q12 : 30 मार्च 1949 मे कितने राज्यो को मिलाकर वृहत राजस्थान का निर्माण किया गया ?
(i)7
(ii)4✅
(iii)56
(iv)32

Q13 : मत्स्य संघ को 1949 मे राजस्थान का भाग किस तिथि को बनाया गया?
(i) 10 मई
(ii)16 मई
(iii) 20 मई
(iv) 15 मई✅

Q14 : दैनिक नवज्योती का प्रकाशन कब आरम्भ हुआ ?
(i)1976
(ii)1936✅
(iii)1876
(iv)2006

Q15 : सर्वहितकारी पत्रिका बूंदी से कब प्रकाशित हुई ?
(i) 1878
(ii) 1880
(iii) 1879✅
(iv)1825

Q16 : अग्निबाण समाचार पत्र का प्रकाशन जयप्रकाश नारायण द्वारा कब किया गया ?
(i)सन्‌ 1945
(ii) सन्‌ 1936✅
(iii) सन्‌ 1940
(iv)सन्‌ 1944 

Q. 17 : निम्न मे से मीणा क्षेत्रीय महासभा की स्थापना कब हुई ?
(i) सन्‌ 1935
(ii) सन्‌ 1933✅
(iii) सन्‌ 1940
(iv) सन्‌ 1941

Q18 : मेवाड़ हरिजन की स्थापना कब हुई?
(i) सन्‌ 1940
(ii) सन्‌ 1933
(iii) सन्‌ 1932
(iv)सन्‌ 1941✅

Q. 19 : 1857 के स्वतंत्रता संग्राम मे फाँसी पर चढ़ने वाला पहला राजस्थानी व्यक्ति कौन था ?
(i) मेहराब खॉ
(ii)लाला हरद्‌याल
(iii) लाला जयदयाल
(iv)अमरचंद बांठिया✅

Q20 : निम्न मे से हरिभाऊ उपाध्याय का जन्म कब हुआ ?
(i) सन्‌ 1894
(ii) सन्‌ 1896
(iii) सन्‌ 1892✅
(iv)सन्‌ 1895

Q21 : कोटा महाराव व जालिमसिंह के मध्य मांगरोल का युध्द कब हुआ था ?
(i) 5 अक्टुबर,1822
(ii) 1 नवम्बर,1821
(iii)1 अक्टुबर,1821✅
(iv)20 अक्टुबर,1831

Q22 : 1830 ई. मे किस राज्य मे सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाया गया ?
(i) करौली
(ii) धौलपुर
(iii)भरतपुर
(iv) अलवर ✅

Q23 : जोधपुर मे प्रथम जनगणना कब की गई ?
(i) 1882
(ii)1822
(iii)1881✅
(iv)1876

Q24 : सर प्रतापसिंह 1900 ई. मे जोधपुर रिसाला लेकर कहाँ युद्घ करने गए ?
(i) जापान
(ii) चीन✅
(iii) फ्रांस
(iv) इटली

Q25 : अंग्रेजो ने सांभर झील पर पूर्ण नियंत्रण कब किया ?
(i) 1864-65
(ii)1874-75
(iii) 1869-70✅
(iv)1861-62

Q26 : ब्रिटिश सरकार ने जैसलमेर के साथ नमक सन्धि कब की थी ?
(i) 1850
(ii) 1860✅
(iii) 1879
(iv) 1830

Q27 : निम्नलिखित मे से 1713 ई. का दक्षिणामूर्ति लेख कहां स्थित है?
(i) जोधपुर
(ii)उदयपुर✅
(iii) भरतपुर
(iv) जयपुर

Q28 : निम्न मे से 1200 ई. का सबसे पुराना फारसी लेख कहां स्थित है ?
(i)आमेर मे
(ii) चितौड़ मे
(iii) अजमेर मे✅
(iv) टोंक मे

Q29 : निम्न मे से मेवाड की रानी कर्णवती के जौहर की जानकारी किससे प्राप्त होती है ?
(i) संग्राम सिंह का ताम्रपत्र - 1433 ई.
(ii) पुर का ताम्रपत्र - 1535 ई.✅
(iii) बांसवाड़ा का दानपत्र - 1671 ई.
(iv) प्रतापगढ का ताम्रपत्र - 1622 ई.

Q30 : निम्न मे से राज प्रशस्ति शिलालेख किससे सम्बन्धित है ?
(i) अमर सिंह (1576 ई.) से
(ii) राजसिंह (1676 ई.) से✅
(iii) अजीत सिंह (1438 ई.) से
(iv)कुम्भा (1436 ई.) से

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website