Rajasthan General Knowledge Quiz 27

Rajasthan General Knowledge Quiz 27


Q01: निम्न मे से जोधपुर मे मारवाड हितकारिणी सभा की स्थापना कब हुई ?
(i)1927 ई.
(ii)1921 ई.✅
(iii)1919 ई.
(iv)1920 ई.

Q02: करौली प्रजामण्डल की स्थापना 1938 मे किसके द्वारा की गई ?
(i) मोहनलाल सुखाडिया
(ii) त्रिलोक चन्द माथुर✅
(iii)बलवन्त सिह मेहता
(iv)इनमें से कोई नहीं

Q03: 1938 ई. मे स्थापित मेवाड प्रजामण्डल का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(i) त्रिलोक चन्द माथुर
(ii)सागरमल गोपा
(iii)बलवन्त सिंह✅
(iv)इनमें से कोई नहीं

Q04: बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(i)1987
(ii)1936✅
(iii)1947
(iv)2004

Q05: सेठ जमनालाल बजाज जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष कब बने थे ?
(i)1937
(ii) 1938✅
(iii) 1939
(iv) 1936

Q06: निम्न मे से मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किस वर्ष हुई एवं उसके अध्यक्ष कौन थे ?
(i) मार्च 1938 -माणिक्यलाल वर्मा
(ii) अप्रैल 1938 -बलवंत सिंह मेहता✅
(iii) सितम्बर 1938 -बलवंत सिंह मेहता
(iv)इनमें से कोई नहीं |

Q07: वर्ष 1921 मे किसानो का "सूअर विरोधी आन्दोलन" किस राज्य मे चलाया गया ?
(i)अलवर✅
(ii) कोटा
(iii)बूँदी
(iv) भरतपुर

Q08: बिजौलिया आन्दोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था ?
(i)1895
(ii) 1890
(iii) 1897✅
(iv) 1892

Q09: निम्न मे से बेंगू किसान आन्दोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ ?
(i)1987
(ii)1954
(iii)1921✅
(iv)1876

Q10: शेखावाटी मे ग्राम कटराथल मे अप्रेल, 1934 मे किसके नेतृत्व मे हजारो जाट महिलाओ ने किसान आंदोलन मे भाग लिया था ?
(i) दुर्गावती देवी
(ii)किशोरी देवी✅
(iii)नारायणी देवी
(iv)इनमें से कोई नहीं

Q11: 22 जून 1908 ई. को चितौड़गढ में राशमी परगना स्थित मातृकुण्डियॉ नामक स्थान पर कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ ?
(i) मेव किसान आन्दोलन
(ii) जाट किसान आन्दोलन
(iii) भगत आन्दोलन ✅
(iv) दूधवा खारा किसान आन्दोलन

Q12: 23 दिसम्बर, 1912 को लार्ड हार्डिग पर वर्द्धमान विधालय जयपुर के जिस विधार्थी ने बम फेका ,वह कौन था ?
(i) मोतीचंद
(ii) जयचंद
(iii) माणकचन्द
(iv) जोरावर सिंह✅

Q13: 1857 मे आहुवा मे किस ब्रिटिश पोलिटिकल एजेन्ट की हत्या की गई ?
(i)केप्टिन शावर्स
(ii) कर्नल ई. बर्टन
(iii) केप्टिन मोंक मेसन✅
(iv) जार्ज पेट्रिक लॉरेन्स

Q14: निम्न मे से दिवेर का युद्ध कब हुआ था ?
(i) अक्टूबर, 1572
(ii) अक्टूबर, 1582✅
(iii) अक्टूबर, 1585
(iv) अक्टूबर, 1584

Q15: अकबर ने अपनी 1570 की नागौर यात्रा के समय जोधपुर दुर्ग किसको सुपुर्द किया था ?
(i) मानसिंह
(ii) रायसिंह ✅
(iii) सुर्जनहाडा
(iv) उदयसिंह 

Q16: निम्न में से राणा सांगा और बाबर के मध्य निर्णायक युद्ध कब हुआ था ?
(i) 1510 ई०
(ii)1530 ई०
(iii) 1509 ई०
(iv)1527 ई०✅

Q17: राजसमन्द झील का निर्माण महाराणा राजसिंह ने कब करवाया ?
(i)1662 ई०✅
(ii) 1692 ई०
(iii) 1638 ई०
(iv)1031 ई०

Q18: दिवेर के युद्ध (अक्टूबर, 1582) के पश्चात्‌ महाराणा प्रताप की नई राजधानी कौनसी थी ?
(i)माण्डलगढ
(ii)चूलिया
(iii)चितौड
(iv)चावण्ड़✅

Q19: भारत मे राजस्थान का जिप्सम उत्पादन मे कौनसा स्थान है ?
(i)1st
(ii)2nd✅
(iii)3rd
(iv)4th

Q20: राजस्थान राज्य की द्वितीय खनिज नीति कब घोषित कि गई ?
(i) जुलाई 1996
(ii) जनवरी 2000
(iii)अगस्त 1994✅
(iv)मई 1998

Q21 : राजस्थान के किस जिले में रणकपुर जैन मन्दिर स्थित हैं ?
(i) बाड़मेर
(ii) पाली✅
(iii)झालावाड़
(iv)जोधपुर

Q22 : दिलवाड़ा में आदिनाथ मन्दिर का निर्माण करवाया था ?
(i) विमल शाह✅
(ii) शंकरपाल
(iii) तेजपाल
(iv) वस्तुपाल  

Q23 : राजस्थान में "त्रिपुर सुन्दरी" का प्राचीन मन्दिर स्थित हैं ?
(i)उदयपुर
(ii) बॉंसवाड़ा✅
(iii) अजमेर
(iv)डूगरपुर

Q24 : निम्न मे से कुम्भा के व्यक्तिगत गुणो का बोध कहां से प्राप्त होता है ?
(i) आमेर का लेख
(ii) कुम्भलगढ अभिलेख
(iii) एकलिंग जी मन्दिर प्रशस्ति
(iv)कीर्ति स्तम्भ प्रशस्ति✅ 

Q25 : चितौड़ के पार्श्वनाथ के मन्दिर का निर्माण भरतपुरीय आचार्य के उपदेश से किसने करवाया था ?
(i)तेजसिंह ने
(ii)जयतल्ल देवी ने✅
(iii) बप्पा रावल ने
(iv) राणा कुन्भा ने

Q26 : अशोककालीन गोल बौद्ध मन्दिर व स्तूप कहां प्राप्त हुए है ?
(i) महादेव जी की डूँगरी
(ii) बीजक की पहाडी ✅
(iii) भीमजी की पहाडी
(iv) हनुमान जी की डूँगरी

Q27 : राजस्थान के किस दुर्ग में विजय मन्दिर स्थित हैं ?
(i) गागरोन दुर्ग
(ii) बयाना के निकट पहाड़ी पर✅
(iii) मुकन्दरा की पहाड़ियों में
(iv) सोनारगढ़ दुर्ग

Q28 : आठवीं व दसवीं सदी में बने मन्दिर तथा आभानेरी का हर्ष माता का मन्दिर व मत्स्य राज्य के मन्दिरों में किस स्थापत्य शैली का उपयोग हुआ हैं ?
(i) मुगल शैली
(ii) महामारु शैली✅
(iii) ब्रिटिश शैली
(iv) हिन्दु शैली 

Q29 : दिलवाड़ा स्थित जैन मन्दिर "विमलशाही" किसका प्रयोग हुआ हैं ?
(i)लाल मार्बल
(ii) हरा मार्बल
(iii)सफेद मार्बल ✅
(iv) लाल पत्थर

Q30 : आबूरोड़ के तेजपाल मन्दिर में किसकी प्रतिमा विराजित हैं ?
(i) आदिनाथ जी की
(ii) नेमीनाथ जी की✅
(iii) श्रीकृष्ण की
(iv)सीताराम की

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website