Rajasthan General Knowledge Quiz 36

Rajasthan General Knowledge Quiz 36


Q 1 "भारत में एक मात्र ठाकुर केसरीसिंह बारहठ ऐसे व्यक्ति है,जिन्होंने भारत माता की दासता की श्रंखलाओं को काटने के लिए अपने समस्त परिवार को स्वतंत्रता के युद्ध मे झोंक दिया"| यह कथन किसने कहा?
A महात्मा गॉधी
B रासबिहारी बोस✔
C कर्नल जेम्स टॉड
D सुर्यमल मिश्रण

Q 2 सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना के लिए स्वामी दयानन्द ने राजस्थान की पहली यात्रा कब कि?
A दिसम्बर 1981
B जून 1965
C जून 1881
D जून 1865✔

Q 3 मेवाड़ में आर्य समाज की स्थापना किसने की?
A विष्णुलाल पाँडया✔
B राधाकिशन शर्मा
C गोपिनाथ शर्मा
D कन्हैया लाल जादम

Q 4 पोत,हांकर,सरी आभुषण कहाँ पहने जाते है?
A कान में
B गले में✔
C पैरो में
D नाक में

Q 5 "कुचामनी ख्याल" से सम्बंधित कौनसा कथन सही नहीं है?
A इस ख्याल के प्रवर्तक लच्छीराम हैं|
B इसमें पुरूष पात्र ही स्त्री चरित्र का अभिन्य करते हैं|
C इसके कलाकार चेतराम, हमिद बेग, ताराचन्द प्रमुख है|✔
D इसमें नर्तक ही गाने को गाते है|

Q 6 विनायका, हथियागोड़ एवं कोल्वी की प्रसिद्ध बुद्ध गुफाएँ किस जिले मैं स्थित है?
A कोटा
B बाँरा
C झालावाड़✔
D जयपुर

Q 7 राजस्थान राज्य की आक्रती है—
A चतुष्कोणिय
B विषमकोणिय✔
C समकोणिय
D षट्कोणिय

Q 8 सांभर झील में निम्नलिखित में से किस नदी द्वारा प्रतिवर्ष सर्वाधिक लवण की मात्रा लाकर जमा की जाती हैं?
A खारी
B रूपनगढ
C मैंढा✔
D खण्डेला

Q 9 23½° उत्तरी अक्षांश तथा 70° पूर्वी देशान्तर रेखाएँ राजस्थान के निम्नलिखित में से क्रमश: किन जिलो से होकर गुजरती है?
A बाँसवाड़ा व जैसलमेर✔
B डूँगरपुर व नागौर
C बाँसवाड़ा व डूँगरपुर
D डूँगररुर व धौलपुर

Q 10 निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं हैं?
A इन्दिरा लिफ्ट परियोजना–सवाईमाधोपुर
B जाखम परियोजना –प्रतापगढ
C भीमसागर परियोजना –बाँरा✔
D सावन भादो परियोजना –कोटा

Q 11 किस इतिहासकार ने चौहानो का ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना हैं?
A डॉ़ ओझा
B डॉ़ भण्डारकर✔
C कनिंघम
D सी़ वी़ वैद्य

Q 12 "नहीं जानते कि इतना बड़ा मुद्रित ग्रंथ भारत की ही क्या जगत की किसी भाषा में है या नहीं|" उपर्युक्त कथन किस ग्रंथ के बारे में कहा गया है?
A राग रत्नाकर
B राग कल्पद्रुम✔
C वंश भास्कर
D श्रंगार हार

Q 13 सुपर नेशनल हाइवे योजना में सम्मिलित राजस्थान के सड़क मार्ग का नाम क्या है?
A महाराणा प्रताप मार्ग
B महाराजा अग्रसेन मार्ग✔
C एक्सप्रेस वे
D मेगा हाई वे

Q 14 क्षेत्रफल कि द्रष्टि से राजस्थान मे सबसे छोटा क्रषि जलवायु खण्ड कौनसा है?
A आर्द्र दक्षिणी-पूर्वी मैदान✔
B शुष्क पश्चिमी मैदान
C आर्द्र दक्षिणी मैदान
D बाढ प्रभावित पूर्वी मैदान

Q 15 कोपेन ने राजस्थान की जलवायु का वर्गीकरणh किस आधार पर किया?
A वर्षा
B मिट्टी
C वनस्पति✔
D वायु

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website