Rajasthan Geography Quiz 14

Rajasthan Geography Quiz 14


Q1. राजस्थान का सबसे कम अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाने वाला जिला कौन सा है
A- बीकानेर✔
B- जैसलमेर
C- जोधपुर
D- श्रीगंगानगर

Q2. उत्तर दक्षिण विस्तार जिस जिले का है वह है
A-झालावाड़
B-भीलवाड़ा
C-चित्तौड़गढ़
D-झुंझुनूं ✔

Q3.राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम दिया गया
A-15 अगस्त 1947 को
B-25 मार्च 1948 को
C-31 मार्च 1949 को
D-1 नवंबर 1956 को ✔

Q4.राज्य का 33 वा जिला प्रतापगढ़ किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
A- 26 जनवरी 2007
B- 26 जनवरी 2008 ✔
C-26 मार्च 2008
D-26 जनवरी 2009

Q5.राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है तो रेगिस्तान है या अर्ध रेगिस्तान है?
A-55.25
B-65.55
C-61.11 ✔
D-71.11

Q6.पश्चिमी मरुस्थल राजस्थान के लगभग जितने क्षेत्र में है वह क्षेत्र है ?
A-60% से अधिक ✔
B-30% से कम
C-40%
D-50%

Q7.सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है ?
A-गिरवा
B-भोराठ
C-भाकर  ✔
D-कांठल

Q8.अरावली के पश्चिम में स्थित क्षेत्र को क्या कहा जाता है ?
A-विशाल मैदान
B-पश्चिमी रेतीली भूमि ✔
C- छप्पन घाटी
D-मेवाड़ चट्टानी क्षेत्र

Q9.अरावली पर्वतमाला राजस्थान के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल में फैली हुई है ?
A-4.3%
B-5.2%
C-7.0%
D-9.3 % ✔

Q10.राजस्थान में" मावठ" संबंधित है ?
A-पश्चिमी विक्षोभ से ✔
B-दक्षिणी पश्चिमी मानसून से
C-बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से
D-उत्तर पूर्वी मानसून से

Q11. राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब किस जिले में संभावित है वह है ?
A-बूंदी
B-बारा
C-जैसलमेर ✔
D-राजसमंद

Q12.राजस्थान में शीतकाल में वर्षा करने वाले विक्षोभ की उत्पत्ति होती है ?
A-भूमध्य सागर& कैस्पियन सागर ✔
B-अरब सागर
C-लाल सागर
D-बाल्टिक सागर

Q13.राजस्थान में भूरी मृदा का प्रसार क्षेत्र है ?
A-बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र.
B-राजस्थान का दक्षिणी भाग
C- हाड़ौती क्षेत्र
D- आरावली के दोनों तरफ के भाग ✔

Q14.निम्न लिखित जिलों में से किस में वन क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता है ?
A-करौली
B-उदयपुर ✔
C-सिरोही
D-बांसवाड़ा

Q15."सेवण घास" किस जिले में विस्तृत रुप से उगती है ?
A-बाड़मेर
B-जोधपुर
C-जैसलमेर ✔
D-सीकर

Q16.राजस्थान के किस क्षेत्र में सागवान के वन पाए जाते हैं ?
A-मध्य
B-दक्षिणी ✔
C-उत्तर पूर्व
D-उत्तर पश्चिम

Q17.राजस्थान के कौन से जिले में "खस"  घास उत्पादित होती है ?
A-कोटा बूंदी और झालावाड़
B-धौलपुर करौली और अलवर
C-अजमेर भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़
D-सवाई माधोपुर ,भरतपुर और टोंक ✔

Q18. चुरू में तालछापर क्यों प्रसिद्ध है ?
A-विशाल एनिकट के कारण
B-काले हिरण का अभयारण्य ✔
C-ताल महादेव मंदिर के कारण D- हथकरघा उद्योगों के कारण

Q19.राजस्थान के किस अभयारण्य को पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता है ?
A-रणथंभौर
B-सरिस्का
C-केवलादेव ✔
D-इनमे से कोई नहीँ

Q20.राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है _
A-राजसमंद झील
B-नक्की झील
C-जयसमंद झील ✔
D-कायलाना झील

Q21.मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
A-कोठारी ✔
B-मानसी
C-खारी
D-पार्वती

Q22.राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है ?
A-बनास नदी
B-घग्घर नदी ✔
C-चंबल नदी
D-माही नदी

Q23.किस नदी को  बांगड़ व कांठल की गंगा कहा जाता है ?
A-चंबल
B-जाखम
C- सोख
D-माही ✔

Q24.राजस्थान में मरुस्थल क्षेत्र की नदी है ?
A-माछु ✔
B-लूनी ✔
C-माही
D- घोड़ा पछाड़

Q25. राजस्थान की सबसे लंबी नदी बहती है जो केवल राज्य में बहती है ?
A-बनास ✔
B-काली सिंध
C-चंबल
D-माही

Q26.बीसलपुर परियोजना किस जिले में स्थित है ?
A-जयपुर
B-सवाई माधोपुर
C-अजमेर
D-टोंक ✔

Q27.केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थापित है_
A-बीकानेर
B-जालौर
C-अंबिका नगर ✔
D-जैसलमेर

Q28.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है _
A-राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर में स्थित है ✔
B-राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र बारा में स्थित है
C-केंद्रीय पशु नस्ल सुधार केंद्र चित्तौड़गढ़ में स्थित है
D-केंद्रीय भेड़ नस्ल सुधार केन्द्र चुरू में स्थित है

Q29.राजस्थान में तंबाकू का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है ?
A-जोधपुर
B-राजसमंद
C-झुंझुनू ✔
D-सिरोही

Q30.बाड़मेर में तेल की खुदाई करने वाली कंपनी है_
A-ओएनजीसी
B-इंडियन ऑयल
C- केयर्न इंडिया ✔
D-हिंदुस्तान पेट्रोलियम

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website