RAJASTHAN QUIZ 53

RAJASTHAN QUIZ 53


Q.1.राजस्थान राज्य का घीया पत्थर के उत्पादन मे देश मे कौनसा स्थान है ?
(a)7
(b)2
(c)4
(d)1✅

Q.2:देश मे एस्बेस्टॉस का सर्वाधिक उत्पादन कहॉ होता है ?
(a) बिहार
(b) राजस्थान✅
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश

Q.3:राजस्थान के किस क्षेत्र मे तॉबे की खान है ?
(a) नीमला-खेतडी, सिंघाना
(b) खेतडी, भीलवाडा, सिंघाना
(c) खेतडी, खोह-दरिबा, सिंघाना✅
(d) खेतडी, नागौर, खो-दरिबा

Q.4: प्लास्टर ऑफ पेरिस के निर्माण मे किस खनिज का उपयोग होता है ?
(a) घीया पत्थर
(b) एस्बेस्टॉस
(c) चूना पत्थर
(d) जिप्सम✅

Q.5:निम्न मे से राजस्थान मे पाली का नाना कराब क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(a) एस्बेस्टॉस
(b) काइनाइट
(c) टंगस्टन✅
(d) मैग्नीज

Q.6:निम्न मे से सिरोही का बाल्दा क्षेत्र प्रसिद्ध है ?
(a) टिन के लिए
(b)टंगस्टन के लिए✅
(c) घीया पत्थर के लिए
(d) स्टीराइट के लिए

Q.7:देश मे खनिज उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान राज्य का कौनसा स्थान है ?
(a) दूसरा
(b) पॉचवा✅
(c) पहला
(d) तीसरा

Q.8:देश के कुल अभ्रक उत्पादन मे राजस्थान राज्य का कौनसा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा✅
(d) चौथा

Q.9:भारत मे जस्ते की सर्वाधिक मात्रा कहॉ उपलब्ध है ?
(a) राजस्थान✅
(b) उतर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब

Q.10:निम्न मे से राजस्थान मे तॉबा जिला किसे कहा जाता है ?
(a) उदयपुर
(b) झुझुनू✅
(c) जयपुर
(d) अजमेर

Q.11.कोटा के महाराव भीमसिंह कौनसा संघ बनाने चाहते थे ?
(a) राजस्थान संघ
(b) हाडौती संघ✅
(c) कोटा संघ
(d) मेरवाडा संघ

Q.12:राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड़ द्वारा संचालित जिप्सम उत्पादन की सबसे बडी खान है ?
(a) जावर
(b)बिसरासर✅
(c) आंगूचा गुलाबपुरा
(d) बरसिंहसर

Q.13:निम्न मे से घीया पत्थर का उपयोग किया जाता है ?
(a)टॅलकम पावडर
(b) कीटनाशक दवाइयॉ
(c)साबुन
(d) उपरोक्त सभी✅

Q. 14:खनिजो के सन्दर्भ मे राजस्थान को कहा जाता है ?
(a)खनिज घर
(b) अजायबघर✅
(c) खनिज संग्रहालय
(d) खनिजो की खान

Q.15:राजस्थान मे टंगस्टन की खाने कहॉ स्थित है ?
(a) लूनी (जोधपुर)
(b) डेगाना (नागौर)✅
(c) देबारी (उदयपुर)
(d) पोकरन (जैसलमेर)

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website