RAS EXAM OLD PAPER 08

RAS EXAM OLD PAPER 08


Q1 सीकर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला खनिज है
A कैल्साइट ✔
B अभ्रक
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं


Q2 राजस्थान में 2001- 2011 के दौरान किस जिले की दशकीय जनसंख्या प्रतिवर्ष दर न्यूनतम रही
A  बांसवाड़ा
B जैसलमेर
C श्रीगंगानगर ✔
D जयपुर

Q3 राजस्थान के बारां जिले में एनटीपीसी अंता विद्युत संयंत्र में ऊर्जा प्रयोग की जाती है
A  प्राकृतिक गैस✔
B CNG
C Aव B दोनों
D कोई नहीं

Q4 राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स उद्योग कहां स्थित है
A जयपुर
B पचपदरा ✔
C झुंझुनू
D उदयपुर

Q5 ए सर्वे वर्क ऑफ़ एंसिएंट साइट्स अलौंग ऑफ दी लॉस्ट सरस्वती रिवर किसकी कृति थी
A ओरेल स्टेन ✔
B अमलानंद
C ए घोष
D उपरोक्त सभी

Q6 शेखावाटी क्षेत्र की कला संपदा के संरक्षण हेतु 28 जून 2006 को राजकीय संग्रहालय की स्थापना कहां की गई
A जैसलमेर
B बाड़मेर
C उदयपुर
D सीकर ✔

Q7 प्रथम प्रतिहार शासक जिसने परम भट्टारक महाराजाधिराज परमेश्वर की उपाधि धारण की थी वह थे
A नागभट्ट प्रथम
B महेंद्रपाल प्रथम✔
C  भोज प्रथम
D यशपाल

Q8 राठौड़ शासक जो 52 युद्ध के नायक और 58 परगनों के रूप में प्रतिष्ठित माना गया
A महाराजा रायसिंह
B राव मालदेव✔
C  जसवंत सिंह
D महाराणा कुंभा

Q9 मुगल विरोधी कार्यवाही की दृष्टि से महाराणा प्रताप का पथ प्रदर्शक माना जाता है
A महाराजा गंगासिंह
B कल्याणमल
C राव चंद्रसेन ✔
D कोई नहीं

Q10 राजस्थान के किन दो शहरों में हाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई
A जयपुर जोधपुर✔
B  टोंक सीकर
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q11 किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी इस्तेमाल किया गया था
A  किराडू मंदिर
B  पुष्कर ब्रह्माजी मंदिर
C भाण्डाशाह जैन मंदिर बीकानेर ✔
D दधिमति माता का मंदिर

Q12 आभानेरी पर्यटन स्थल किसके लिए प्रसिद्ध है
A आठवीं शताब्दी के मंदिर ✔
B केले के पत्ते
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q13 उस राजस्थान निवासी का क्या नाम है जिसे भारत के राष्ट्रपति ने जनजाति आयोग का सदस्य मनोनीत किया है
A  गोविंद मालवीय
B नमो नारायण मीणा
C मोतीलाल गरासिया
D भेरूलाल मीणा✔

Q14 किस पंचवर्षीय योजना के दौरान डेयरी उद्योग में विश्व में भारत का स्थान पहला हो गया
A सातवी योजना
B आठवीं योजना
C नवी योजना
D  दसवीं योजना✔

Q15 संयुक्त राष्ट्र संघ का कौन सा अंग अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों को चुनता है
A सुरक्षा परिषद
B महा सभा ✔
C सचिवालय
D आर्थिक एवं सामाजिक परिषद

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website