RAS HISTORY QUIZ 05

RAS HISTORY QUIZ 05


Q-1.. अकबर की सेना का महाराणा प्रताप के विरुद्ध अंतिम असफल अभियान कब हुआ था??
A- दिसंबर 1584 में
B- अक्टूबर 1586 में
C- जनवरी 1582 में
D- दिसंबर 1585 में


A- दिसंबर 1584 में( अकबर ने  प्रताप को पराजित करने के लिए 1584- 85 में  आमेर के शासक भारमल के पुत्र जगन्नाथ कछवाहा के नेतृत्व में यह सेना भेजी थी जिसे कोई सफलता नहीं मिली इसके बाद उसने 10 वर्षों तक प्रताप के विरुद्ध कोई सैन्य अभियान नहीं भेजा था जगन्नाथ कछवाहा की मृत्यु मांडल (भीलवाड़ा)में हुई थी जहां उसकी 32 खंभों की छतरी बनी हुई थी ?✔

Q-2.. मेवाड़ के शासकों में ऐसा कौन सा शासक था जिसने अपने जीवन काल में मांडलगढ़ और चित्तौड़ को छोड़कर संपूर्ण मेवाड़ को पुनः जीत लिया था??
A- उदय सिंह
B- महाराणा प्रताप
C- अमर सिंह
D- राणा सांगा

B-महाराणा प्रताप(महाराणा प्रताप ने अपने जीवन काल में मांडलगढ़ और चित्तौड़ को छोड़कर संपूर्ण मेवाड़ को पुनः जीत लिया था इसका प्रमुख कारण यह था कि जब महाराणा प्रताप ने अपना पद संभाला उस समय चित्तौड़ और मांडलगढ़ महाराणा प्रताप के द्वारा हारा नहीं गया था अथार्थ मेवाड़ के अधीन नहीं था इन पर अकबर का पहले से ही कब्जा था) ?✔

Q-3.. महाराणा प्रताप का झूलना नामक ग्रंथ लिखा गया है??
A- रामा सांदू
B-माला सांदू
C-जाड़ा मेहडू
D-दुरसा आढ़ा

B-माला सांदू(माला सांदु ने महाराणा प्रताप का झूलना नामक ग्रंथ लिखा है जिसमें बप्पा रावल से लेकर  राणा प्रताप तक का मेवाड़ का इतिहास मिलता है रामा सांदू और माला सांदू प्रसिद्ध चारण कवि थे जो सैनिकों में त्याग और बलिदान की भावना को जागृत करने के लिए प्रसिद्ध थे  जाड़ा मेहडू राणा प्रताप के भाई जगमाल का आश्रित था लेकिन इसमें भी दुरसा आढ़ा के समान प्रताप की प्रशंसा में दोहे लिखे हैं) ?✔

Q-4.. महाराणा सांगा के समकालीन मुहम्मद शाह द्वितीय कहां का शासक था??
A- गागरोन
B- गुजरात
C- मालवा
D-ईडर

B-गुजरात(1511 में गुजरात के शासक महमूद शाह बेगड़ा की मृत्यु के बाद मुजफ्फर शाह द्वितीय गुजरात का शासक बना था )?✔

Q-5.. निम्न में से कौन मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश नहीं थे??
A- क्षेत्र सिंह
B-कुम्भा
C- जैत्रसिंह
D-अरिसिंह

C-जैत्रसिंह(जैत्रसिंह मेवाड़ की रावल शाखा के थे जैत्रसिंह  सिंह ने परमारों को पराजित कर चित्तौड़ पर पुन: अपना अधिकार कर लिया और चित्तौड़ को मेवाड़ की नई राजधानी बना दिया इतिहासकार दशरथ शर्मा  जैत्र  सिंह  के काल को मेवाड़ का स्वर्ण काल कहा )?✔

Q-6.. राजस्थान का वह अंतिम शासक जिसके नेतृत्व में भारत से विदेशी आक्रांताओं को बाहर खरीदने हेतु सभी राजपूत शासक और सरदार सम्मिलित रुप से युद्ध में इकट्ठे हुए??
A- महाराणा प्रताप
B- राणा सांगा
C- उदय सिंह
D- अमर सिंह

B-राणा सांगा(1527 में बाबर के विरुद्ध हुए खानवा के युद्ध में राणा सांगा ने पाती पेरवन की राजपूत परंपरा का  को पुनर्जीवित किया और राजस्थान के प्रत्येक सरदार को अपनी ओर से युद्ध में भाग लेने का निमंत्रण दिया  इसी के फलस्वरुप राज्य के लगभग अधिकांश राजपूत नरेश अनेक सेनापतित्व में बाबर के विरुद्ध लड़े थे  राजस्थान के इतिहास में यह एकमात्र अवसर था जब सभी राजपूत एक संघ बनाकर लड़ने आए थे  इसके बाद ऐसी घटना इतिहास में दोबारा नहीं हुई )?✔

Q-7.. महाराणा प्रताप ने मेवाड़ भूमि को मुगलों से मुक्त कराने का अभियान कहां से प्रारंभ किया था??
A- गोगुंदा
B- हल्दीघाटी
C- कुंभलगढ़
D- दिवेर

D-दिवेर(दिवेर के किले का मुख्तार सम्राट अकबर का का का सुल्तान कौन था प्रताप ने अक्टूबर 1582 में उस पर आक्रमण पर स्थित मुगल सेना को हरा दिया और दिवेर पर अपना आधिपत्य स्थापित कर मेवाड़ को मुगलों से मुक्त कराने के अभियान का सूत्रपात किया )?✔

Q-8.. मेवाड़ महाराणा अमर सिंह के समय हुई मेवाड़ मुगल संधि के बाद मेवाड़ के किस शासक के समय  पुन: मुगलों का प्रतिरोध शुरू हो गया??
A- महाराणा करण सिंह
B- महाराणा जगत सिंह प्रथम
C- महाराणा जयसिंह
D- महाराणा राजसिंह

D-महाराणा राजसिंह( महाराणा राजसिंह 10 अक्टूबर 1652 को मेवाड़ की राजगद्दी पर बैठे इन्होंने प्रारंभ से ही मुगल बादशाह औरंगजेब का विरोध करना शुरू कर दिया और उसके द्वारा लगाए गए जजिया कर का विरोध किया )?✔

Q-9..  महाराणा सांगा के राज्य रोहन के समय मालवा का शासक कौन था??
A- महमूद खिलजी
B- मोहम्मद खॉ
C-  साहिब खॉ
D-नसीरुद्दीन

D-नसीरुद्दीन(सांगा के  राज्यारोहण  के समय मालवा में नसीरुद्दीन का शासन था 1511 में नसीरुद्दीन की मृत्यु के बाद वहां उत्तराधिकारी का संघर्ष शुरू हो गया कुछ अमीरों के सहयोग से महमूद खिलजी द्वितीय मालवा का सुल्तान बना गुजरात में  महमूद बेगड़ा का शासन था )?✔

Q-10.. रघुकुल में या तो  रामचंद्र ने पितृभक्ति का ज्वलंत उदाहरण दिखलाया था या फिर गुहिल वंश के राजकुमार......ने??
A- रणमल
B- मोकल
C- महाराणा प्रताप
D-चूँड़ा

D-चूँड़ा(चूड़ा महाराणा लाखा के बड़े पुत्र थे जिन्होंने मेवाड़ की गद्दी पर स्वयं  काबिज होने की वजह  मेवाड़ का राज्य अपने पिता की नई दुल्हन हनसा बाइक की होने वाली संतान को देने की भीष्म प्रतिज्ञा की राणा मोकल  राव चुडा का सौतेला भाई था और हंसाबाई का पुत्र )?✔

Q-11.. किसने मेवाड़ की राजधानी नागदा से चित्तौड़ हस्तांतरित की??
A-जैत्रसिंह
B- करण सिंह
C- कुमार सिंह
D-अल्लट

A-जैत्रसिंह(जैत्रसिंह के समय दिल्ली के सुल्तान अल्तमश ने नागदा पर आक्रमण किया और वहां भारी क्षति पहुंचाई इसलिए जैत्रसिह ने अपनी राजधानी चित्तौड़ बनाई )?✔

Q-12.. महाराणा अमर सिंह प्रथम ने शहजादा खुर्रम से संधि कब की??
A- 5 फरवरी 1615 को
B- 4 मार्च 1616 को
C- 24 मार्च 1616
D- 18 फरवरी 1615 को

A-5 फरवरी 1615 को(इस मुगल मेवाड संधि के बाद राणा अमर सिंह ने मेवाड़ की राजधानी उदयपुर बना ली और मेवाड़ का प्रशासन अपने पुत्र करण सिंह को सौंप दिया अमर सिंह मुगलों की अधीनता स्वीकार करने वाला सिसोदिया वंश का पहला शासक था )?✔

Q-13.. चित्तौड़ के द्वितीय शाके में राजपूतों का नेतृत्व किसने किया??
A-कल्ला
B- जयमल फत्ता
C- रावत बाघसिंह
D- गोरा बादल

C-रावत बाघसिंह(मेवाड़ के तत्कालीन महाराणा विक्रमादित्य  को  युद्ध के समय अपने पुत्र उदयसिंह के साथ बूंदी भेज दिया गया और रावत बाघ सिंह ने महाराणा के प्रतिनिधि के रूप में राजपूतों का नेतृत्व किया  बाघ शेर का सामना बहादुर शास्त्री का पहाड़ी पर युद्ध के रूप में हुआ था इसमें बहादुर शाह विजेता था  यह शाका(1534) चित्तौड़ का  दूसरा शाका कहलाया इसमें 13000 महिलाओं ने जोहर किया )?✔

Q-14.. मेवाड़ का कौन सा राजकुमार अपने पिता के जीवन काल में अकबर की शरण में चला गया था??
A- शक्ति कुमार
B- जगमाल
C- विक्रमादित्य
D- महाराणा प्रताप

A-शक्ति कुमार(शक्ति कुमार  अपने पिता के  जीवनकाल में ही अकबर की अधीनता में चला गया था शक्ति कुमार राणा उदय सिंह का पुत्र था  शक्ति सिंह ने ही  महाराणा प्रताप को हल्दीघाटी के युद्ध की जानकारी दी थी और अपना घोड़ा देकर महाराणा प्रताप की सहायता की थी )?✔

Q-15.. रावल शाखा के किस शासक के पुत्र ने नेपाल में गुहिल शाखा की स्थापना की थी??
A-जैत्रसिह
B- समर सिंह
C- तेज सिंह
D- रतन सिंह

B-समर सिंह(  समरसिंह के पुत्र कुंभकरण ने नेपाल में गुहिल शाखा की स्थापना की थी कुंभलगढ़ प्रशस्ति में समरसिंह को शत्रुओं की शक्ति का अपहर्ता कहा गया है समरसिंह को आबू प्रशस्ति में गुजरात से तुर्कों का उद्धारक कहा गया है )?✔

Q-16.. मेवाड़ के किस शासक द्वारा चित्तौड़ के निकट बूंदी का नकली तारागढ़ बनवाकर उसे जीत कर अपना प्रण पूरा किया गया था??
A- पृथ्वीराज
B- राणा  लक्ष सिंह
C- कुंभा हाडा
D- राणा क्षेत्र सिंह

B-राणा लक्षसिंह(राणा लाखा ने बूंदी के हम्मीर सिंह हाडा के काल में बूंदी के किले तारागढ़ को जीतने का प्रण किया था लेकिन  तारागढ़ ना जीत पाने के कारण राणा लाखा ने चित्तौड़गढ़ के निकट बूंदी का नकली तारागढ़ बनवाकर उसे जीत कर अपना प्रण पूरा किया था  उल्लेखनीय है कि इस नकली तारागढ़ को बड़ा नामक एक सैनिक द्वारा बचाने का प्रयास किया गया राणा लाखा  के काल में ही जावर (उदयपुर) में चांदी की प्रसिद्ध खान की खोज की गई ?✔

Q-17.. किस मुस्लिम शासक द्वारा सारंगपुर युद्ध विजय के उपलक्ष में मांडू में 7 मंजिला विजय स्तंभ का निर्माण करवाया था??
A- महमूद खिलजी
B- फिरोज खाँ
C- इब्राहिम लोदी
D- मुजफ्फर शाह

A-महमूद खिलजी(कहा जाता है कि मालवा अभियान में (सारंगपुर युद्ध) में कुंभा नहीं महमूद खिलजी विजेता रहा था इस कारण महमूद खिलजी ने इस विजय के उपलक्ष में मांडु (MP )में 7 मंजिला विजय स्तंभ का निर्माण करवाया था राणा कुंभा ने मालवा विजय के उपलक्ष में चित्तौड़गढ़ में  विजय स्तंभ  का निर्माण करवाया था )?✔

Q-18.. मेवाड़ के किस शासक ने अपने भाइयों के साथ हुए उत्तराधिकार संघर्ष के दौरान श्रीनगर अजमेर में करमचंद पवार के यहां शरण ली थी??
A- उदय सिंह
B- राणा सांगा
C- राव चूड़ा
D- इनमें से कोई नहीं

B-राणा सांगा(एक ज्योतिष द्वारा भविष्यवाणी किए जाने के पश्चात कि सांगा के राज्य  गद्दी का प्रबल योग है इस कारण राणा सांगा के बड़े भाइयों पृथ्वीराज और  जयमल ने सांगा को मारने का प्रयास किया राणा सांगा  इस अवधि में करमचंद के पास ही गुप्त रूप से रहा राणा सांगा के महाराणा बनने के बाद करमचंद मेवाड़ के प्रथम श्रेणी के सामंतों में रखा गया तथा उसे अजमेर का पट्टा भी प्रदान किया गया )?✔

Q-19.. मोहर मगरी है??
A- मिट्टी का एक  टिला
B- सोने की मोहर
C- स्थान का नाम
D- प्रसिद्ध जेवर

A-मिट्टी का एक  टिला(अकबर द्वारा चित्तौड़   किले पर आक्रमण करने के लिए मिट्टी के एक कृत्रिम  टिले का निर्माण करवाया गया था इस  टिले के निर्माण में एक तगारी मिट्टी डालने पर एक मोहर इनाम में दी जाती थी  इस कारण यह टीला मोहर मगरी के नाम से जाना जाता है )?✔

Q-20.. मेवाड़ के किस शासक के काल में 1631 में मुगल शासक शाहजहां ने शाहपुरा और डूंगरपुर को मेवाड़ से अलग कर स्वतंत्र   रियासत का दर्जा दिया??
A- जगत सिंह
B- राज सिंह
C- करण सिंह
D- अमर सिंह

A-जगत सिंह(जगत सिंह  ने मुगल मेवाड संधि का उल्लंघन करते हुए चित्तौड़गढ़ का मरम्मत कार्य प्रारंभ करवा दिया गया जिसे राज सिंह ने भी जारी रखा जगत सिंह का काल मेवाड़ चित्र शैली का स्वर्ण युग कहलाता है )?✔

Q-21.. अकबर के सेनापति के रूप में 1580- 81 के समय में किस ने मेवाड़ पर आक्रमण किया था??
A- अब्दुल रहीम खानखाना
B- मानसिंह
C- जगन्नाथ कछवाहा
D- सुल्तान खाँ

A-अब्दुल रहीम खानखाना(  अकबर के सेनापति के रूप में  अब्दुल रहीम खानखाना ने 1580-81 में मेवाड़ पर आक्रमण किया था लेकिन अमर सिंह ने खानखाना के परिवार को  शेरपुर/बेसेरपुर( उदयपुर) नामक स्थान पर बंदी बना लिया गया था जिसे प्रताप के कहने पर छोड़ दिया गया ))?✔

Q-22.. राणा प्रताप द्वारा  लूणा चावंडिया को पराजित कब किया गया था??
A-1582
B-1584
C-1585
D-1587

C-1585(महाराणा प्रताप द्वारा 1585 में  लूणा चावंडिया को को पराजित कर चावंड पर अधिकार कर लिया गया और उसे मेवाड़ की नई राजधानी बना लिया चावंड को प्रताप की संकटकालीन राजधानी कहा जाता है  चावंड राणा प्रताप की 12 वर्षों तक और मेवाड़ की लगभग 30 वर्षों तक राजधानी रही  राणा प्रताप ने अपने जीवन के अंतिम दिन चावंड में ही बिताए थे )?✔

Q-23.. किले की मरम्मत  कराते समय अकबर की Sangram बंदूक की गोली से मेवाड़ का कौनसा सेनापति घायल हो गया था??
A- जय मल
B- फत्ता
C- बाघ सिंह
D- हकीम खाँ सूर

A-जयमल( एक रात को किले की मरम्मत कराते समय जयमल अकबर की Sangram बंदूक की गोली से घायल हो गया इस कारण दूसरे ही दिन 24 फरवरी 1568 मुगल राजपूत सेना में युद्ध प्रारंभ हो गया जयमल के पैर में गोली लगने के कारण उसने अपने संबंधी कल्ला राठौर के कंधे पर बैठकर मुगल सेना से संघर्ष किया इस कारण कला को राजस्थानी लोक परंपरा में चार हाथों वाले लोक  देवता के रूप में पूजा जाता है )?✔

Q-24.. चित्तौड़गढ़ का तृतीय शाखा किसके नेतृत्व में किया गया ??
A-  फूलकवँर
B- जयवंता बाई
C- अजवादे पवार
D- इनमें से कोई नहीं

A-फूलकवँर(फूलकवँर फत्ता की पत्नी थी जयमल फत्ता और कल्ला लाल राठौर लड़ते हुए मारे गए  और इसी समय फूल कवर के नेतृत्व में 7000 महिलाओं ने जोहर किया यह जोहर चित्तौड़गढ़ का तीसरा और अंतिम शाका था,  कहा जाता है कि अकबर ने चित्तौड़गढ़ जीतकर यहां 3 दिन तक कत्लेआम करवाया था जिसमें 30000 हिंदुओं का वध करवा दिया गया  यह घटना अकबर के चरित्र पर बड़ा कलंक मानी जाती है ?✔

Q-25.. ब्रिटिश शासन के दौरान तत्कालीन मद्रास प्रेसिडेंसी में रैयतवाड़ी प्रणाली की शुरूआत करने वाला कौन था??
A-  जॉर्ज थॉमस
B-थॉमस मुनरो
C- लार्ड कर्जन
D- जॉर्ज वाशिंगटन

B-थॉमस मुनरो(ब्रिटिश शासन के दौरान 1792 में मद्रास प्रेसिडेंसी में रैयतवारी प्रणाली की शुरूआत तमिलनाडु के बारहमहल जिले में थॉमस मुनरो और कैप्टन रीड द्वारा की गई )?✔

Q-26.. मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली चलाई थी??
A- मेरठ में
B- नसीराबाद में
C- लखनऊ में
D- बैरकपुर में

D-बैरकपुर में( मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को वर्तमान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (वर्तमान बलिया जिले का नगवा गांव में हुआ था )वह बैरकपुर छावनी में बंगाल नेटिव इन्फेंट्री की  34वी रेजीमेंट में सिपाही थे इन्होने कारतूस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था )?✔

Q-27.. किसने 1857 के विद्रोह के कारणों का विश्लेषण करते हुए अंग्रेजों और मुसलमानों के बीच मेल-मिलाप की वकालत की??
A- बहादुर शाह जफर
B- सैयद अहमद बरेलवी
C- मंगल पांडे
D- चंद्रशेखर आजाद

B-सैयद अहमद बरेलवी( सैयद अहमद बरेलवी 1857 के विद्रोह के समय बिजनौर के सदर अमीन पद पर थे उन्होंने इस विद्रोह के कारणों का विश्लेषण अपनी पुस्तक एंड ऐसे ऑन द केस ऑफ द इंडियन रिवोल्ट में की है) ?✔

Q-28.. इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमंस द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था??
A- लार्ड रिपन
B- वारेन हेस्टिंग्ंस
C- लार्ड कार्नवालिस
D- लॉर्ड विलियम बैंटिक

B-वारेन हेस्टिग्ंस(इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमंस द्वारा वारेन हेस्टिंग्स पर  महाभियोग चलाया गया  बर्क ने वीरान हेस्टिग्ंस को चूहा और नेवला एक झूठा बेलों का ठेकेदार और अन्याय का मुखिया इत्यादि संज्ञाओं से संबोधित किया है )?✔

Q-29.. मुजफ्फरपुर बम कांड का संबंध इनमे से किसके साथ है??
A- सावरकर
B- अजित सिह
C- विपिन चंद्र पाल
D- प्रफुल्ल चाकी

D-प्रफुल्ल चाकी(मुजफ्फरपुर बम कांड 1908 में हुआ था इसका संबंध प्रफुल्ल चाकी के साथ है प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस ने 30 अप्रैल 1998 को मुजफ्फरपुर के जज किंग्जफोर्ड की हत्या का प्रयत्न किया ?✔

Q-30.. पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट को 1845 से 1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे??
A- लॉर्ड डलहौजी
B- लार्ड कार्नवालिस
C-  जार्ज  ऑकलैण्ड
D- वारेन हेस्टिंग्स

A-लॉर्ड डलहौजी(पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845 से 1855के दौरान स्वरूप देने वाले लार्ड डलहोजी से डलहौजी का शासनकाल उसके व्यपगत सिद्धांत के कारण अधिक याद किया जाता है इस नीति के तहत अंग्रेजी साम्राज्य में विलय किए गए राज्य थे)​

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website