RPSC EXAM OLD PAPERS 03

RPSC EXAM OLD PAPERS 03


Q1 गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया
A वत्सराज
B प्रभाकरवर्धन ✔
C नागभट्ट
D कोई नहीं

Q2 जाट वंश का 18वीं शताब्दी के मध्य में किन भू भाग पर आधिपत्य था
A जयपुर व भरतपुर
B भरतपुर व धौलपुर ✔
C धौलपुर व टोंक
D अजमेर व भरतपुर

Q3 किराडू का मंदिर किस जिले में है
A बाड़मेर✔
B चित्तौड़गढ़
C करोली
D जालौर

Q4 गुरुद्वारा बुढ्डा जोहड़ के जिले में स्थित है
A जैसलमेर
B श्री गंगानगर ✔
C जोधपुर
D सीकर

Q5 निम्न संप्रदाय व प्रमुख पीठ में असुमेलित है
A गूदड़ संप्रदाय -दांतड़ा
B नवल संप्रदाय- जोधपुर
C चारणदासी संप्रदाय - दिल्ली
D अलखिया संप्रदाय -जयपुर✔

Q6 पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक कौन है
A जंभोजी
B वल्लभाचार्य ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q7 श्री चरण दास जी ने 14 ग्रंथों की रचना की निम्न में से कौन सा ग्रंथों में शामिल नहीं है
A मृत्यु शैया ✔
B श्री कृष्णम शरणम
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q8गोगाजी का प्रमुख मेला गोमामेडी (हनुमानगढ़ ) में भरता है, जबकि दूसरा मेला कहा भरता है
A रणथम्भौर
B बीकानेर
C जैसलमेर
D गोगाजी की ओल्डी (सांचौर)✔

Q9 राजस्थान के किन दो स्थानों पर नागौरी बैलों का व्यापार होता है
A हनुमानगढ़, बांसवाडा
B नागौर, सवाई माधोपुर
C परबतसर, मेवाड ✔
D अजमेर, सीकर

Q10 रागमाला का प्रसिद्ध चित्रकार डालू राजपूताना की किस शैली से संबंध है
A झालावाड़
B कोटा
C जयपुर
D मेवाड़ ✔

Q11 सवाई रामसिंह ने जयपुर में राजस्थान स्कूल ओफ आर्टस की स्थापना का वर्ष थी
A 1857 ई में ✔
B 1867 ई में
C 1876 ई में
D 1890 ई में

Q12किस संत के चमत्कारों से प्रभावित होकर सुल्तान सिकन्दर लोदी ने उन्हें जागीर प्रदान की
A दादू
B जसनाथी ✔
C A व B दोनों
D कोई नहीं

Q13 कंठगायन की कला में प्रतिष्ठित किस कलाकार को 2012 में राजस्थान रत्न से सम्मानित किया गया
A जगजीत सिंह (मरणोपरांत )✔
B रामनाथ जी
C वासुदेव जी
D उपरोक्त सभी

Q14 इस नृत्य में लगभग ढाई तीन फुट ऊँचे नगाड़े का प्रयोग अलवर भरतपुर क्षेत्र में पुरूषों द्वारा किया गया है
A बम नृत्य ✔
B रम्मत
C गैर नृत्य
D गवरी

Q15 प्रसिद्ध सुरणई वादक है
A जहुर खां
B पेम्पे खां ✔
C भानुजी
D विश्वमोहन

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website