RPSC EXAM OLD PAPERS 08

RPSC EXAM OLD PAPERS 08


Q1 राजस्थान के किस जिले में भैंस रोड गढ़ स्थित है
A बांसवाड़ा
B बाड़मेर
C उदयपुर
D चित्तोड़गढ़✔

Q2 करौली जिले का प्राचीन नाम है
A बोआठ
B कपूर
C गोपाल पाल ✔
D लसाडिया

Q3 विरासत संरक्षण हेतु स्मारक पुराशेष स्थान एवं प्राचीन वस्तु अधिनियम राजस्थान में कब लागू हुआ
A 1964 में
B 1961 में ✔
C 1962 में
D 1974 में

Q4 पन्नाधाय जीवन अमृत योजना कब और किसके द्वारा प्रारंभ की गई
A 1986 में मुख्यमंत्री द्वारा
B 14 अगस्त 2006 से भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा✔
C 19 नवंबर 2010 से उनवल द्वारा
D उपरोक्त सभी

Q5 उन्नीसवीं सदी में राजपूताना समाचार नामक साप्ताहिक पत्र हिंदी व उर्दू में किसके द्वारा संपादित किया जाता था
A श्री दत्त मेहता
B विजय सिंह पथिक
C हरिभाऊ उपाध्याय
D मास्टर कन्हैया लाल✔

Q6 किस विश्वविद्यालय का नाम एवं राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया
A राष्ट्रीय आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय उदयपुर
B राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर✔
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं

Q7 गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय कहां स्थित है
A बूँदी में
B अजमेर में
C जयपुर में
D बीकानेर में✔

Q8 निम्न में से असुमेलित है
A राजस्थान सेवा संघ -1919
B मारवाड़ हितकारिणी सभा -1930
C अखिल भारतीय देशी राज्य परिषद- 1927
D नरेंद्र मंडल- 1920✔

Q9 देश हितैषिणी सभा की स्थापना 1877 इसी में कहां की गई
A दिल्ली में
B जोधपुर में
C उदयपुर में ✔
D सीकर में

Q10 राजस्थानी भाषा के विद्वान व राजस्थानी के रामायण में रचियता है
A हरि सिंह
B दलपत सिंह
C राज सेन सूरी
D संत हनवंत किंकर ✔

Q11 मेवाड़ क्षेत्र में राजस्थान की जनजातीय क्षेत्रों में मौताणा नामक एक परंपरा प्रचलित है इसका शाब्दिक अर्थ क्या है
A मृत्यु भोज
B सभा का आयोजन
C मृत्यु धन ✔
D कोई नहीं

Q12 राजस्थान के भवाई भवाई नाट्य के जन्मदाता थे
A बाघाजी नागोजी✔
B पुरुषोत्तम दास
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं

Q13 निन्नलिखित में से कौन सा नृत्य शेखावाटी क्षेत्र का नहीं है
A बंम नृत्य✔
B कच्छी घोड़ी
C चंग
D गीदड़

Q14 किस शहर का संबंध शेखावाटी उत्सव से है
A नागौर
B भरतपुर
C नवलगढ़ ✔
D हनुमानगढ़

Q15राजस्थान के उघम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना की गई है
A रूग्ण औद्योगिक इकाइयों को वित्त प्रदान करने हेतु ✔
B रोजगार देने हेतु
C उघम विकास के लिए
D कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website