RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 25

RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 25


 

Q1 स्थिति के अनुसार जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है वह है
A अलवर भरतपुर
B बीकानेर गंगानगर
C जैसलमेर जालौर ✔
D डूंगरपुर बांसवाड़ा

Q2 निम्नलिखित जिलों का क्षेत्रफल की दृष्टि से अवरोही क्रम बताइए
A चित्तौड़गढ़ B नागौर C उदयपुर D टोंक
A C,B,D,A
B B,C,A,D✔
C B,A,D C
D C,A,D,B

Q3 निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊंचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है
A टाटगढ, खो,बिलाली, रोजा भाखर, ✔
B खो,टाटगढ, रोजा भाखर, बीलाली
C बीलाली, खो, टाटगढ, रोजा भाखर
D रोजा भाखर, बीलाली, टाटगढ, खो

Q4 सेंदड़ा स्टेशन के पास चट्टाने आकृति में पाई जाती है
A भूसाकार
B भेसाकार
C सर्पाकार ✔
D कोई नहीं

Q5 निम्नलिखित में से कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है
A सज्जनगढ़
B लीलागढ
C कुंभलगढ़ ✔
D तारागढ़

Q6 किस वर्ष में बाड़मेर के कवास स्थान पर भीषण बाढ़ आई थी
A 2000
B 2006✔
C 2007
D 2008

Q7 राज्य में राष्ट्रीय लैंड यूज़ बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैंड रिसोर्सेज कंजर्वेशन व डेवलपमेंट कमीशन जन समस्याओं से मुख्यता जुड़े हुए हैं उनका संबंध है
A अंतर्राज्यीय जल की विवादों से
B बंजर भूमि के उचित उपयोग से ✔
C खेती योग्य भूमि की पहचान उसके विकास से
D भूमि व मिट्टी के अपकर्षण से

Q8 वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड ने जनवरी 2010 की रिपोर्ट में 10 प्रजाति को विलुप्त के कगार पर बताया है उनमें पहला स्थान किस प्रजाति का है
A पोलर बीयर
B बाघ
C पेसिफिक वायरस
D जायंट पांडा✔

Q9 निम्नलिखित नदियों में से राजस्थान में कौन सी रुंडित सरिता कहलाती हैं
A कोठारी
B बाणगंगा✔
C खारी
D बाकल

Q10 पानी में निम्न में से एक की अधिक मात्रा की उपस्थिति से ब्लू बेबी सिंड्रोम होता है
A फास्फेट
B सल्फेट
C कार्बोनेट
D नाइट्रेट्स ✔

Q11 राजस्थानी जीवनधारा योजना का संबंध किससे है
A गरीबों के लिए बीमा
B सिंचाई कुओं का निर्माण✔
C ग्रामीण गरीबों को बिजली उपलब्ध कराना
D चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है

Q12 चौधरी कुंभाराम नहर द्वारा लाभान्वित जिला युग्म है
A हनुमानगढ़ झुंझुनू ✔
B भीलवाड़ा बीकानेर
C जोधपुर बाड़मेर
D जैसलमेर टोंक

Q13 राजस्थान में बेरिलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं
A उदयपुर जयपुर✔
B अलवर झुंझुनू
C नागौर पाली
D सिरोही डूंगरपुर

Q14 नेशनल सैंपल सर्वे 2010 -11 की रिपोर्ट 2012 के अनुसार फैक्ट्रियों की संख्या में राजस्थान का देश में स्थान है
A 5
B 8 ✔
C 9
D 10

Q15 लूम, डबल बॉक्स, जैकार्ड, डाबी संबंधित है
A परिधान की डिजाइन तैयार करना
B खादी परिधानों को लोकप्रिय बनाना
C कोटा डोरिया में तकनीकी सुधार करना✔
D दस्तकारों के लिए नई योजनाएं

 

Quiz Winner- अशोक जी राजोरिया 11


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website