RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 28

RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 28


 

Q1 गिरधर आसिया द्वारा लिखित डिंगल भाषा का ग्रंथ है
A खुमान रासो
B हम्मीर रासो
C संगत सिंह रासो
D संगत रासो✔

Q2 प्राचीन स्थल जहां से मैनांडर की मुद्राएं प्राप्त हुई
A बैराठ ✔
B रेड
C नगर
D रंग महल

Q3 अनाज रखने के बड़े मृदभांड जिन्हें गोरी व कोठी कहा जाता था किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए
A ओजियाना
B कालीबंगा
C जोधपुरा
D आहड ✔

Q4 जोधपुर महाराजा अभय सिंह और सर बुलंद खान की बीच हुए अहमदाबाद युद्ध का आंखों देखा वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है
A तारीख ए अलाई
B हम्मीर महाकाव्य
C वंश भास्कर
D राज रूपक ✔

Q5 विख्यात स्मारक अड़ाई दिन का झोपड़ा यह तत्कालीन संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण किसके द्वारा किया गया
A विग्रहराज चतुर्थ ✔
B पृथ्वीराज प्रथम
C अर्णोराज
D अजयराज

Q6 बाराकोटडी के नाम से कौन सा राज्य प्रसिद्ध था
A अामेर ✔
B भीनमाल
C सिरोही
D कोटा

Q7 किस राजा के दरबार में विभिन्न विषयों की बाईसी 22 की भरमार थी
A महाराजा मानसिंह
B माधवसिंह सवाई
C जयसिंह
D महाराजा प्रताप सिंह✔

Q8 मारवाड़ के वे सांमत जिन्हें राजा का निकट संबंधी होने के कारण तीन पीढ़ियों तक चाकरी और रेख देने से मुक्त रखा जाता था कहलाते थे
A राणावत
B कुंपावत
C राजवी ✔
D सरदार

Q9 राजस्थानी संस्कृति में औलंदी क्या है
A एक देशी खेल
B नववधू के साथ जाने वाली लड़की या स्त्री✔
C राजस्थानी लोक गीत
D विवाह का एक प्रकार

Q10रूसी कथाओं के राजस्थानी अनुवाद गजबण के लिए सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार किसे दिया गया
A मंगत बादल
B कोमल कोठारी
C विजयदान देथा
D लक्ष्मी कुमारी चुंडावत✔

Q11 अहीरवाटी बोली राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है
A बहरोड, मंडावर, कोटपुतली ✔
B लावा,टोंक, किशनगढ़
C कोटा, प्रतापगढ़, झालावाड़
D चोमू, सांभर,दौसा

Q12सुप्रसिद्ध कायाबेलि ग्रंथ की रचना किसने की
A सूरदास
B रहीम
C दादू दयाल✔
D प्रताप सिंह

Q13 भारतीय डाक तार विभाग द्वारा जारी फड़ है
A रामदेव जी की
B पाबूजी की
C तेजाजी की
D देवनारायण जी की✔

Q14 मोरचंग है
A नृत्य शैली
B गायन शैली
C वाद्ययंत्र ✔
D चित्र शैली

Q15 नागौर का बू गांव किस लिए प्रसिद्ध हुआ करता था
A पेचवर्क के लिए
B मिट्टी के खिलौने के लिए✔
C जूट पट्टी के लिए
D लोहे के औजारों के लिए

 

Quiz Winner- सुभाष जी जोशी, रामनारायण जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards ) 

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website