RPSC EXAM OLD PAPERS QUIZ 11

RPSC EXAM OLD PAPERS


Q1 निम्नलिखित कथनों में असत्य हैं
A राजस्थान में वर्षा दक्षिण और दक्षिण पूर्व से उत्तर और उत्तर पश्चिम में घटती जाती है
B मानसून की अरब सागरीय शाखा राजस्थान में वर्षा का प्रमुख स्रोत है
C पश्चिमी राजस्थान के बाद शीतकाल में वर्षा प्राप्त करता है ✔
D राजस्थान का 50% भाग शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क जलवायु का है

Q 2 2001 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में किस जिले की जनसंख्या वृद्धि पर सबसे कम थी
A राजसंमद ✔
B जैसलमेर
C श्रीगंगानगर
D बांसवाड़ा

Q 3 ऊर्जा के स्त्रोत का नाम बताइए जो राजस्थान में उत्पादित होने वाली कुल उर्जा की अधिकतम मात्रा का उत्पादन करता है
A पवन ऊर्जा
B ऊष्मीय बिजली✔
C उष्मा ऊर्जा
D गतिज ऊर्जा

Q 4 राजस्थान का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया
A नागौर
B जैसलमेर✔
C कोटा
D बाड़मेर

Q 5 राजपूताने की किस स्थान पर अलाउद्दीन खिलजी को कठोर संघर्ष करना पड़ा
A चित्तौड़गढ़, रणथंबोर, सिवाणा ✔
B भीलवाड़ा बाड़मेर भरतपुर
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q 6 भरतपुर राज्य के स्वतंत्रता आंदोलन के नेता थे
A रास्तापाल
B किशन लाल जोशी ✔
C कालीबाई
D जय नारायण व्यास

Q 7 कुमारपाल प्रबंध में उल्लेख है कि चित्तौड़ के किले का निर्माण एक मौर्य राजा ने करवाया था उस राजा का नाम क्या था
A चित्रांग ✔
B ईश्वरी सिंह
C देव सिंह
D उपरोक्त सभी

Q 8 चित्रशाला संग्रहालय किस जिले में स्थित है
A जयपुर
B बीकानेर
C अजमेर
D बूंदी✔

Q 9 तेजाजी ने लांछा गुजरी की गायकी से छुड़ाने के लिए अपने जीवन की आहुति दी
A मेर के मीणाओं से✔
B गुर्जरों से
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q 10 वह नृत्य जिसमे लगभग ढाई 3 फुट ऊंचे नगाडे का प्रयोग अलवर भरतपुर क्षेत्र में पुरुषों द्वारा किया जाता है वह है
A वालर नृत्य
B बम नृत्य✔
C गरासिया नृत्य
D नौटंकी

Q 11 गीता प्रेस गोरखपुर की स्थापना 1923 में राजस्थान में जन्मे किस व्यक्ति ने की
A गौरीशंकर
B गुलाब कोठारी
C हनुमान प्रसाद पोद्दार ✔
D भीनमाल

Q 12 डॉ दौलत सिंह कोठारी को कौन सा अलंकरण प्राप्त था
A पदम भूषण✔
B लिंबा राम
C हरित सम्मान
D कोई नहीं

Q 13 कौन सा पुरस्कार अप्रैल 2010 में भारत सरकार द्वारा राजस्थान को प्रदान किया गया
A राष्ट्रीय वानिकी पुरस्कार ✔
B साहित्य अकादमी पुरस्कार
C राज्यवर्धन पुरस्कार
D उपरोक्त सभी

Q 14 राजस्थान में महिला रोजगार कार्यालय की प्रथम से स्थापना कहां की गई है
A टोंक
B जोधपुर
C झुंझुनू
D जयपुर✔

Q 15 राजस्थान की मेट्रो परियोजना कब प्रारंभ हुई
A 17 फरवरी 2010
B 12 नवंबर 2010✔
C 13 नवंबर 2013
D 12 नवंबर 2011

 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website