RPSC EXAM OLD PAPERS Quiz 14 ( Question in Hindi )

RPSC EXAM OLD PAPERS Quiz 14


Q1 कौन सा नगर राजस्थान का कानपुर कहलाता है
A सिरोही
B अजमेर
C टोंक
D कोटा✔

Q2 यह कौन सी योजना है जो बिना वित्तीय सहयोग के मात्र प्रेरणा के माध्यम से ग्राम के सामान्य घरों में संचालित है
A ग्रामीण स्वच्छता सामग्री एवं सेवा केंद्र✔
B स्वच्छता अभियान
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q3 राजस्थान के साथ किस राज्य में पंचायती राज पद्धति सबसे पहले लागू की गई
A उत्तर प्रदेश
B मध्य प्रदेश
C आंध्र प्रदेश ✔
D हिमाचल प्रदेश

Q4 नवीन व्यवस्था में जिलाधीश जिला ग्रामीण विकास अधिकरण का है
A सचिव
B अध्यक्ष ✔
C मुख्य सचिव
D सदस्य

Q5 भारत में सबसे पुरानी पब्लिक बोर्डिंग स्कूलों में से एक एटन ऑफ द ईस्ट राजस्थान के किस नगर में स्थित है
A अजमेर ✔
B जयपुर
C कोटा
D जोधपुर

Q6 राजस्थान रत्न पुरस्कार 2012 की नकद पुरस्कार राशि कितनी है
A 5लाख रूपये
B 2 लाख रुपये
C 1लाख रूपये ✔
D कोई नहीं

Q7 राजस्थान में नागरी प्रचारिणी सभा का की स्थापना कब हुई
A 1934 में ✔
B 1993 में
C 1932 में
D 1964 में

Q8 चेतावणी रा चुंगटिया नामक रचना किस क्रांतिकारी द्वारा की गई
A जय नारायण व्यास
B केसरी सिंह बारहठ ✔
C सूर्यमल मिश्रण
D दयालदास

Q9 राजस्थान में स्त्रियां गोलाकार घेर में नृत्य करती हूं जो गीत गाती है वह है
A घूमर
B लूर
C A एवं B दोनों ✔
D कोई नहीं

Q10 1733 ई. में जीज मोहम्मद शाही पुस्तक के नक्षत्रों संबंधी ज्ञान से संबंधित के लेखक हैं
A कृष्णकांत व्यास
B सूर्यवंशी
C नरहरिदास
D जयपुर के सवाई जयसिंह✔

Q11 राजस्थान की किस देशी रियासत ने स्वतंत्रता से पूर्व हिंदी भाषा को राजकीय भाषा बनाया
A धौलपुर
B भरतपुर ✔
C जयपुर
D बांसवाड़ा

Q12 महाराणा कुंभा द्वारा रचित नाटकों में कीर्ति स्तम्भ के अनुसार किस भाषा का प्रयोग किया गया था
A मालवी
B मेवाड़ी ✔
C हाडोती
D बांगड़ी

Q13 भील जनजाति के सामाजिक रिवाजों व अर्थव्यवस्था के लिए सर्वाधिक पसंद पारिस्थितिकी एवं परंपरा वाला वृक्ष है वह है
A खेजड़ी
B महुआ ✔
C बांस
D उपरोक्त सभी

Q14 राजस्थान के कामण समुदाय द्वारा प्रस्तुत नृत्य स्वरूप का क्या नाम है
A कूद नृत्य
B वालर नृत्य
C होली नृत्य
D तेरहताली✔

Q15 राजस्थान के लोक देवता हरभू जी का जन्म हुआ
A जोधपुर
B जैसलमेर
C नागौर✔
D सीकर

by- निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website