RPSC EXAM OLD PAPERS QUIZ 10

RPSC EXAM OLD PAPERS


Q1 डबोक हवाई अड्डा स्थित है
A जयपुर में
B जोधपुर में
C बीकानेर में
D उदयपुर में✔

Q2 ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण हेतु कहां से प्रक्षेपित किया गया
A पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज से ✔
B वाराणसी
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं

Q3 राजस्थान U.N.F.P.Aका उद्देश्य संबंधित है
A गरीबी रेखा के नीचे वाली ग्रामीण महिलाओं को ऊपर उठाना
B महिला स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से✔
C निशुल्क औषधि से
D नरेगा से

Q4 राजस्थान सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2011 को किस कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया गया
A अन्न सुरक्षा योजना
B नवजीवन योजना
C इंदिरा आवास योजना
D मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना✔

Q5 आंगनवाड़ी कार्यक्रम का संबंध किससे है
A शिक्षा से तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास से ✔
B बच्चों की रखरखाव से
C शिक्षा के अधिकार से
D कोई नहीं

Q6 भामाशाह योजना के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है
A यह वित्तीय समावेश और महिला सशक्तिकरण की योजना है
B इसे पहले 2008 में प्रारंभ किया गया और 2014 में पुनः प्रारंभ किया गया
C इस योजना के लिए राज्य को ई गवर्नेंस का राष्ट्रीय स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त हुआ था
D राज्य को इस योजना की प्रेरणा कर्नाटक में इसी तरह के एक कार्यक्रम की सफलता से प्राप्त हुई थी✔

Q7 ग्रामीण अंचलों के नागरिकों को स्वयं के मामलों का प्रशासन संचालित करने के लिए दिया गया अधिकार किस संस्था के माध्यम से साकार हुआ
A ग्राम पंचायत ✔
B जिला परिषद
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q8 राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन कब और किसके द्वारा किया गया
A 2 अक्टूबर 1959 पंडित जवाहरलाल नेहरू✔
B 2 अक्टूबर 1960 मनमोहन सिंह
C 6 अक्टूबर 1958 राजीव गांधी
D कोई नहीं

Q9 2010 में किस राज्य को श्रेष्ठ राज्य का राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किया गया
A गुजरात
B उत्तर प्रदेश
C मध्य प्रदेश
D राजस्थान✔

Q10 राजस्थान के राज्य विभागों में केवल हिंदी भाषा और देवनागरी की रबर की मुहर का उपयोग कब अनिवार्य किया गया
A 1975 में
B 1976 में ✔
C 1980 में
D 1982 में

Q11 राजस्थान की अमूल्य साहित्यिक धरोहर बातां री फुलवारी कितने खंडों में उपलब्ध है
A 14 ✔
B 12
C 13
D 10

Q12 अलवर जिले के प्रतापगढ़ अजबगढ़ थानागाजी और बल्देवगढ़ में बोली जाने वाली बोली है
A गोडवाणी
B कठेर बोल ✔
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं

Q13 महिलाओं की ओढ़नी पोमचा का रंग कैसा होता है
A लाल
B पीला ✔
C मेहरून
D गुलाबी

Q14 थेवा कला के लिए प्रसिद्ध परिवार कौन सा है
A सोनी परिवार ✔
B सांगानेरी परिवार
C शेखावाटी परिवार
D उपरोक्त सभी

Q15 राजस्थान में कथौड़ी जनजाति मुख्यता केंद्रीत है
A उदयपुर ✔
B अजमेर
C जयपुर
D सवाई माधोपुर

Specially thanks to ( With Regards )

निर्मला कुमारी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website