RPSC OLD PAPER 02

RPSC OLD PAPER 02


Q.1 _निम्नलिखित में से गरासिया जनजाति का नृत्य नहीं है_
A. गोर नृत्य
B. कुद नृत्य
C. जवारा नृत्य
D. युद्ध नृत्य✔


Q.2 _निम्नलिखित में से असंगत पहचानिए_
A. चंदन की लकड़ी पर सोने व चांदी के तारों का कार्य - बस्सी चित्तौड़गढ़✔
B. लकडी के कलात्मक खिलोने - गडरा रोड बाड़मेर
C. लकडी पर चांदी के तारों का कार्य - गडरा रोड बाड़मेर
D. जरी व गोटे का काम - खंडेला सीकर

Q.3 _निम्नलिखित में से सही नहीं है_
A. नागरी जूतियां -जयपुर
B. बिजिया ,मुकेश -गोटे की प्रमुख प्रकार
C. कुंदन कला  -बीकानेर✔
D. गोल्डन प्रिंट -कुचामन

Q.4 _राजस्थान का एकमात्र सांभर साइट अभ्यारण कौन सा है_
A. सांभर झील अभ्यारण
B. केवला देव अभ्यारण✔
C. रणथंबोर अभ्यारण
D. जंमुवाय रामगढ अभ्यारण

Q.5 _राजस्थान का एकमात्र डेडस्टोरेज बांध कौनसा हैं।_
A. मेजा बांध
B. बीसलपुर बांध
C. टोरङी सागर बांध✔
D. कोटा बांध

Q.6 _भारत की सबसे लंबी नदी निर्मित अन्तर्राज्यीय सीमा की लंबाई कितनी है_
A. 248km
B. 210km
C. 255km
D. 241km✔

Q.7 _गंभीर नदी की बहाव से करोली शहर को बचाने की लिए किस  का निर्माण किया गया!_
A. चुली देह परियोजना✔
B. पाचना बांध
C. अजान बांध
D. रामगढ़ झील

Q.8 _मन्सूर क्या है_
A. एक राजा का दूसरे राजा के साथ पत्र व्यवहार_
B. एक शाही आदेश✔
C. मुगल बादशाह द्वारा जारी आदेश
D. राज्य  के अधिकारियों के मध्य पत्र व्यवहार

Q.9 _वर्तनी की दृष्टि से राजस्थान की सभी बोलीलों में सबसे कठिन बोली कौन सी मानी जाती है_
A. मेवाती
B. मालवी
C. ढूँढाणी
D. हाङौती ✔

Q.10 _विश्नोई क्या है_
A. एक पंथ ✔
B. एक संप्रदाय
C. एक भाषा
D. एक देवता

Q.11 _निम्नलिखित में से राजस्थान रत्न पुरस्कार 2012 से सम्मानित व्यक्ति नहीं है_
A. विजय दान देथा
B. लक्ष्मी कुमारी चुंडावत
C. कोमल कोठारी
D. रांगेय  राघव✔

Q.12  _निंलिखित में से बेमेल को पहचानिए_
A. संस्कृत अकादमी - स्वरमंगला
B. सिंधी अकादमी -सिंधुदूत
C. साहित्य अकादमी - जागतीजोत✔
D. निम्न में से कोई नहीं

Q.13 _राजस्थान की ऐसी कौन सी झील है जो धनुष के आकार की बनी हुई है_
A. उदय सागर झील
B. राजसमंद झील✔
C. सावन भादो झील
D. पिछोला झील

Q.14 _जयपुर महाराजा मधो सिंह वह मानसिंह के आश्रित कवि संगीतज्ञ कौन थे_
A. उस्ताद चांद खान
B. पंडित जसराज
C. पुंडरीक विट्ठल✔
D. विद्याधर

Q.15 _एक डिग्री देशांतर की भूमध्य रेखा पर दूरी कितने किमी है_
A. 111.32km✔
B. 111km
C. 115.33km
D. 132km

Q.16 _भारत में कच्छ की खाड़ी के निकट लगभग 24 किलोमीटर लंबी भूमि कई किलोमीटर ऊपर उठी हुई है इसे क्या कहते हैं_
A. समुंद्रीय डेल्टा
B. अल्लाह बांध✔
C. अधोमुखी भूमी
D. कच्छीय वन

Q.17 _स्वच्छ धरा  खेत हरा किस योजना का ध्येय वाक्य है_
A. मृदा सक्षम बोर्ड
B. जयप्रकाश नारायण मृदा योजना
C. भूमि अधिकरण बिल
D. मृदा स्वास्थ्य कार्ड✔

Q.18 _गणना करने की पहली डिवाइस कौन सी है_
A. एबेकस✔
B. केलकुलेटर
C. एनालिटिकल इंजन
D. पास्कलाइन

Q.19 _आधुनिक कंप्यूटर का जन्मदाता किसी का जाता है_
A.एलन टयूरिंग
B. चलर्स बैबेज
C. डॉ जान वान न्यूमैन✔
D. जाननेपियर

Q.20 _भारत सिलिकॉन वैली कहां स्थित है_
A. बेंगलुरु✔
B. हैदराबाद
C. अहमदाबाद
D. कैलिफ़ोर्निया

Q.21 _A व B मिलकर किसी काम को 15 दिनों में B व C उसी काम को 24 दिनों में,A तथा C उसी काम 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं तो बताइए अकेला A कितने समय में करेगा_
A. 32.2/7
B.34.2/7✔
C.324/7
D.33.2/7

Q.22 _40 वस्तुओ का विक्रम मूल्य ,36 वस्तुओ के क्रय मृल्य के बराबर है लाभ-हानि प्रतिशत होगा-_
A. 10%✔
B. 15%
C. 20%
D. 16.3/7%

Q.23 _'योग' शब्द में कौन सा उपसर्ग जोड़ने से उसका अर्थ विरह या अलगाव हो जाएगा_
A. उप
B.अभी
C.प्र
D.वि✔

Q.24 _निम्नलिखित में से सही संधि किस शब्द में हुई है।_
A. सत्+मति=सम्मति
B. सम्+मान=सम्मान
C. वाक्+ईश्वर=वाकीश्वर
D.उत्+हार=उद्धार✔

Q.25 _अभिज्ञ व अविज्ञ का सही शब्द यूग्म हैं_
A. समझदार-शत्रु
B. जानकार-मूर्ख✔
C. जानकार-अनजान
D. जानकार-डपोल

Q.26 _इनमें सें कौन सा शब्द शुद्ध हैं:-_
A. पूज्यनीय
B. गत्यावरोध
C. दुरावस्था
D. माहात्म्य✔

Q.27 _Land reclamation का हिन्दी परिभाषिक हैं।_
A. भूमि अधिग्रहण✔
B. भूमि पुनरूद्धार
C. भू-राजस्व
D. भू-अभिलेख

Q.28 _एक पिता तथा पुत्र की वर्तमान आयु का योगफ़ल 100 वर्ष है । 5 वर्ष पहले उनकी आयु 2:1 के अनुपात में थी । 10 वर्ष पश्चात पिता तथा पुत्र की आयु का अनुपात क्या होगा_
A. 5:3✔
B. 4:3
C. 10:7
D. 3:5

Q.29 _कोई धन किसी सरल ब्याज की दर से 15 वर्षों में तिगुना होता है तो बताइए कितने समय में यह 16 गुना होगा_
A. 115.5 वर्ष
B. 112.5 वर्ष✔
C. 111.5 वर्ष
D. 120.5 वर्ष

Q.30 _विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है_
A. 16 अक्टूबर✔
B. 17 अक्टूबर
C. 15 अक्टूबर
D. 19 अक्टूबर

*प्रश्न. 31-33*
*निर्देश - नीचे दिए गए प्रश्नो में एक कथन तथा उसके बाद दो पूर्वाधारणाऐं संख्याकित 1और 2 दी गई है , कोई मानी हुई अथवा गृहित बात पूर्ण धारणा कहलाती है ! आपको दिए हुए कथन तथा उसके बाद की पूर्व धारणाओ पर विचार करना है कि कौनसी पूर्व धारणा कौनसी कथन मे अंतर्निहित है , इसका निर्णय कीजिए!*
*उत्तर (a) यदि कथन मे पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है*
*उत्तर (b)- यदि पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है*
*उत्तर (c)- यदि पूर्वधारणा 1 व 2 अंतर्निहित नही है!*
*उत्तर (d) - यदि पूर्वधारणा 1 व 2 र्निहित है*

*प्रश्न-31.कथन: यह वांछनीय है कि बच्चे की उम्र जब लगभग 5 वर्ष हो जाए , तो उसे स्कूल मे प्रवेश दिला दिया जाए!*
पूर्वधारणाऐं -
1. उस उम्र में बच्चे का समुचित विकास हो चुका होता है, जिससे वह सीखना प्रारम्भ कर सकता है!
2. 6 साल की उम्र के बाद स्कूल बच्चे को प्रवेश नहीं देते है!
(a) ✔  (b) , (c) , (d)

*प्रश्न-32.कथन: पत्रकारिता जोखिम वाला व्यवसाय है!*
*पूर्वधारणाऐं-*
*1. सभी पत्रकार काम करते समय मारे जाते है !*
*2.सभी पत्रकारों का जीवन असुरक्षित होता है!*
(A), (B)✔. (C) (D)

*प्रश्न-33. कथन: जो कर्मचारी ऑफिस देर से पहुँचेंगे उनके वेतन का 10% हिस्सा काट लिया जाएगा !*
*पूर्वधारणाऐं -*
*1. प्रबंधको का स्वभाव कठोर होता है!*
*2. ऑफिस में कुछ कर्मचारी देर से आते है !*
(a) (b)✔(c) (d)

*उचित विकल्प का चयन कीजिए!*(4-5)
*प्रश्न-34. ईजकल नवयुवक ऊँची एड़ी का जूता पहनते हैं, क्यों?*
(a) इस प्रकार के जूते से उनको ऊँचाई बढती है !
(b) आजकल यह फैशन में आ गया है !✔
(c) इस प्रकार के जूतों से वे सुरक्षित  रहते है !
(d) इस प्रकार के जूते से शरीर को संतुलित करते है!

*प्रश्न-35. वैज्ञानिक शोधार्थी एप्रन पहनते है, क्योंकि*
(a) इससे यह प्रतीत होता है कि शोध विभाग से है!
(b)यह विद्धता का प्रतीक है!
(c) इससे उनके वस्त्र सुरक्षित रहते है!✔
(d) इससे वे चुस्त रहते है!

*सही उत्तर की पहचान करें (36-38)*
*प्रश्न-36. आश्चर्य मे सदा रहता है-*
(a) भीड़ भड़क्का
(b) अचम्भा✔
(c) काठ - कबाड़
(d) कनगढ़

*प्रश्न-37. दोषमोचन मे सदा सम्मिलित है-*
(a) दंड
(b) दोष✔
(c) निवारण
(d) ताड़ना

*प्रश्न-38. मनोभाव मे सदा रहता है-*
(a) निर्देयता
(b) अंर्तदृष्टि
(c) उदासीनता
(d) आवेग✔

*प्रश्न-39.मित्र A, B, C, D, E तथा F एक बंद वृत की तरफ मुंह करके बैठे है जिसमे E, D के बायें है, C, A और B के बीच मे है तथा F, E और A के बीच मे है तो B के बायें कौन है?*
(अ)  A
(ब)  D✔
(स)  C
(द). E

*प्रश्न-40. सुजित कुमार प्रयास कोचिंग से निकलकर जिसका द्वार पश्चिम दिशा की ओर है, सीधे 100 मीटर जाता है, इसके बाद वह बाईं ओर मुड़कर 100 मीटर जाता है ओर फिर वह दाईं ओर मुड़कर 50 मीटर जाता है ! बताएँ कि अब वह प्रयास कोचिंग से किस दिशा में है?*
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर- पूर्व
(d) दक्षिण - पश्चिम✔

*English* [?] [?] [?] [?] [?]
*PREPOSITION(41-45)*
*प्रश्न-41. I bought this shirt ...........रु200.*
(a) With✔
(b) for
(c)of
(d)in

*प्रश्न-42. She is suffering ...... a bad throat infection.*
(a) of
(b) by
(c) from✔
(d) with

*प्रश्न-43. The train leaves exactly .........six in the evening.*
(a) at✔
(b) on
(c) from
(d) in

*प्रश्न-44. The burglar got in .... the window.*
(a)through✔
(b) at
(c) from
(d) by

*प्रश्न-45. The railway line runs .............the river and the road.*
(a) besides
(b) among
(c) through
(d) between✔

*Fill in the blanks with the correct tense of the verb from the given options:(46-48)*
*प्रश्न-46. Vimla............rather tired today.*
(A) is seem
(B) seems✔
(C) do seems
(D) is seeming

*प्रश्न-47. She broke down when she ........the news.*
(A) heard✔
(B) had heard
(C) was heard
(D) was hearing

*प्रश्न-48. I was sure that he ....succeed.*
(A) shall
(B) will
(C) should
(D) would✔

*choose the correct antonym of the words from the options given below:(49-50)*

*प्रश्न-49. Disabled.*
(A) unfit     (B) capable✔
(C) feeble  (D) useless

*प्रश्न-50. Casual .*
(A) Accidental (B) Incidental
(C) Formal✔ (D) Apathetic

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website