RPSC OLD PAPER 06

RPSC OLD PAPER 06


Q1 दक्षिण पूर्वी राजस्थान के दक्कन लावा पठार क्षेत्र में भैस रोड गढ़ से लेकर बिजोलिया तक का पठारी भाग कहलाता है
A जोहड
B  ऊपरमाल✔
C  लाठी श्रंखला
D कूबड पट्टी


Q2 रेगिस्तान में उत्पन्न वायु भंवर कहलाता है
A  सेर
B भाकर
C भभूल्या ✔
D आंधी

Q3 गिलूंड किस नदी के किनारे स्थित है
A  माही
B  बनास ✔
C चंबल
D  लूणी

Q4 वर्ष 1990- 91 तक इंद्रा गांधी नहर परियोजना प्रथम चरण द्वारा सिंचाई क्षमता का सृजन हुआ
A 5.7लाख हैक्टेयर ✔
B 5.5लाख हैक्टेयर
C5.1लाख हैक्टेयर
D 5लाख हैक्टेयर

Q5 कपास की फसल के लिए राज्य के कौन से मिट्टी क्षेत्र अधिक उपयुक्त है
A मध्यम काली मिट्टी क्षेत्र ✔
B भूरी काली मिट्टी क्षेत्र
C लाल मिट्टी क्षेत्र
D भूरी मिट्टी क्षेत्र

Q6 मालणी क्षेत्र किस गाय की उत्पत्ति स्थल है
A थारपारकर ✔
B मालाणी
C  गिर
D राठी

Q7 जावर की खान किस जिले में स्थित है
A उदयपुर ✔
B जयपुर
C  चित्तौड़
D  भीलवाड़ा

Q8 सेंट गोबेन कंपनी का उत्पादन है
A ग्लास ✔
B चमड़ा
C सीसा
D  सीमेंट

Q9 बालिका समृद्धि योजना राजस्थान में किस विभाग द्वारा चलाई जा रही है
A  पंचायती राज विभाग ✔
B समाज कल्याण विभाग
C महिला विकास कल्याण विभाग
D कोई नहीं

Q10 ग्राम स्तर पर लगान वसूली का कार्य करता है
A कलेक्टर
B पटवारी ✔
C ग्राम सेवक
D  सरपंच

Q11 अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ को नाम दिया गया
A  इलाहाबाद
B जलालाबाद
C खिज्राबाद✔
D  नसीराबाद

Q12 संगीत ज्ञान के कारण कुंभा को उपाधि प्राप्त हुई
A नवरत्न की
B  अभिनव भरताचार्य की ✔
C आचार्य की
D प्रसिद्ध गायक की

Q13 राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप जिस तारीख से है वह हैं
A  15 अगस्त 1947
B 30 मार्च 1969
C  26 मई 1950
D  1 नवंबर 1956✔

Q14 जनजातियों के संबंध में "कू"से तात्पर्य है
A जनजातियों में बोलने के तरीके से
B भील जनजातियों का घर ✔
C जनजातियों के आराध्य से
D जनजातियों के त्यौहार से

Q15 अक्षय तृतीया मनाई जाती है
A वैशाख शुल्क पूर्णिमा को
B वैशाख शुक्ला तृतिया को ✔
C सावन तीज को
D  वैशाख चतुर्थी को

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website