RPSC OLD PAPER 07

RPSC OLD PAPER 07


Q1 राजस्थान के दक्षिण में होकर गुजरती है
A  कर्क रेखा ✔
B विषुवत रेखा
C A व
D कोई नहीं


Q2 जयसमंद झील के पश्चिम में पठार स्थित है
A मालवा का पठार
B गोगुंदा पठार
C  हाड़ौती पठार
D भोमट का पठार✔

Q3 हाडोती के पठार में राजस्थान का कौनसा क्षेत्र सम्मिलित किया जाता है
A दक्षिणी पूर्वी ✔
B उत्तरी पश्चिमी
C  दक्षिणी उत्तरी पूर्वी
D पूर्वी पश्चिमी

Q4 राजस्थान में कौन सी जलवायु नहीं पाई जाती है
A ध्रुवीय✔
B शुष्क
C  अर्ध शुष्क
D आद्र

Q5 अजमेर की आनासागर झील में किस नदी का पानी आता है
A बांडी✔
B  चंबल
C माही
D गंगा

Q6 राजस्थान में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन होता है
A लूणकरणसर ✔
B श्रीगंगानगर
C  उदयपुर
D भीलवाड़ा

Q7 दुनिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा केंद्र का निर्माण कहां किया जा रहा है
A जोधपुर ✔
B बाड़मेर
C जैसलमेर
D बीकानेर

Q8 हिंदुस्तान सांभर साल्ट  जिसके द्वारा संचालित है वह है
A राज्य सरकार
B केंद्रीय सरकार ✔
C हिंदुस्तान लिमिटेड
D उपरोक्त सभी

Q9 बसंतगढ़ शिलालेख किस वंश से संबंधित है
A राजपूत वंश
B चावड़ा ✔
C मुगल वंश
D कोई नहीं

Q10 महाराणा राज सिंह का शासन काल था
A  1652 ई. से 1680 ई.✔
B 1625ई. 1652 ई.
C 1650 ई.से 1682ई.
D 1620ई. से 1635ई.

Q11 विजय स्तंभ पर किसकी मूर्ति बनी हुई है
A विष्णु जी की ✔
B शिवजी की
C  गणेश जी की
D  माता जी की

Q12 लव-कुश की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध है
A विमल शाह
B  सीताबाड़ी✔
C  कोणार्क मंदिर
D अयोध्या

Q13 दिलवाड़ा स्थित आदिनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया
A महाराजा मानसिंह
B जगत सिंह
C बप्पा रावल ने
D विमलशाह ✔

Q14 सास बहू का मंदिर स्थित है
A उदयपुर में
B नागदा में ✔
C बांसवाड़ा में
D भरतपुर में

Q15 भीलो की भाषा में ढेपाड़ा का अर्थ है
A  ओढनी
B तंग धोती ✔
C बजाने वाला यंत्र
D विवाह पर खाया जाने वाला भोजन

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website