RPSC OLD PAPER 09

RPSC OLD PAPER 09


Q1 भीम सागर सिंचाई परियोजना किन जिले में स्थित है
A गंगा नहर
B हनुमानगढ़
C झालावाड ✔
D गंगानगर


Q2 खस का उत्पादन मुख्य रुप से किस जिले में किया जाता है
A  झुंझुनू
B उदयपुर
C टोंक ✔
D राजसमंद

Q3 पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार की नस्ल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत ली गई झकराना, सिरोही, मारवाड़ी नस्लें संबंधित हैं
A  बकरियों से ✔
B ऊंट से
C भेड़ से
D गाय से

Q4 करोली जिला किस के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है
A  लाल पत्थर ✔
B काला पत्थर
C  अभ्रक
D टंगस्टन

Q5 राजस्थान के जिलों की जनसंख्या आकार( कुल जनसंख्या) की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है
A जोधपुर अलवर नागौर उदयपुर ✔
B उदयपुर नागौर अलवर जोधपुर
C अलवर जोधपुर नागौर उदयपुर
D नागौर अलवर जोधपुर उदयपुर

Q6 97 संविधान संशोधन संबंधित है
A  सहकारिता से ✔
B शिक्षा से
C A व B भी दोनों
D कोई नहीं

Q7 रूपां धाय का संबंध जोधपुर के किस महाराजा से है
A  जसवंत सिंह ✔
B राव चंद्रसेन
C रायसिंह
D  अजीत सिंह

Q8 अजमेर में राजपूताना एजेंसी की स्थापना कब की गई
A 1832ई में ✔
B 1818 ई में
C 1817ई में
D 1834ई में

Q9 चारों तरफ बहुत बड़ी खाई से गिरा दुर्ग कहलाता का है
A किला
B पारिख ✔
C मेमल
D मंडन

Q10 मुगल शैली में रायसिंह द्वारा निर्मित दुर्ग है
A जूनागढ़ ✔
B कुंभलगढ़
C  तारागढ़
D नाहरगढ़

Q11 नगलापीठ किस संप्रदाय से संबंधित है
A लाल दासी संप्रदाय✔
B  विश्नोई संप्रदाय
C जांभोजी संप्रदाय
D निंबार्क संप्रदाय

Q12 स्त्री पुरुष को दासो रूप में रखने की परंपरा को क्या कहते हैं
A खता जी
B गोला✔
C दाता
D बिखेर

Q13 स्थान जहां गोगा जी का जन्म हुआ वह है
A ददरेवा✔
B करौली
C जैसलमेर
D मेवाड़

Q14 सूबटिया लोकगीत का संबंध किससे है
A कुचामन ख्याल से
B भील स्त्री से ✔
C पावणा से
D  कुरंजा से

Q15 बजेडा किस को कहते हैं
A बाजरे का खेत
B पान का खेत ✔
C मक्का के खेत
D गेंहु के खेत

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website