RPSC OLD PAPER 18

RPSC OLD PAPER 18


Q1 भारत में दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान कौन सी फसल उगाई जाती है
A रबी की फसल
B खरीफ की फसल ✔
C AएवंB दोनों
D उपरोक्त में से कोई नहीं


Q2 कृषि कार्य में गोफन प्रयोग किया जाता है
A उन्नत किस्में की फसल उगाने में
B फसल को नुकसान पहुंचाने वाले पक्षियों को भगाने के लिए ✔
C खुदाई के लिए
D  सिंचाई के लिए

Q3 राजस्थान में सागवान वनों के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है
A जैसलमेर
B जोधपुर
C  चूरू
D  बांसवाड़ा✔

Q4 निम्नलिखित में से एक सही नहीं है वह है
A लाखोटिया उद्यान -पाली
B सोहिनी उद्यान -भीनमाल
C नीमणी पार्क -जयपुर ✔
D गंगा निवास पब्लिक पार्क- बीकानेर

Q5 खंडित प्रतिमा के रूप में किस देवी की पूजा की जाती है
A कर्णी माता
B तनोटिया माता
C  शीतला माता✔
D  नागणेची माता

Q6 योजना अवकाश की अवधि का संबंध है
A  1966 से 1969 ✔
B 1965 से 1966
C 1968 से 1970
D 1974 से 1980

Q7 निम्न में से किस योजना के लिए राज्य को नेशनल गोल्ड अवार्ड फॉर ई गवर्नेस 2015 -16 प्राप्त हुआ है
A भामाशाह योजना ✔
B अक्षत योजना
C निशुल्क दवा योजना
D उपरोक्त सभी

Q8 जयपुर स्थित आईटी पार्क किस नाम से जाना जाता है
A महिंद्रा वर्ल्ड सिटी✔
B  डब्ल्यूटीपी
C Aव Bदोनों
D कोई नहीं

Q9 राजस्थान के किस जिले में युद्ध संग्रहालय की स्थापना अगस्त 2015 में की गई
A  जयपुर
B बाड़मेर ✔
C जोधपुर
D बीकानेर

Q10 राठौड़ शब्द निम्न से बना है जो दक्षिण की एक जाती थी
A राष्ट्रकूट ✔
B राष्ट्र
C राठौड़ा
D उपरोक्त सभी

Q11 केंद्र सरकार द्वारा संचालित उस योजना का नाम बताइए जिसके अंतर्गत मरुस्थल के किसानों को पंपसेट कम से कम किराया या पट्टे पर दिए जाते हैं
A अक्षत योजना
B आर्थिक नियोजन योजना
C पंपसेट निशुल्क वितरण योजना
D जलधारा योजना✔

Q12 राजस्थान की एकीकरण का कार्य अंतिम रुप से कब संपन्न हुआ
A 26 जनवरी 1950
B  1 नवंबर 1956 ✔
C 30 मार्च 1955
D 2 नवंबर 1956

Q13 राजस्थान का जिब्राल्टर है
A तारागढ़ ✔
B नाहरगढ़
C चित्तौड़गढ़
D कुंभलगढ़

Q14 कौन सी राजस्थान चित्रकला की विशेषता नहीं है
A प्रकृति का बहुमुखी चित्रण
B लोक जीवन के चित्रण की अपेक्षा पूर्व अभाव✔
C  विषयवस्तु की विविधता
D  श्रंगार एवं भक्ति का सुंदर समन्वय

Q15 राजस्थान की स्थापत्य कला का जनक कहा जाता है
A राणा कुंभा को ✔
B राव चूड़ा को
C अकबर को
D कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website