RPSC OLD PAPER 22

RPSC OLD PAPER 22


Q1 मार्च 1997 को घोषित राजस्थान का नया जिला कौन सा है
A  अजमेर
B चित्तौड़गढ़
C  छत्तीसगढ़
D करौली✔


Q2 राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य से मिलती है
A उत्तर प्रदेश
B बीकानेर
C बाड़मेर
D मध्य प्रदेश✔

Q3 भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में है
A  अलवर✔
B  उदयपुर
C  जयपुर
D  गंगापुर

Q4 सहकारी तंत्र में शक्कर का कारखाना का संचालित किया गया
A चित्तौड़गढ़
B टोंक
C धौलपुर
D केशोरायपाटन✔

Q5 राजस्थान सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2011 को किस कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया गया
A स्वच्छ भारत अभियान
B मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना ✔
C अन्नपूर्णा योजना
D दुलारी योजना

Q6 राजस्व बोर्ड का मुख्यालय कहां है
A  जयपुर
B भीलवाड़ा
C  अजमेर ✔
D उदयपुर

Q7 राजस्थान में भूरी क्रांति का संबंध है
A  खाद्यान्न प्रसंस्करण से ✔
B नील हरित शैवाल से
C मछलियों से
D  उपरोक्त सभी

Q8 कितने सोपानों में सिरोही का राजस्थान में विलय हुआ
A  2✔
B 3
C 4
D 5

Q9 डूंगरपुर स्थित नौलखा बावडी किसने बनवाई
A रानी पद्मावती ने
B रानी प्रीमलदेवी ने ✔
C राजकुमार भोजराज ने
D उदय सिंह ने

Q10 चित्तौड़गढ़ में विजय स्तंभ का निर्माण किसने करवाया
A महाराणा कुंभा ✔
B अजय राज
C सूरजमल खान
D माधव सिंह

Q11 अजमेर आने वाला प्रथम अंग्रेज था
A  सर टॉमस रो ✔
B लॉर्ड कैनिंग जॉर्ज
C Aव B दोनों
D कोई नहीं

Q12 किस क्रांतिकारी का संबंध राजस्थान से नहीं है
A केसरी सिंह बारहट
B चंद्रशेखर आजाद ✔
C Aव B दोनों
D कोई नहीं

Q13 हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ
A 1515 में
B 1576 में ✔
C 1556 में
D 1575 में

Q14 राजस्थान में मीणा व भील के पश्चात तृतीय सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है
A  गरासिया✔
B  सांसी
C  डामोर
D उपरोक्त सभी

Q15 राजस्थान के किस शहर से प्रसिद्ध नृत्य ढोल का आरंभ हुआ
A जयपुर
B टोंक
C भीलवाड़ा
D जालौर✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website