SEPTEMBER 2017 CURRENT QUIZ 09

SEPTEMBER 2017 CURRENT QUIZ 09


Q1 फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन का आयोजन राजस्थान में किस स्थान पर किया गया था
A  सीतापुरा जेईसीसी जयपुर ✔
B अजमेर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
C Aव B दोनों
D कोई नहीं

Q2तंबाकू उत्पादों के प्रदर्शन पर रोक के आदेश जारी करने में देश का पहला राज्य बना है
A  गुजरात
B मध्य प्रदेश
C  राजस्थान ✔
D उत्तर प्रदेश

Q3 दिल्ली में आयोजित आयोजित किस अवार्ड समारोह में कौशल विकास के क्षेत्र में राजस्थान को गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया है
A  स्किल इंडिया समिट अवार्ड समारोह ✔
B इंडियन फेस्टिवल अवार्ड समारोह
C फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह
D नेशनल अवार्ड समारोह

Q4 प्रधानमंत्री के द्वारा जोधपुर जिले में किस नेशनल हाई वे का लोकार्पण किया गया जिसकी लागत 365 करोड़ रुपए थी
A नेशनल हाईवे 114 जोधपुर पोकरण✔
B  नेशनल हाईवे 112 जोधपुर पोकरण
C  नेशनल हाईवे 15
D नेशनल हाईवे 14

Q5 वर्तमान में समस्त मिलन परिवार में भारत सहित ने पर बांग्लादेश के लगभग कितने परिवार जुड़ गए हैं
A 170 ✔
B 180
C 165
D  190

Q6 5वें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में कैसे मिनावादा को लाइफटाइम अवार्ड से नवाजा जाएगा
A पंडित मनमोहन
B पंडित मोहन भट्ट ✔
C पंडित सुधा शर्मा
D उपरोक्त सभी

Q7 किसने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद भारतीय टीम के अपने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है
A  सचिन तेंदुलकर
B अनिल कुंबले✔
C  विराट कोहली
D महेंद्र धोनी

Q8 वर्ष 2016 17 में सरकार के लिए कौन सी योजना सबसे अधिक बचत कर्ता के रूप में कर उभरी है
A  भामाशाह योजना
B मनरेगा ✔
C Aएवं Bदोनों
D कोई नहीं

Q9 हाल ही में सोनी सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किस राज्य में हुआ है
A राजस्थान
B गुजरात✔
C  केरल
D तमिलनाडु

Q10 हॉकी वर्ल्ड लीग 2017 में पाकिस्तान को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीम का नाम क्या है
A भारत✔
B  श्रीलंका
C पाकिस्तान
D नेपाल

Q11 कौन सा शहर देश का पहला शहर बन गया है जो दूध और अखबारों की तरह इंधन को भी लोगों के घर तक पहुंचाने की सुविधा दे रहा है
A  मुंबई
B दिल्ली
C बेंगलुरु✔
D  कोलकाता

Q12 हाल ही में भारत के किस राज्य में ब्लू व्हेल गेम पर प्रतिबंध लगाया गया है
A गुजरात ✔
B उत्तर प्रदेश
C केरल
D झारखंड

Q13 हाल ही में उजाला योजना किस देश में शुरू की गई है
A  भारत
B अमेरिका
C  मलेशिया✔
D श्रीलंका

Q14 सरकार द्वारा तय की गई सीमा क्या है जिसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है
A  50000 ✔
B 4000
C 1 लाख
D 80000

Q15 भारत में प्रवासियों के लिए सबसे महंगा शहर कौनसा है और जो इस सूची में 57 वे स्थान  पर है
A मुंबई ✔
B दिल्ली
C आगरा
Dभोपाल

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website