SSC EXAM GK PAPER QUESTION 17

SSC EXAM GK PAPER QUESTION 17


Question 1. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने अमृतसर की आधारशिला रखी थी ?
Options:
1) गुरू अमर दास
2) गुरु राम दास✔
3) गुरु अर्जन देव
4) गुरु हर गोविन्द


Question 2. 42 वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा प्रस्तावना में कौनसा शब्द जोड़ा गया ?
Options:
1) लोकतांत्रिक
2) समता
3) धर्मनिरपेक्ष✔
4) समाजवादी

Question 3. किस स्मारक को 'भारत का राष्ट्रीय स्मारक' कहते हैं ?
Options:
1) इंडिया गेट✔
2) गेटवे ऑफ इंडिया
3) राजघाट
4) लाल किला

Question 4. दक्षिण भारत का मेनचेस्टर किसे कहते हैं ?
Options:
1) कोयंबटूर✔
2) सलेम
3) तंजावुर
4) मदुरै

Question 5. गैल्वनोमीटर को किसके साथ जोड़कर उसे वोल्टमीटर बनाया जा सकता है ?
Options:
1) समांतर उच्च प्रतिरोध
2) समांतर निम्न प्रतिरोध
3) श्रंखला में उच्च प्रतिरोध✔
4) श्रंखला में निम्न प्रतिरोध

Question 6. कम्प्यूटर प्रोसेसिंग में, ___ पूल से प्रक्रमों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता है ?
Options:
1) जॉब शेड्यूलर✔
2) रिसोर्स शेड्यूलर
3) सी.पी.यू. शेड्यूलर
4) प्रोसेस शेड्यूलर

Question 7. केरल में समुद्री तट की रेत में भरपूर मात्रा में क्या पाया जाता है ?
Options:
1) कैल्शियम
2) रेडियम
3) थोरियम✔
4) मैंगनीज

Question 8. ऑटोमोबाइल की निम्नलिखित में से किस परिचालन स्थिति में एक्सहॉस्ट गैस में कार्बन मोनो ऑक्साइड का अंश अधिकतम होता है ?
Options:
1) त्वरण
2) सामान्य चाल
3) निष्क्रिय चालन✔
4) वित्वरण

Question 9. हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है ?
Options:
1) परतदार पर्वत✔
2) ब्लॉक पर्वत
3) प्राचीन पर्वत
4) अपशिष्ट पर्वत

Question 10. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर____ है
Options:
1) यमुना नहर
2) इंदिरा गांधी नहर✔
3) सिरहंद नहर
4) अपर बाड़ी दोआब नहर

Question 11. सूर्यास्त के बाद भी पृथ्वी की सतह के निकट वायु किस कारण उष्मा प्राप्त करती रहती है ?
Options:
1) सूर्यातपन
2) स्थलीय विकिरण✔
3) चालन
4) संवहन

Question 12. रियो ओलम्पिक्स में भारतीय दल के ध्वजवाहक कौन थे?
Options:
1) नरसिंह यादव
2) अभिनव बिंद्रा✔
3) दीपा कर्माकर
4) सानिया मिर्जा

Question 13. उन भूआकृतियों को क्या कहते हैं, जो पृथ्वी में विभ्रंश के कारण बनती है तथा जिनके कारण एक सतह दूसरी सतह से नीचे चली जाती है ?
Options:
1) विभ्रंश घाटी✔
2) U आकार की घाटी
3) V आकार की घाटी
4) निलंबी घाटी

Question 14. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौनसी है ?
Options:
1) महाधमनी✔
2) केशिका
3) वेना केवा
4) फुफ्फुसीय शिरा

Question 15. यूडियो मीटर किसका मापन करता है ?
Options:
1) वायुमंडलीय दाब
2) समय
3) गैस का आयतन✔
4) वाष्प दाब

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website